Air Force Defence

Indian Air force Kaise Join kare !! Air Force Exam Tips in Hindi

Indian Air force Kaise Join kare !! Air Force Exam Tips in Hindi
Written by Taiyarihelp

Indian Air force Kaise Join kare : आज के इस Article में हम Indian Air Force Exam ki taiyari ( भारतीय वायु सेना) परीक्षा की कैसे करे? और इसका Syllabus क्या है? क्योंकि कई बार अक्सर देखा जाता है कि Student 12th पास करने के बाद भारतीय वायु सेना में जाना चाहते है लेकिन उन्हें इसके Syllabus और Air Force Exam kaise Crack करे इसके बारे में जानकारी नही होती है. और अगर आप Student है तो आप जानते ही होंगे को Indian Air Force Exam Crack करना इतना आसान काम नही होता है.

इसलिए आज इस Article में आपके साथ Indian Air force Kaise Join kare !! Air Force Exam Tips in Hindi में बताएगे. जो आपके लिए बहुत Help Full होने वाली है. अगर आप भी Air Force में नौकरी पाने का सपना देख रहे है तो इस Article को (How To Prepare Indian Air Force Exam) को नीचे तक Carefully ज़रूर Read कर ले. क्यूकी हमारे टीम द्वारा दिए गए टिप्स आपके परीक्षा के लिए उपयोगी साबित हो सकती है :-

( What Is Indian Air Force Exam ?)

Indian Air Force जिसे शोर्ट में (IAF) और हिंदी में भारतीय वायु सेना के नाम से जानते है. यह भारत की सशत्र सेना का भाग है. Indian Air force का काम भारत को वायुयुद्ध से सुरक्षा प्रदान करना होता है। मतलब की अगर भारत मे किसी देश के द्वारा वायु हमला किया जाता है तो इस युद्ध मे Indian Air force सुरक्षा प्रदान करता है। Indian Air force Exam के लिए Special तरीके से Student को तैयार किया जाता है। Air force में भर्ती होने के लिए स्टूडेंट को कई परीक्षाओं को पास करना होता है। जिसकी बारे में नीचे डिटेल में जानकारी दी गयी है, जिन्हें आप सभी विद्यार्थी निचे दिए लेख के माध्यम से विस्तार से पढ़े :-

Indian Air force Eligibility

Indian Air force Kaise Join kare !! Air Force Exam Tips in Hindi

  • Indian Air Force के लिए 12th में PCM (Math, Physics, Chemistry) के साथ 50% पास होना अनिवार्य है। और English विषय और Gk की जानकारी होनी चाहिए |
  • Indian Air force में join होने के लिए 17 से 21 साल की आयु होना चाहिए।
  • शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना बहुत ज़रूरी है।

Note ; दोस्तों हम आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों से बता दे की Indian Air force Kaise Join kare ! इसके लिए आप सभी छात्रों के लिए 2 option होता है | First X Group & Second Y Group जिसकी सभी जानकारी निचे दिए लेख के माध्यम से पढ़ सकते है :-

Indian Air force Kaise Join kare :-

X Group : इंडियन एयर फ़ोर्स X Group में ज्वाइन होने के लिए छात्रों को Minimum 50% Marks 12th में होना जरुरी है और  इंटरमीडिएट में Physics, Maths & Chemistry जैसे विषय/सब्जेक्ट अनिवार्य है तथा अप्लाई करते समय आपकी Age 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए और यदि B.Ed के साथ अप्लाई करते है तो आपकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और पोस्ट ग्रेजुएट और B.Ed के अप्लाई करते है तो आपकी आयु 20 से 28 वर्ष के बीच की होनी चाहिए |

Y Group :  इंडियन एयर फ़ोर्स Y Group में ज्वाइन होने के लिए Minimum 50% Marks के साथ 12th का किसी भी सब्जेक्ट से पास होना अनिवार्य है ग्रुप Y के लिए आपकी Age 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

इसे पढ़े :-

How To Prepare Indian Air Force Exam 2020

[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

भारत मे Indian Air force Exam एक काफी बड़ी post होती है। जिसके लिए हर साल लाखों Student एग्जाम देते है लेकिन अक्सर Student बिना जानकारी के Indian Air force exam tips में बैठ जाते है. जिस कारण उन्हें इस एग्जाम को पास कर पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप Indian Air force bharti  पास करना चाहते है तो नीचे दिए गए Indian Air force Exam Tips को ज़रूर Follow करें –

  1. Indian Air Force Exam ki Taiyari करने के लिए  Gk Question सबसे 15 से 20 अंक के पूछे जाते है। तो इसलिए GK (General Knowledge) सामान्य ज्ञान के प्रश्न अच्छे से पढ़ ले। क्युकी यह विषय आपका + पॉइंट हो सकता है |
  2. और आपको बता दे की भारतीय वायु सेना परीक्षा pass करने के लिए आपको Physics, Chemistry, Math & English जैसे विषय पर अच्छे से focus करना होगा |
  3. Indian Air Force में English समझना काफी जरूरी होता है। English को Grammar को अच्छे से तैयार कर ले।
  4. Indian Air Force की तैयारी के लिए Class 10th और 12th की NCERT पुस्तके बेस्ट होती है इसलिए आप को पुस्तको को अच्छे से जरुर पढ़े |
  5. Indian Air Force की best तैयारी के लिए पिछले साल के Question paper ज़रूर solve कर ले। NCERT की बुक से ही पढ़े।
  6. Indian Air Force में ज्वाइन होने का मतलब है की आपको शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत फिट होना जरुरी है
  7. रेगुलर स्टडी पर हमेसा फोकस करे और एग्जाम की तैयारी के लिए टाईमटेबल जरुर बनाए |
  8. किसी अच्छी कोचिंग में जाकर परीक्षा की तैयारी कर सकते है |
  9. आपका कॉन्फिडेंस ही आपके एग्जाम का अच्छा रिजल्ट तय करता है इसलिए अपने अपने कॉन्फिडेंस को हमेसा बनाए रखे
  10. एग्जाम के वक्त आपको जो प्रश्न आसानी से सोल्वे हो जा रहे है, उन्हें सबसे पहले सोल्वे करे |
[better-ads type=”banner” banner=”3787″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Note ; सभी टेस्टिंग पास करने के बाद आपको Indian Air Force की 1 साल की Training के लिए बाहर भेजा जाता है। Training पूरी करने के बाद आपको Indian Air Force में आपकी post के अनुसार Officer बनाया जाता है। अगर आपको भारतीय वायु सेना एग्जाम से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है |

About the author

Taiyarihelp

2 Comments

Leave a Comment