Bihar Forest Guard Syllabus in Hindi | Bihar Van Vibhag Syllabus 2020

Bihar Van Vibhag Syllabus 2020, Bihar Forest Guard Syllabus in Hindi : बिहार वन विभाग भर्ती 2020: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CBSC) ने फॉरेस्ट गार्ड के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए Notification को जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए कुल 484 रिक्तियां हैं। इसी को ध्यान में रख-कर आज हम आप सभी विद्यार्थियों के लिए Bihar Forest Guard Syllabus 2020 in Hindi Pdf Download कर सकते है | आप सभी को बता दे किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए syllabus का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है, इसलिए आप सभी छात्र CSBC Forest Guard Syllabus 2020 को ध्यान पूर्वक पढ़ तैयारी करिए |

Bihar Van Vibhag Syllabus 2020

बिहार वन संरक्षक भर्ती 2020 की घोषण बिहार बोर्ड ने कर दिया जिसकी आवेदन करने की तिथि 21/07/2020 से लेकर 04/09/2020 तक है , Bihar Forest Guard Bharti 2020 की महत्वपूर्ण तिथि, आदि की जानकारी प्राप्त करे :-

Bihar Forest Guard Syllabus in Hindi | Bihar Van Vibhag Syllabus 2020

[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
Department Name Central Selection Board of Constable
Total Vacancies 484
Designation Forest Guard/ Vanrakshak
Category Syllabus
Job Location Bihar State
Official Site http://csbc.bih.nic.in/
Online Apply Form Starts Update Soon
Closing Date of Online Application Release Soon

CSBC Forest Guard Important Date 2020 :- 

  • Application Begin : 21/07/2020
  • Last Date for Apply Online : 04/09/2020
  • Last Date for Pay Exam Fee : 04/09/2020
  • Exam Date : Notified Soon
  • Admit Card Available : Notified Soon

अवश्य पढ़िए :-

Selection Process of CSBC Forest Guard :-

बिहार वन संरक्षक भर्ती 2020 बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं के आधार पर वनरक्षक रिक्ति के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा-

  • Written Examination
  • Physical Test
  • Documents Verification

Bihar Forest Guard Exam Pattern :-

  • परीक्षा लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। (भाग – 1 (30 प्रश्न – 120 अंक), भाग – 2 (25 प्रश्न – 100 अंक), भाग – 3 (25 प्रश्न – 100 अंक) और भाग – 4 (20 प्रश्न – 80 अंक))
  • प्रत्येक प्रश्न 04 अंकों का होगा।
  • परीक्षा का समय अवधि 02 घंटे होगी।
  • प्रश्न पत्र 10 + 2 मानक पर आधारित होगा।
  • 1/3 मार्क्स का एक नकारात्मक अंकन होगा।
  • प्रश्न पत्र द्विभाषी होगा यानी हिंदी और अंग्रेजी।
Subject Name Questions Marks
Part A: General Knowledge & Current Affairs 30 120
Part B: Aptitude, Reasoning & Mental Ability 25 100
Part C: General Science & Environmental Issues 25 100
Part D: Knowledge of Hindi Language 20 80
Total 100 Questions 400 Marks

Bihar Forest Guard Syllabus in Hindi

बिहार वन विभाग भर्ती 2020 सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CBSC) दवरा प्रतेक वर्ष विभिन्न पदों पर Notification को जारी करता है, इसलिए आप सभी छात्र इस परीक्षा में अच्छे Merit list से इस परीक्षा के लिए Qualify आसानी से कर सकते है | इसलिए आप सभी छात्र Syllabus According  तैयारी Start करिए :-

Part A: CSBC General Knowledge & Current Affairs Syllabus 

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएँ । (6 प्रश्न – 24 अंक)
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन । (6 प्रश्न – 24 अंक)
  • भूगोल – बिहार, भारत एवं विश्व का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल । (6 प्रश्न – 24 अंक)
  • भारतीय राज्यतन्त्र और शासन – संविधान, राजनैतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोक नीति, अधिकारों संबंधी मुद्दे, आदि । (6 प्रश्न – 24 अंक)
  • आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि । (6 प्रश्न – 24 अंक)

Part B: CSBC Aptitude, Reasoning & Mental Ability Syllabus 

  • आधारभूत संख्यनन (संख्याएं और उनके संबंध, विस्तार-क्रम आदि) (दसवीं कक्षा का स्तर), आंकड़ों का निर्वचन (चार्ट, ग्राफ तालिका, आंकड़ों की पर्याप्तता आदि – दसर्वी कक्षा का स्तर) (15 प्रश्न – 60 अंक)
  • तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (5 प्रश्न – 20 अंक)
  • सामान्य मानसिक योग्यता (5 प्रश्न – 20 अंक)
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Part C: CSBS General Science & Environmental Issues Syllabus 

  • सामान्य विज्ञान । (20 प्रश्न – 80 अंक)
  • पर्यावरण, पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे, जिनके लिए विषयगत
  • विशेषज्ञता आवश्यक नहीं है । (5 प्रश्न – 20 अंक)

Part D: CSBC Knowledge of Hindi Language Syllabus 2020

हिन्दी भाषा का ज्ञान – इस प्रश्न-पत्र का उद्देश्य हिन्दी भाषा में अपने विचारों को स्पष्ट तथा सही रुप में प्रकट करना तथा गंभीर तर्कपूर्ण गद्य को पढ़ने और समझने में उम्मीदवार की योग्यता की परीक्षा करना है ।

प्रश्न-पत्रों का स्वरूप आमतौर पर निम्न प्रकार का होगा :-

  • दिये गये गद्दांशों को समझना ।
  • शब्द प्रयोग तथा शब्द भण्डार ।
  • हिन्दी व्याकरण ।
[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

इसे पढ़िए :-

Note : Bihar Vanrakshak Syllabus 2020 आपके आने वाले परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगे | इसलिए आप सभी अभियार्थी Syllabus को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़िए | अगर आपको Bihar Vanrakshak Bharti 2020 से सम्बंधित जानकारी काह्हिये तो आप हमें comment करके अवश्य बताए |

Leave a Comment