SSC CGL Exam ME Puche Gaye Question in Hindi

SSC CGL General Knowledge – नमस्कार दोस्तों, हम आज आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से “SSC CGL Exam Me Puche Gaye Question” के बारे में बताएगे  !! जिससे अक्सर SSC CGL Exam के सभी  परीक्षाओं में प्रश्न को Repeat कर-के पूछा जाता है| हम आप सभी विद्यार्थियों को बता दे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए Syllabus को जानना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है| हमने निचे SSC CGL Exam Syllabus 2022 को Provide करा दिया है| जिसे आप सभी Students एक बार देख ले…. ताकि आप सभी विद्यार्थियों का Confusion दूर हो जाए | इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आप सभी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को लेकर आए है, जो आपके परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है :-

SSC CGL Exam Me Puche Gaye Question

आप सभी Students नीचे दिए गए लेख में SSC CGL General Knowledge Question को ध्यानपूर्वक पढ़ें! क्योंकि नीचे दिए गए प्रश्न-उतर पिछले वर्ष के SSC CGL Exam Me Puche Gaye Question बहुत ही महत्वपूर्ण है| SSC CGL एग्जाम की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है| आपके आपके एग्जाम की तयारी करने में Help करेगा |

[better-ads type=”banner” banner=”8436″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

SSC CGL Exam Puche Gaye Question

  • * सबसे हल्की धातु है – लिथियम
  • * सबसे भारी धातु है – ओसमियम
  • * सबसे कठोर धातु है – प्लेटिनम
  • * सबसे कठोर पदार्थ है – हीरा
  • * सबसे उत्तम कोयला है – एन्थ्रासाइट
  • जरुर पढ़े : PCS Level GK Question in Hindi
  • जरुर पढ़े : 250 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित- GK Notes PDF
  • * जल का शुद्ध रूप है – वर्षा का जल
  • * मार्श गैस कहलाता है – मीथेन
  • * नोबेल गैस कहलाता है – हीलियम
  • * विधुत धारा मापी जाती है – आमीटर से
  • * पारा का प्रमुख अयस्क है – सिनेबार
  • जरुर पढ़े : UPSC Prelims GK Environment Notes
  • जरुर पढ़े : Important 200 GK Question Answer in Hindi

SSC CGL General Knowledge Question

  1. टेलीविजन का अविष्कार किया -जे. एल. बेयर्ड (John Logie Baird)
  2. रडार का अविष्कार किया -टेलर एवं यंग
  3. गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया -न्युटन ने
  4. सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है -एसिटिक अम्ल
  5. निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है -साइट्रिक अम्ल
  6. दूध खट्टा होता है -उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
  7. 7 मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है -सिल्वर नाइट्रेट
  8. पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है -पश्चिम से पूर्व की ओर
  9. प्याज व लहसुन में गंध होता है -उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
  10. x-किरणों की खोज की -रोन्ट्जन ने
  11. स्कूटर के अविष्कारक -ब्राड शा
  12. रिवाल्वर के अविष्कारक -कोल्ट
  13. समुद्र की गहराई नापते हैं -फैदोमीटर से
  14. डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया -वाटशन व क्रिक ने
  15. प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व -यूरिया
  16. टेलिफोन के अविष्कारक -ग्राहम बेल
  17. भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह -आर्य भट्ट
  18. पेन्सिलीन की खोज की -एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
  19. चेचक के टीके की खोज की -जेनर ने
  20. जीव विज्ञान के जन्मदाता -अरस्तु
  21. डाइनामाइट के अविष्कारक -अल्फ्रेड नोबल
  22. चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी -नील आर्म स्ट्रांग
  23. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी -यूरी गगारिन
  24. सबसे बडी हड्डी -फीमर जांघ की
  25. सबसे छोटी -स्टेपिज कान की
  26. संसार का सबसे बडा पुष्प -रेफ्लेसीया
  27. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है -B12
  28. एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है – B12
  29. रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है -विटामिनA
  30. विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है -बेरी बेरी
  31. टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है -आंत
  32. रेबिज के टीके की खोज किसने की -लुई पाश्चर ने
  33. हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की -राबर्ट कोच(1982)
  34. रक्त में पाया जाता है -लौह तत्व
  35. एक्स किरणे हैं -विधुत चुम्बकीय किरणें
  36. पानी में हवा का बुलबला होता है -अवतल लेंस
  37. विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा -न्यूनतम
  38. सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण -प्रकाश का अपवर्तन
  39. इन्द्रधनुष बनने का कारण -अपवर्तन
  40. ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है -बढ़ जाती है
  41. यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा -काला
  42. यूरिया को शरीर से अलग करते हैं -गुर्दे
  43. मानव त्वचा का रंग बनता है –मेनालिन के कारण :+1::+1:
  44. कच्चे फलों को पकाने में काम आता है -इथिलीन
  45.  किसने नारा दिया “स्वराज मेरा जन्म सही है और मुझे ये होगा” – बाल गंगाधर तिलक
  46.  ‘इटाई इटाई’ रोग का कारण होता है? – कैडमियम विषाक्तता
  47. सहायक कली पौधे के किस हिस्से से होती है? – पत्ता
  48. जाइलेम का इस्तेमाल किसको ले जाने के लिए किया जाता है? – पानी
  49. पुस्तक ‘नागरिक और समाज’ किसने लिखी थी? – मोहम्मद हामिद अंसारी
  50. ‘एंट स्टिंग’ में मौजूद एसिड है?– फॉर्मिक एसिड
[better-ads type=”banner” banner=”7586″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

Note : अगर आप सभी Students को “SSC CGL Exam Me Puche Gaye Question”  अच्छी लगी तो, इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करिएगा ,अगर आप सभी को SSC CGL एग्जाम से   सम्बंधित नोट्स चाहिए तो हमें कमेंट करके संपर्क करे !!

Must Read :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *