रसायन विज्ञान एक ऐसा विषय है, जिससे अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे ही जाते है, व चाहें एंट्रेंस एग्जाम हो या One Day Exam हो, आज-कल सभी पेपर में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है | इसो को ध्यान में रख-कर आज हम आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए “1000+ रसायन विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न : 1000 Chemistry GK Question Answer in Hindi” में लेकर आए है | जो आपके विभिन्न परीक्षा की तैयारी करने के बहुत ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण 1000 Chemistry GK Question Answer है | जिसे आप सभी विद्यार्थी निचे दिए गए लेख के माध्यम से विस्तार से पढ़ सकते है |
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]1000+ रसायन विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न :
रसायन विज्ञान से प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न को लेकर आए है जो अक्सर बार-बार सभी परीक्षा में पूछे जाते है| इसलिए आप सभी विद्यार्थी 1000 Chemistry GK Question Answer को एक बार अच्छे तरह से जरुर पढ़ लीजिए, क्योंकी यह सभी प्रश्न उत्तर आपके आने वाले आगामी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही Important Chemistry GK Notes है| निचे दिए गए लेख के माध्यम से पढ़े रसायन विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न|
- इसे पढ़े : NCERT Chemistry Book PDF in Hindi for 11th & 12th Class
- इसे पढ़े : Rukmini Physics Book PDF : 1350+ Question
1000 Chemistry GK Question Answer in Hindi :
- इलेक्ट्रॉन की खोज की थी – थॉमसन
- प्रोटॉन की खोज किसने की – गोल्डस्टीन
- एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुड़ा है – बोस
- न्यूट्रॉन की खोज की थी – चैडविक ने
- किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है, उसके – न्यूक्लियसके गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉन की संख्या पर
- किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा – सदा धनात्मक होती है।
- परमाणु भार का अन्तरर्राष्ट्रीय मानक है – C-12
- न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या – सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है।
- स्थायी नाभिक (हल्का A<10 के साथ) में – न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्या होती है।
- अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया – हाइजेनबर्ग
- नाभिक की खेज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की – α-कण
- किसी तत्व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं – परमाणु संख्या पर
- मेसॉन के खोजकर्ता हैं – युकावा
- रासायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का सम्बन्ध है – चक्रण से
- किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन तय करता है – इलेक्ट्रॉनों की संख्या
- परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है – 2, 8, 8, 2
- कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्व के लिए है – 2, 8, 8, 2
- स्पर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की – α
- जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्या पाया जाता है – विपरीत चक्र
- किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है – 8
- कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं – 6
- परमाण्विक संख्या Z एवं द्रव्यमान संख्या A के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है – Z
- तत्व 92U235 में प्रोटॉनों की संख्या है – 92
- सोडियम की परमाणु संख्या 11 तथा परमाणु द्रव्यमान 23 है। इसमें इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन एवं प्रोट्रॉन की संख्या क्रमश: होंगी – 11, 12, 11
- 92U238 में प्रोट्रॉनों की संख्या है – 146
- किसी तत्व के परमाणु भार से सम्बन्धित सर्वाधिक उपयुक्त कथन है – द्रव्यमान संख्या के विपरीत एक तत्व का परमाणु भार भिन्न हो सकता है।
- परमाणु की प्रभावी त्रिज्या होती है – 10-10 m
- किसी तत्व की परमाणु संख्या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोट्रॉनों की संख्या होगी – 18
- किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोट्रॉन, 2 न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों, तो उसे तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी – 4
- ऋणावेशित परमाणु (ऋणायान) में प्रोट्रॉन की संख्या क्या है – परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से कम
- नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्फा (α) कणों की बौछार की, तो – अधिकांश एल्फा कण धातु की पन्नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए।
- तत्वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता है – इलेक्ट्रॉनिक विन्यासीकरण के द्वारा
- किसके निर्धारण में किसी तत्व की परमाणु संख्या सहायता नहीं करती है – नाभिक में विद्यमान न्यूट्रॉनों की संख्या
- रेडियो सक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की – हेनरी बेक्वेरल
- रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करते है – अल्फा कण, बीटा कण, गामा कण
- अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की – रदरफोर्ड
- किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज की – रदरफोर्ड
- अल्फा (α) किरणें है – He++ आयन
- बीटा (ß) किरणें है – ऋण आवेशित कणों से
- किसमें ऋणात्मक आवेश होता है – गामा किरण
- गामा किरणें क्या होती है – रेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्सर्जित उच्च ऊर्जा युक्त किरणें
- नाभिकीय विखण्डन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – बोरॉन
- इसे पढ़े : SI मात्रक क्या है (SI Unit List in Hindi)
- इसे पढ़े : What is Sound Waves in Hindi : ध्वनि तरंगें क्या है ?
chemistry objective question in hindi
- एक ही प्रकार का परमाणु किसमें मिलता है – प्राकृत तत्व
- वायु क्या है – मिश्रण
- अमोनिया है – रासायनिक यौगिक
- हीरा (Diamond) है – तत्व
- जल एक यौगिक है, क्योंकि – इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्न तत्व होते हैं।
- दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है – मिश्रण
- ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते है – उपधातु
- विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) है – यौगिक
- बारूद होता है – मिश्रण
- वह वैज्ञानिक जिसमें ‘परमाणु सिद्धान्त’ की खोज की – जॉन डाल्टन
- परमाणु के नाभिक में कौन से कण होते हैं – प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
- एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है – (-1.6 x 10-19 C)
- परमाणु विद्युतत: होते हैं – उदासीन रूप से
- 1Na22 से 1 ß (बीटा) उत्सर्जन के बाद बनने वाला पदार्थ है – Mg
- यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दोगुना कर दिया जाय तो रेडियोधर्मी क्षारण की दर – अपरिवर्तित रहती है
- एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीने है। इस पदार्थ के तीन चौथाई
- भाग का क्षय होने में समय लगेगा – 8 महीने
- पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग से
- रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्म की आयु
- परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था – ऑटो हान
- परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है – विखण्डन
- किस प्रकार की अभ्रिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है – विखण्डन अभिक्रिया
- सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है – नाभिकीय संलयन से
- कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है – भारी जल
- विखण्डन की प्रक्रिया उत्तरदायी होती है – परमाणु बम में ऊर्जा मुक्त करने के लिए
- कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है – गामा किरणें
- हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है – अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
- एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्ध आयु 10 दिन है। इसका अभिप्राय यह है कि – पदार्थ का 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा।
- एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत में बड़े भण्डार पाए जाते हैं – थोरियम
- कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में ईंधन है – समृद्ध यूरेनियम
- कार्बन डेटिंग किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होता है – जीवाश्म
- किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अन्तर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है – न्यूट्रॉन
- किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें – प्रोट्रॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।
- हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक को कहते हैं – ट्राइटियम
- हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी हैं – 3
- सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं – पोलोनियम
- पोलोनियम के समस्थानिकों की संख्या है – 27
- आइसोटोन (Isotones) होते हैं – समान संख्या में न्यूट्रॉन
- वे आयान जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है, कहलाते हैं – समइलेक्ट्रॉनिक
- किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं – बीटा किरण
- कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा यथा -कैंसर जैसे रोगों में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है – गामा किरणें
- रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोगी किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है – कोबाल्ट-60
- अम्ल वह पदार्थ है जो – प्रोट्रॉन देता है।
- अम्ल एवं भस्म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है – लिटमस पत्र
- जल में घुलनशील भस्म (Base) को क्या कहते हैं – क्षार
- पी.एच.(pH) मान का निर्धारण किसने किया – सॉरेन्सन
- सभी अम्ल जल में घुलकर क्या प्रदान करते है – H+ आयन
- भस्मों का स्वाद कैसा होता है – खारा
- किसी एक सामान्य व्यकित के रक्त का pH स्तर क्या होता है – 7.35-7.45
- दूध का pH मान होता है – 6.6
- जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्रॉक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं, कहलाते हैं – सामान्य लवण
- जल में सामान्य लवण (Common Salt) के घोल में क्या होते हैं – सोडियम के धनात्मक आयन एवं क्लोरीन के ऋणात्मक आयन
- लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है – हाइग्रोस्कोपिक लवण
- pH मूल्यांक दर्शाता है – किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक
- अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है – क्षारीय
- H2O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनों में विभेद किया जा सकता है – लाल लिटमस द्वारा
- H2CO3 कैसा लवण है – अम्लीय
- किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है – Na2CO3
- कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है, क्योंकि लवण में होता है – हाइड्रोलाइसिस
- स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब – बढ़ जाता है
- ”समान ताप और दाब पर गैसों के समान आयतनों में अणुओं की संख्या समान होती है।” यह किस नियम के अनुसार है – एवोगाद्रो की परिकल्पना
- गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया – ग्राहम
- वायु से हल्की गैस है – अमोनिया
- किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है – दोगुना
- ताप एवं दबाव की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है – अणु की
- गैसीय समीकरण pV= nRT में R सूचित करता है – एक मोल गैस को
- भिन्न-भिन्न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए
- आरेखित चक्र रेखा क्या कहलाती है – आइसोथर्मल्स
- आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है – मोल की संख्या पर
- सभी गैसें शून्य आयतन प्राप्त करती हैं जब तापक्रम है – -2730 C
- परम ताप का मान होता है – -2730C
- परम शून्य ताप (Absolute Zero tempeuature) है – सैद्धान्तिक रूप से न्युनतम सम्भव तापमान
- वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करते है, कहलाते हैं – ईंधन
- कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहते है – प्रोड्यूशर गैस
- सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली P.G गैस सिलिण्डर में क्या भरकर गैस को गंध्युक्त बनाया जाता है – मरकैप्टन
- गोबर गैस में मुख्यत: होता है – मीथेन
- एल.पी.जी. (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्य रूप से होती है – ब्यूटेन
- P.G. का पूरा नाम क्या है – लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
- N.G. को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्यों कहा जाता है – इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड बहुत ही कम है।
- कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है – हाइड्रोजन
- रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं – प्रणोदक
- कोयले की विभिन्न किस्मो में से कार्बन को प्रतिशन मात्रा सबसे अधिक होती है – एन्थ्रासाइट
- भूरा कोयला (Brown Coal) के नाम से जाना जाता है – लिग्नाइट
- पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है – झाग वाला
- अग्निशमन में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है – CO2
- प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोतम ईंधन कौन-सा है – हाइड्रोजन
- प्रोड्सूशर गैस किसका मिश्रण है – CO+N2
- किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है – द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
- उत्प्रेरक (Catalyst) की खोज किसने की – बर्जीलियम
- उत्प्रेरक विष (Catalytic Poision) होता है – क्रिया निरोधक
- जैविक उत्प्रेरक (Bio-Catalyst) है – एन्जाइम
- तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक हैं – Ni
- सीस कक्ष प्रक्रम में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है – नाइट्रोजन के ऑक्साइड
- कौन-सा एन्जाइम ग्लूकोस को ऐल्कोहॉल में परिवर्तित करता है – जाइमेस
- सल्फ्यूरिक अम्ल बनाने की सम्पर्क विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है – प्लेटिनम चूर्ण
- क्लोरीन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है – क्यूप्रिक क्लोराइड
- अमोनिया उत्पादन की हैबर विधि में उत्प्रेरक वर्द्धक के रूप में कार्य करता है – मोलिब्डेनम
- रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका है, बदलना – सक्रियण ऊर्जा
- तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था – डोबेरेनर
- ”तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित किया – मेंडेलीफ ने
- अक्रिय तत्व (Inert Element) किस समूह के सदस्य हैं – शून्य समूह
- तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है – बेसिक और एसीडिक
- किस समूह के तत्वों को ‘सिक्का धातु’ कहा जाता है – I B
- शून्य समूह में रखे गये तत्व किस नाम से जाने जाते हैं – निष्क्रिय तत्व
- सबसे भारी धातु है – ओस्मियम
- सबसे हल्की धातु है – लीथियम
- सबसे हल्का तत्व है – हाइड्रोजन
- पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है – ऑक्सीजन
- मानव निर्मित तत्व कौन-सा है – कैलीफोर्नियम
- आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में किसका उपयोग करते हैं – सोडियम
- कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है – NaOH
- बेकिंग सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र है – NaHCO3
- साधारण नमक है – सोडियम क्लोराइड
- सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है – सोडियम क्लोराइड
- खाने का नमक किससे बनता है – मजबूत अम्ल तथा मजबूत क्षार से
- बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है – सोडियम बाइकार्बोनेट
- फोटोग्राफी में स्थायीकर के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है – सोडियम थायोसल्फेट
- ‘मिल्क ऑफ मैग्नीशिया’ एक निलम्बन है – मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड का
- पर्णहरित का धातु संघटक है – मैग्नीशियम
- प्रति अम्ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता है – मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
- अति मुलायम खनिज ‘टाल्क’ मुख्यत: है – मैग्नीशियम सिलिकेट
- यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है क्योंकि – ऐलुमिनियम उत्पाद की धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली हैं।
- भारत में ऐलुमिनियम उपक्रम की स्थापना हेतु आवश्यक न्यूनतम मापदण्ड बॉक्साइड और किसकी उपलब्धता होती है – विद्युत
- अस्थियों और दाँतों मे मौजूद रासायनिक द्रव्य है – कैल्सियम फॉस्फेट
- प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का रासायनिक सूत्र है – 2Ca SO H2O
- डोलोमाइट (Dolomite) का रासायनिक सूत्रहै – CaCO3.MgCO3
- प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है – कैलिसयम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
- इसे भी पढ़े : Chemistry Book PDF : 1100+ Question in Hindi
- इसे भी पढ़े : Railway Exam Chemistry GK Notes in Hindi
12th Chemistry Objective Notes in Hindi
- अग्निशमन वस्त्र किससे बनाये जाते हैं – एस्बेस्टॉस
- ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है – कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड
- एम्बेस्टॉस किससे बनती है – कैल्सियम और मैग्नीशियम
- ब्लीचिंग पाउडर किसे गुजारकर तैयार किया जाता है – बुझे चूने पर से क्लोरीन
- हीमोग्लोबीन में उपस्थित होता है – लोहा
- पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है – लोहा
- जंगरहित लोहा बनाने में प्रयुक्त महत्वपूर्ण धातु हैं – क्रोमियम
- जंग (Rust) का रासायनिक संघटन है – Fe2O xH2O
- जंग लगने पर लोहे का भार – बढ़ता है
- लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है – निकेल
- कौन-सा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनाता है जो उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है और जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है – क्रोमियम
- काँच है – एक प्रत्यास्थ ठोस
- स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है – क्रोमियम की मात्रा
- कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्यास्थ है – इस्पात
- गैल्वेनीकृत लोहे पर लेप रहता है – जिंक का
- अयस्क को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है – अनीलन
- किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रूक जाता है – फेरिक क्लोराइड
- सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का उपयोग किया – ताँबा
- पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सान्द्रण mg/L में है – 2.0
- वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है। वह धातु है – ताँबा
- विद्युत का सबसे अच्छा चालक है – कॉपर
- सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है – ताँबा
- नीला थोथा है – कॉपर सल्फेट
- वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है – कॉपर सल्फेट
- इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम क्या है – यशद लेपन
- चूहों को मारने की दवा है – जिंक फॉस्फाइड
- रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ है – जिंक फॉस्फेट
- सर्वोतम विद्युत चालक है – चाँदी
- चाँदी के बर्तन कुछ अवधि के बाद काले क्यों पड़ जाते हैं – चाँदी पर सल्फाइड का लेप बन जाने के कारण
- फोटोग्राफी (Photography) में उपयोगी तत्व है – सिल्वर ब्रोमाइड
- कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है – सिल्वर आयोडाइड
- कौन-सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है – सोना
- सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाये जाने योग्य धातु है – सोना
- कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है – सोना
- हॉलमार्क का चिन्ह किन उत्पादों पर लगाया जाता है – स्वर्णाभूषण
- शुद्ध सोना (Pure Gold) होता है – 24 कैरेट
- 18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्धसोने का प्रतिशत कितना होता है – 75%
- मिनिमाता रोग किस कारण होता है – पारा
- क्विक सिल्वर (Quick Silver) के नाम से जाना जाता है – मरकरी
- कौन सामान्य ताप पर द्रव है – पारा
- किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है – मरकरी
- सामान्य ट्यूबलाइट (प्रतिदीप्ति बल्ब) में कौन-सी गैस भरी रहती है – ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
- सिन्दूर (Vermillion) का रासायनिक सूत्र है – HgS
- सिन्दूर (Vermillion) का रासायनिक नाम है – मरक्यूरिक सल्फाइड
- बड़े शहरों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है – सीसा
- संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है – सीसा
- रेड लेड (Red Lead) है – Pb3O4
- कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है – इटाई-इटाई
- वायुयान निर्माण में कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है – पैलेडियम
- कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है – टंगस्टन
- विद्युत बल्ब का तन्तु किसका बना होता है – टंगस्टन
- राजस्थान स्थित ‘डेगाना’ किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है – टंगस्टन
- कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है – जर्मेनियम
- नाभिकीय रिएक्टर में ईंधन का काम करता है – यूरेनियम
- ‘येलो केक’ नाम जिस वस्तु की सीमा पार तस्करी की जाती है, वह है – यूरेनियम ऑक्साइड
- मोनाजाइट बालू में कौन-सा खनिज पाया जाता है – थोरियम
- वह वैज्ञानिक जिसने रेडियम की खोज की – मैडम क्यूरी
- कौन-सी धातु ट्रान्जिस्टरों का महत्वपूर्ण अंग है – जर्मेनियम
- लोहे की कीलें नीले कॉपर सल्फेट विलयन में डुबोई जाती है। कुछ समय के बाद
- लोहे की कीलें – नहीं घुलती लेकिन नीला रंग विरंजित होता है।
- उर्वरकों के निर्माण में कौन सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है – पोटेशियम
- प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होती है – पोटैशियम
- शुष्क सेल (Dry cell) में विध्रुवक का कार्य करता है – मैंगनीज डायऑक्साइड
- किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते है – Sr व Ba
- एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारतवर्ष में बड़े भंडार पाए जाते हैं – थोरियम
- मोती की रासायनिक संरचना है – कैलिसयम कार्बोनेट
- सीमेन्ट का मुख्य संघटक है – चूना पत्थर
- किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइट अयस्क है – एल्युमीनियम
- कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है – समृद्ध यूरेनियम
- फिटकरी (Alum) गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है – स्कन्दन
- मोती (Pearl) मुख्य रूप से बना होता है – कैल्सियम कार्बोनेट
- माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं – ऐल्युमिनियम ऑक्साइड
- शुष्क सेल (बैटरी) में किनका विद्युत अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है – अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
- समृद्ध यूरेनियम होता है – प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है।
- सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है – बेकिंग सोडा
- मशाला (Mortar) एक मिश्रण होता है, जल, बालू और – जिप्सम का
- फोटोग्राफी में कौन-सा रासायनिक यौगिक प्रयोग किया जाता है – सिल्वर ब्रोमाइड
- इलेक्ट्रिक हीटर की कुण्डली बनाने में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है – नाइक्रोम
- स्टेनलेस स्टील में कौन से तत्व सम्मिलित हैं – लोक, क्रोमियम और कार्बन
- जिंक सल्फेट का आमतौर पर प्रयोग किया जाता है – कवकनाशी के रूप में
- बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक ऐलॉय है – कॉपर, जिंक और निकेल का
- कठोर स्टील में होता है – 5 से 1.5% कार्बन
- माणिक्य और नीलम किसके ऑक्साइड है – ऐल्युमिनियम के
- ऐल्युमिनियम का प्रमुख अयस्क कौन-सा है – बॉक्साइट
- ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-से रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है – आयरन ऑक्साइड
- धातु की प्रकृति होती है – विद्युत धनात्मक
- सीसी-पेन्सिल में सीसी की प्रतिशतता कितनी होती है – 0%
- पोर्टलैंड सीमेंट में कौन-सा एक चूना (CaO), सिलिका (SiO2), एलुमिना (Al2O3) और फेरिक ऑक्साइड (Fe2O3) की मात्रा का सही अनुक्रम है – CaO > SiO2 > Al2O3 > Fe2O3
- पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने में मदद मिलती है – सीमेंट के शीघ्र जमने में
- सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है – चूना-पत्थर और मृत्तिका
- कौनसा प्राय: मूर्तियों और पदकों के निर्माण में प्रयुक्त होता है, जबकि पीतल बर्तनों, वैज्ञानिक उपकरणों, कार्टिजों को बनाने में प्रयुक्त होता है। पीतल और काँसा दोनों ताम्रयुक्त मिश्र धातु हैं तथापि उनकी रासायनिक संरचना में अंतर इस रूप में है कि – पीतल में जस्ता और काँसें में टिन का अतिरिक्त अंश होता है।
- प्लास्टर ऑफ पेरिस रासायनिक रूप से है – कैल्सियम सल्फेट
- जस्ते से एक बर्तन पर विद्युत लेपन की विधि में – बर्तन को ऋण ध्रुव तथा शुद्ध जस्ते को धन ध्रुव बनाया जाता है।
- सोने को घोला जा सकता है – नाइट्रिक एसिड तथा हाइड्रोक्लोरिक एसिड के मिश्रण में
- मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु है – लोहा
- पदार्थ जो अणुशक्ति से सम्बन्धित नहीं है – क्रोमियम
- मिश्र धातु नहीं है – ताँबा
- फ्यूज तार किससे बनती है – टिन और सीसा की मिश्र धातु से
- किस धातु से बनाया गया मिश्र धातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जे बनाने के काम में लिया जाता है – ऐल्युमिनियम
- स्वचालित वाहन निर्वातक का सर्वाधिक अविषाणु धातु प्रदूषक है – लेड
- पीलत में कौन-कौन सी धातुएँ होती हैं – ताँबा एवं जस्ता
- इलेक्ट्रॉनिकी में सोल्डरन प्रक्रिया में सोल्डर के रूप में प्राय: कौन-से पदार्थ प्रयोग में लाये जाते हैं – सीसा और टिन
- धातुएँ सुचालक होती है, क्योंकि – उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं।
- मुख शोधनों (Mouth wash) तथा टूथपेस्टों में कौन-सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है – सुहागा
- चुम्बक बनाने के लिए कौन-सी मिश्र धातु को प्रयोग किया जाता है – एल्निको
- इसे भी पढ़े : Biology जीव विज्ञान Important Question
- इसे भी पढ़े : Biology Book 1450+ से अधिक प्रश्न उत्तर
रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण GK प्रश्न :
- काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है – कोबाल्ट ऑक्साइड
- यशद लेपन क्या होता है – लोहे पर जस्ता चढ़ाना।
- यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्तत: क्या बनता है – सीसा
- बंगाल बेसिन में भौमजल अधिकतर प्रदूषित होता है – आर्सेनिक से
- जल में आर्सेनिक की अनुमत ऊपरी सीमा है – 05 mg/lit
- काँच होता है – अतिशीतित द्रव
- लैंस किससे बनता है – फ्लिन्ट काँच
- पाइरेक्स काँच को अधिक सामर्थ्य बनाने के लिए निम्न में से क्या उत्तरदायी है – बोरेक्स
- काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है – रेशा काँच
- फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला रंग (गहरा रंग) होने का गुणधर्म होता है – रजत ब्रोमाइड
- शुद्ध जल होता है – उदासीन
- शुद्ध जल का pH मान होता है – 7
- 10 मोल जल का द्रव्यमान है – 180 g
- पानी का घनत्व अधिकतम होता है – 40C पर
- हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है – हाइड्रोजन आबंधन
- जल का रासायनिक सूत्र है – H2O
- पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक – क्रमश: बढ़ और घट जाएँगे
- पोटैशियम परमैंगनेट जल को – कीटाणु रहित बना देता है।
- समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है – आसवन द्वारा
- जल की स्थायी कठोरता का कारण है – कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
- एक नाभिकी रिएएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है – न्यूट्रॉन की गति को कम करना।
- भारी जल (Heavy water) में अभिप्राय है – विवाहित जल (deuterated water)
- भारी पानी वह होता है – जिसमें हाइड्रोजन का स्थान उसका समस्थानिक ले लेता है।
- भारी जल एक प्रकार का – मन्दक है।
- कार्बन (Carbon) है एक – अधातु
- सभी जैव यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्व है – कार्बन
- हीरा और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैं – कार्बन
- पेन्सिल का लेड है – ग्रेफाइट
- नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है – ग्रेफाइट
- रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्मों की आयु का
- कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है – एनीमल चारकोल
- भूरा कोयला कहा जाता है – लिग्नाइट
- मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता है – बिटुमिनस
- सामान्य किस्म का कोयला है – बिटुमिनस
- उच्च कोटि का कोयला है – एन्थ्रासाइट
- वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यत: है – कार्बन मोनोऑक्साइड
- कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करती है – कार्बन मोनोऑक्साइड
- कौन-सी गैस प्रकाश संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है – कार्बन डाइऑक्साइड
- प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है – कार्बन डाइऑक्साइड
- रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि तब इससे – कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है।
- आग बुझाने में काम आने वाली गैस है – CO2
- किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है – कार्बन डाइऑक्साइड
- सूखी बर्फ क्या है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
- गेहूं के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से स्पंजी तथा कोमल हो जाती है क्योंकि – उत्पन्न CO2 रोटी को स्पंजी बना देती है।
- कौन-सी गैस पौधा घर प्रभाव पर ज्यादा असर डालती है – कार्बन डाइऑक्साइड
- ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) के लिए उत्तरदायी गैस है – कार्बन डाइऑक्साइड
- संगणकों (Computers) के आई.सी.चिप्स प्राय: बनाये जाते हैं – सिलिकॉन से
- क्वार्टज (Quartz) किससे बनता है – कैल्सियम सिलिकेट से
- विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है – सिलिका
- वायुमण्डलीय हवा में सबसे प्रचुर घटक है – नाइट्रोजन
- क्रायोजेनिक द्रव है – द्रव नाइट्रोजन
- आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है – NO
- प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय कौन-सी एक गैस उत्पन्न होती है – नाइट्रोजन ऑक्साइड
- तडि़त के कारण कौन-सी प्रतिक्रिया होती है – नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्साइड बनते हैं।
- एक सामान्य वायुमण्डलीय गैसीय प्रदूषक को उस समय बहुत उपयोगी पाया गया है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्पन्न होता है। इससे ह्दय रोग की चिकित्सा होती है और इससे आश्चर्यजनक ड्रग वियाग्रा विकसित हुआ है। इसकी खोज पर वैज्ञानिक को 1998 का औषधि विज्ञान में नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। यह कौन-सी गैस है – नाइट्रिक ऑक्साइड
- डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस (Laughing gas) है – नाइट्रस ऑक्साइड
- अम्लीय वर्षा (Acid rain) का कारण है – NO2 + SO2
- किस कारण से स्टोन कैंसर होता है – अम्ल वर्षा
- गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते है – ऑक्सीजन तथा हीलियम
- दमा (Asthma) के रोगी को वायु के स्थान पर क्या दी जाती है – He + O2
- अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन किन गैसों का मिश्रण होता है – ऑक्सीजन एवं हीलियम
- मानव अस्थि का मुख्य तत्व है – P
- पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्योंकि
- यह भरपूर होता है – फॉस्फोरस से
- दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है – लाल फॉस्फोरस
- हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% होता है – कैल्सियम फॉस्फेट
- युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – PH3
- अमानिया का एक गुण कौन-सा है – इसके जलीय विलयन में लाल लिटमस नीला हो जाता है।
- जल में आसानी से घुलनशील है – अमोनिया
- घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यत: कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं – अमोनिया
- अश्रु गैस (Tear gas) है – अमोनिया
- पीतल के बर्तन की कलई करते समय गरम बर्तन की सफाई के लिए प्रयोग किये जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ – अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
- एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है – NH3
- ऑक्सीजन और ओजोन है – ऐलोट्रोप्स
- कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है – ऑक्सीजन
- कौन-सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन
- सुपरसोनिक वायुयान समतापमण्डल में कौन सा पदार्थ विसर्जित करते हैं – NOx
- सूर्य के विकिरण का पराबैंगनी प्रकाश किसकी परत के कारण पृथ्वी के वायुमण्डल में नहीं पहुँच पाता है – ओजोन
- पृथ्वी की सतह के ऊपर ओजोन परत किससे बचाव प्रदान करती है – पराबैंगनी किरणों से
- रबड़ को वल्कनीकृत करने के लिए प्रयुक्त तत्व है – सल्फर
- चाँदी के पात्रों का काला पड़ जाना वायुमण्डल में किस गैस की उपस्थिति के कारण है – H2S
- कौन-सी गैस वायुमण्डल में अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी है – SO2
- वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती हैं – SO2
- एक शुष्क सेल में किसका इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह इस्तेमाल होता है – मैग्नीशियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
- रसायनों का सम्राट (King of Chemicals) कहलाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
- रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) ‘मूल रसायन’ माना जाता है – H2 SO4
- एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
- बैटरीयों में कौन-सा एसिड संग्रहित होता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
- तनु गन्धकाम्ल की जस्ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है – हाइड्रोजन
- शर्करा और सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से कौन-सा शुद्ध रूप से प्राप्त होता है – कार्बन
- ‘क्लोरीन’ (Chorination) है – संदूषित जल में क्लोरीन को थोड़ी मात्रा में मिलाना
- हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है – फ्लोरीन
- थॉयराइड के दूषित कार्यफलन को दूर करने के लिए आयोडीनकृत नमक
- साधारणतया किस रूप में दिया जाता है – पोटैशियम आयोडाइड
- हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल काँच की बोतल में नहीं रखा जाता है क्योंकि यह अभिक्रिया करता है – काँच की सिलिकाँन डाइऑक्साइड से
- अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है – रैम्जे
- गहरे समुद्री गोताखोरों के श्वसन के लिए ऑक्सीजन के तनुकरण के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है – हीलियम
- इसे पढ़े : GK Question, GK Notes 2020
- इसे पढ़े : Mahendra Current Affairs Magazine 2019-20
GK Chemistry Quiz in Hindi :
- वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है, क्योंकि – वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनता है
- विद्युत बल्ब में प्रयुक्त गैस है – अक्रिय गैस
- वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती है – रेडॉन
- कौन-सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है – जीनॉन
- कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है – रेडॉन
- हीरे की खनिजीय बनावट क्या है – कार्बन
- वायुयानों के टायरों में कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है – हीलियम
- ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में जिस देश का सर्वाधिक योगदान है, वह है – सं. रा. अ.
- ओजोन परत मुख्यत: जहाँ अवस्थित रहती है, वह है – स्ट्रेटोस्फीयर
- भारी पानी की खोज किसने की – एच. सी. यूरे
- कठोर जल से कैल्सियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया को कहते हैं – फिल्टरेशन
- तापीय विद्युत केन्द्र का मुख्य गैसीय प्रदूषक है – SO2
- हीरा और ग्रेफाइट होते हैं – अपररूप
- वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में कौन-सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है – हाइड्रोजनीकरण
- वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन में कौन-सी विधि काम में लायी जाती हैं – अपचयन
- वायुमण्डल में हाइड्रोजन क्यों नहीं पाया जाता है – यह सबसे हल्की गैस होती है
- यदि पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ का तापमान – वर्तमान से कम हो जाएगा
- बैटरी में किस एक एसिड का प्रयोग किया जाता है – हाइड्रोक्लोरिक एसिड
- जल का शुद्धतम रूप है – वर्षा का जल
- विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को कहते है – अवशिष्ट क्लोरीन
- सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक क्या है – कार्बन मोनोऑक्साइड और बैंजीन
- पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में लेते है – नाइट्रेट्स
- यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी – ऑक्सीजन
- आटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, कौन-सी है – कार्बन मोनोऑक्साइड
- कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है – हाइड्रोजन
- बारूद एक मिश्रण होता है – नाइटर, सल्फर और चारकोल का
- नाभिकीय रियक्टरों में ग्रेफाइट का प्रयोग किया जाता है – विमंदक के रूप में
- जब शुष्क KNO3 में सान्द्र H2SO4 मिलाया जाता है, तो भूरा धुँआ निकलता है। यह धुँआ निकलता है। यह धुँआ होता है – NO2 का
- रबड़ के वल्कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता है – सल्फर
- पुरातत्वीय खोजों के काल निर्धारण के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – 6C14
- मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है – ऑक्सीजन
- सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है – हीलियम
- कौन-सी एक विधि संदूषित भौम जल से आर्सेनिक से निष्कासन के लिए प्रभावी नहीं है – क्वथन
- इलेक्ट्रिक बल्ब के निर्माण में किस काँच का उपयोग होता है – फ्लिन्ट काँच
- रसायनों का राजा किसे कहा जाता है – H2SO4
- अधातुएँ सामान्यत: विद्युत की कुचालक होती हैं, परन्तु ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक है, क्योंकि – इसमें शिथिलत: बद्ध इलेक्ट्रॉन होते हैं
- अधातु के ऑक्साइड प्राय: होते हैं – क्षारीय
- हीरा का एक कैरेट किसके बराबर है – 200mg
- फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है – प्रोटीन
- कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव (Super cooled liquid) है – काँच
- स्फटिक (Quartz) किसका क्रिस्टलीय रूप है – सिलिका का
- वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है – हाइड्रोजन
- तत्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है – क्लोरीन
- एक सांड़ के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान हेतु रखना चाहिए – तरल नाइट्रोजन में
- अधातुओं में सामान्यत: कौन-सा गुण पाया जाता है – भंगुरता
- भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होती है – कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन
- पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके – O3 परत को
- पायराइट अयस्क को जलाने से मिलती है – सल्फर डाइऑक्साइड गैस
- वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है – आयोडीन
- जीवन शक्ति के सिद्धान्त का प्रतिपादन किस रसायनज्ञ ने किया – बर्जीलियम
- प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाते वाला कार्बनिक यौगिक है – सेलुलोज
- कपूर (Camphor) को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है – ऊर्ध्वपातन
- ठोस कपूर (Camphor) से वाष्प बनने की क्रिया को कहते है – उर्ध्वपातन
- गैसोहोल जो मोटर गाडि़यों में ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है, मिश्रण है – पेट्रोल व ऐल्कोहॉल का
- भारी वाहनों में डीजल का उपयेाग किसलिए किया जाता है – उच्च क्षमता और आर्थिक बचत
- व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है – पैट्रोलियम
- पैराफिन (Paraffin) किसका उपोत्पाद है – पेट्रोलियम परिशोधन का
- इसे भी पढ़े : खेल-खिलाड़ियों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- इसे भी पढ़े : Most Important Computer GK Notes
Chemistry GK Notes for Competitive Exam :
- पेट्रोल का मुख्य संघटक क्या है – ऑक्टेन
- पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम (wax) है – पैराफिन मोम
- गैसोलिन के नमूने की गुणवत्ता का पता कैसे लगता है – इसकी ऑक्टेन संख्या
- विमानन गैसोलिन में ग्लाइकॉल मिलाया जाता है, क्योंकि यह – पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
- कार के इंजन में नॉकिंग से बचने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – इथाइल ऐल्कोहॉल
- सैप्टिक टैंक (Saptic Tank) से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है – मीथेन
- गोबर गैस में मुख्य अवयव है – मीथेन
- प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है – मीथेन
- बायो गैस (Bio Gas) का मुख्य घटक है – मीथेन
- दलदली भूमि (Marshy Land ) से कौन-सी गैस निकलती है – मीथेन
- खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यत: है – मीथेन
- खदानों में अधिकांश विस्फोट होते है – हवा के साथ मीथेन के मिश्रणसे
- रसोई गैस किसका मिश्रण है – ब्यूटेन एवे प्रोपेन
- प्रथम विश्व युद्ध में किस गैस को रासायनिक आयुध के रूप में उपयोग किया गया था – मस्टर्ड गैस
- धातु में जोड़ लगाने (Welding) में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है – ऐसीटिलीन
- प्रशीतक फ्रीऑन (Feron) है – डाइफ्लुओरो डाइक्लोरो मीथेन
- इण्डेन गैस एक मिश्रण है – ब्यूटेन और प्रोपेन का
- कार्बन मोनोऑक्साइड की अभिक्रिया 3000C पर H2 से कराने पर बनती है – मीथेन
- कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयोग में लायी जाने वाली गैस का नाम है – ऐसीटिलीन
- कैल्सियम कार्बाइड पर जल डालने से बनती है – ऐसीटिलीन
- कौन-सी गैस ओजोन परत के ह्रास के लिए उत्तरदायी है – क्लोरोफ्लोरो कार्बन
- बिजली से लगी आग बुझाने में प्रयुक्त होता है – पायरीन अग्निशामक
- काष्ठ स्पिरिट क्या होती है – मेथिल ऐल्कोहॉल
- शराब (Wine) में उपस्थित रहता है – इथाइल ऐल्कोहॉल
- अधिक मात्रा में इथाइल ऐल्कोहॉल का सेवन करने पर बुरा प्रभाव प्रड़ता है – लीवर पर
- उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अन्धता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ है – मिथाइल ऐल्कोहॉल
- टिंचर आयोडीन है – आयोडीन का ऐल्कोहलिक विलयन
- विकृतिकृत ऐल्कोहॉल – पीने के लिए ठीक नहीं क्योंकि इसमें विषैले पदार्थ होते हैं।
- ऐल्कोहलिक खमीरन (Alcoholic Fermentation) का आखिरी उत्पाद क्या है – इथाइल ऐल्कोहॉल
- C2H5OH किसका रासायनिक सूत्र है – इथाइल ऐल्कोहॉल
- मिथेनॉल किस नाम से जाना जाता है – यूढ ऐल्कोहॉल
- शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है – किण्वन
- शीत प्रधान देशों में ऑटोमोबाइल्स के रेडिएटर्स में एण्टीफ्रिज मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है। इस मिश्रण में क्या-क्या होता है– पानी और इथिलीन ग्लाइकॉल
- ऐलडॉल संघनन किसके बीच नहीं हो सकता है – एक ऐल्डिहाइड व एक ईस्टर
- काष्ठ से प्राप्त पाइरोलिग्नियस अम्ल में होता है – 10% एसीटिक अम्ल
- बायोडीजल के उत्पादन मे कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती है – ट्रांसएस्टरीफिकेशन
- जब चीटियाँ काटती हैं तो वे अन्त:क्षेपित करती हैं – फार्मिक अम्ल
- मधुमक्खी के देश से एक अम्ल छूटता है, जिसके कारण दर्द और जलन होती है। यह अन्त:क्षेपित अम्ल कौन-सा है – मेथेनोइक अम्ल
- सिरके (Vinegar) में कौन-सा अम्ल उपस्थित होता है – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- शीरा अति उत्तम कच्चा माल है – ऐसीटिक अम्ल के लिए
- टमाटर सॉस (Sauce) में पाया जाता है – ऑक्जैलिक अम्ल
- सिरके (Vinegar) का प्रमुख घटक क्या है – एसीटिक अम्ल
- सिरका (Vinegar) होता है – जल में ऐसीटिक अम्ल का 5% विलयन
- यदि दूध को काफी समय तक बिना ढँके रखा जाए तो दूध खट्टा हो जाता है। यह किसके कारण होता है – लैक्टिक अम्ल
- मांसपेशियों में किस द्रव्य के एकत्रित होने से थकावट आती है – लैक्टिक अम्ल
- नींबू खट्टा किस कारण होता है – साइट्रिक अम्ल
- मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्राय:बनी होती है – कैल्सियम ऑक्जैलेट की
- डॉक्टरों की राय है कि गुर्दे एवं गॉल ब्लैडर की पथरी से पीडि़त व्यक्तियों को अधिक मात्रा में टमाटर, अंडे, दूध और गोभी आदि नहीं लेने चाहिए ताकि क्रिस्टल न बन सके – कैल्सियम ऑक्जैलेट के
- फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है – ऑक्जैलिक अम्ल
- पौधों की कोशिकाओं में ऑक्जैलिक अम्ल किस रूप में होता है – कैल्सियम ऑक्जैलेट
- आयोडोफार्म का प्रयोग किस रूप में किया जाता है – पूतिरोधी
- यूरिया उर्वरक में नाइट्रोजन किस रूप में होता है – एमाइड
- यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है – 46%
- लौह उत्प्रेरक की उपस्थिती में बैंजीन क्लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्या बनाता है – क्लोरो बैंजीन
- रबड़ उद्योग में बहुलता से प्रयुक्त होता है – ऐनिलीन
- डी. डी. टी. (D.D.T.) का पूरा नाम है – डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्लोरो इथेन
- अश्रु गैस (Tear Gas) का रसायनिक नाम है – α – क्लोरो ऐसीटोफिनोन
- फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – बैंजोइक अम्ल
- खाद्य पदार्थो के परिरक्षण हेतु कौन-सा पदार्थ प्रयुक्त होता है – बैंजोइक अम्ल
- आँसू गैस (Tear Gas) में प्रयुक्त होता है – क्लोरो ऐसिटोक्यूसोन
- भोपाल गैस त्रासदी के दौरान कौन-सी गैस निकली थी – मेथिल आइसोथायोसानेट
- नैप्थलीन का मुख्य स्त्रोत है – कोलतार
- टेफ्लॉन क्या है – फ्लुओरो कार्बन
- प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक है – आइसोप्रोपीन का
- बुलेटप्रुफ जैकेट के निर्माण में किस बहुलक पदार्थ का उपयोग होता है – केवलर
- बेकेलाइट फीनॉल तथा अन्य किसका बहुलक है – फॉर्मेल्डिहाइड
- प्लास्टिक उद्योग में प्रयुक्त होने वाला शब्द PVC से तात्पर्य है – पॉली विनाइल क्लोराइड
- बरसाती (Rain Coat) किससे बनाया जाता है – पॉली कार्बोनेट्स
- कौन-सा प्लास्टिक खाने के पदार्थ को पैक करने में प्रयोग किया जाता है – पॉली इथिलीन
- कृत्रिम रेशम का अन्य नाम भी है – डेक्रॉन
- मानव निर्मितप्रथम कृत्रिम रेशा था – रेयॉन
- प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है – आइसोप्रेन
- रेयॉन के निर्माण में कौन-सा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है – सेलुलोज
- फलों के मीठे स्वाद का कारण है – फ्रक्टोस
- कार्बोहाइड्रेट (कार्बोज) किसके यौगिक है – कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
- सूखने वाले तेलों मे काफी बड़ी मात्रा में होती है – असंतृप्त वसा अम्लों की
- मेथिलिट स्पिरिट में केवल मेथेनॉल होता है, क्या कथन सही है – नहीं
- एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है – हॉफमेन
- ग्लाइकोजिन, स्टार्च तथा सेलूलोज किसके बहुलक हैं – ग्लूकोज
- वह औषधि कौन-सी है जो दुश्चिंता को कम करती हैं और शांति प्रदान करती है – प्रशांतक
- साबुन निर्माण में होने वाली अभिक्रिया साबुनीकरण कहलाती है। मूलत: साबुन
- किसका सोडियम या पोटैशियम लवण है – दीर्घ श्रृंखला मोनोकार्बोक्सिलिक अम्ल
- एक विद्यार्थी ने संयोगवश एसीटोन को ऐल्कोहॉल के साथ मिला दिया एसीटोन एवं ऐल्कोहॉल के इस मिश्रण को कैसे अलग-अलग कर सकते हैं – प्रभाजी आसवन द्वारा
Note : “1000+ रसायन विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न : 1000 Chemistry GK Question Answer” आपके परीक्षा की तैयारी करने के लिए उपयोगी साबित हुई होगी, अगर आप सभी अन्य विषय से सम्बंधित नोट्स की जरूरत पढ़ती है, तो हमें कमेंट करके संपर्क करे !!
इनको भी पढ़े :-
- UPSC / IAS Best Book PDF in Hindi Medium
- UPSC IAS Previous Question Paper PDF, For Pre+Mains Examination
- (मुझे बनना है) UPSC Topper Book PDF in Hindi
- UPSC Economy (अर्थव्यवस्था विषय) की रणनीति कैसे बनाए !!
- UPSC IAS Pre 2020 Exam ki Taiyari की रणनीति कैसे बनाएं
- Medieval History of India Book (मध्यकालीन भारत का इतिहास) PDF in Hindi
- UPSC Exam kya hai? UPSC exam ki taiyari kaise kare
- UPSC Ethics Handwritten Notes Download
Sir odf nhi hai kya isk liye q . Ache hai jankari bhi hai but dohrane k liye pdf hona jaruri hai
Satyanarayan ji, pdf available nahi kiya gaya hai, aap kuch din wait kareya.. jald hi update kiya jayega…
Sir speedy current affairs 2019 kala tak ka
Okay we are try….to update… latest speedy current affairs 2019
Pdf me chahiye please please please please please please please please please please please please please 🙏🙏🏻💖💖💖💖💖🙏🙏🏻💖
I am very thankful for your concern
Welcome
Sir mjhe chemistry k notes general science k question ncert ki book k or other exam k Hindi m PDF send kr dijiye
Okay Parveen, you can check i Already Updated Science Notes…. And We are Provided Soon NCERT Books for All Subjects..
Mai ese padana chahata hu please help me
Why Not Pramod… Bataeya Ham Apki kya Help Kar sakte hai…
Mujhe ntpc ki taiyari k liye ncert bace general science ke PDF notice chahiye plz…
Or ek advice bhi chahiye ek sure pakka selection ke liye kaise taiyari kru….
Plz reply me
Sandeep You can Download NCERT Book in Hindi – click Here
Sandeep hamari team ne NTPC Examination 2019 ke liye Post Banai hai, App unhe Download karke apni Padhai kare…
Thanks for Asking..
Chemistry notes nitpc exam ki liye
Sir meri indian army me NA ki exam hai
Okay, ham jald hi Indian Army GK And Study Materials Update karege
Sir meri up polytechnic group E (diploma in psrmency)ki entrance exam h
Piz sir PCB KI NOTES apload kar de
Already Notes Update hai.. Please Check – Click Here
I have need pdf of biology , chemistry, physics
DEEPAK Yadav from Muzaffarpur Bihar
Deepak App Please Website ko Check kijiye .. Apko biology , chemistry, physics mil jayege …
please mujhe chemistry ki pdf chahiye please provide me this book
oky Download it – Rukmini Publication Chemistry Book PDF : 1100+ Question in Hindi