Bihar scholarship 2022: @scholarship.gov.in बिहार राज्य में स्कालरशिप उन प्रतिभाशाली छात्रों के लिए दी जाती है जो अपनी पैसों की समस्या की वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहें हैं. हमारे देश में बहुत से ऐसे छात्र है जो पैसों की वजह से अपने सपने को पूरा करने से पीछे हट जाते थे. लेकिन यह तो पुरानी बात हो गई, क्योकि अब केंद्र / राज्य सरकार ऐसे छात्रों को कई तरह की छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है जो आगे पढना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं.
अगर आप भी Bihar scholarship प्राप्त करना चाहते हैं और आपको राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में पता नहीं है तो यह लेख आपके बहुत कम का है. यह पर हम आपको बिहार राज्य में चल रही सभी छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में यह जानकारी देने जा रहें हैं. इसके साथ ही आप यहाँ दी गई लिंक की मदद से Bihar scholarship application form 2022 भर सकते हैं.
Bihar Scholarship Application form 2022 (बिहार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र) :-
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब छात्रों को कई छात्रवृत्ति योजनाएं प्रदान कर रही है. राज्य के जो भी छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं और आरक्षित वर्ग में आते हैं वे लोग Bihar Scholarship 2022 योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षित करने के लिए स्कालरशिप प्रदान कर रही है और उन्हें मुख्यधारा की श्रेणी में जोड़ना चाहती है, ताकि वे अन्य लोगों के साथ अपना सर उठा कर रह सकें.
Types of Bihar Scholarship and Eligibility
Post Matric Scholarship Bihar
|
बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप ओबीसी / एससी / एसटी के छात्रों को कक्षा 11 से पोस्टग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करने के लिए दी जाती है. जो भी छात्र इस स्कालरशिप का लाभ लेना चाहते हैं उनके परिवार की कुल आय (SC / ST उम्मीदवारों की) 2.50 लाख रूपये प्रति वर्ष से कम होना चाहिए.
OBC वर्ग के छात्रों की आय 1 लाख रूपये प्रतिवर्ष से कम होना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त नहीं होना चाहिए. |
Chief Minister Medhavi Yojana Bihar | मुख्यमंत्री मेधावी योजना के अंतर्गत जो भी छात्र स्कालरशिप प्राप्त करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ पास की होना चाहिए.
इस योजाना का लाभ लेने के लिए छात्रों के परिवार की सालाना आय 1.50 लाख रूपये से कम होना चाहिए. |
Pre Matric scholarship Bihar for OBC Students
|
जो भी OBC वर्ग के छात्र राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 1 से 10 तक की पढ़ाई कर रहें हैं. वे लोग Pre Matric scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं. |
BTSE Bihar Talent Search Examination- | BTSE Bihar एक स्कालरशिप परीक्षा है जो कक्षा 7 से 10 के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. आपको बता दें कि BTSE Bihar scholarship के लिए किसी भी वर्ग के छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. |
Bihar Combined Counselling Board (CCB) Scholarship | यह स्कालरशिप Bihar Combined Counselling Board द्वारा ऐसे राज्य के विभिन्न कॉलेज / विश्वविद्यालय में डिग्री या डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए दी जाती है.
बिहार राज्य में कॉलेज में पढने वाले जो भी छात्र इस स्कालरशिप के लिए आवेदन करने जा रहें हैं उन्होंने अंतिम वर्ष की परीक्षा कम से कम 40% से 50% अंकों के साथ पास की होना चाहिए. |
इसे पढ़िए :-
- Bihar PCS Pre+Mains Syllabus in Hindi
- Bihar Polytechnic 2022 Entrance Exam ki taiyari kaise kare
- [Latest Updated**] Bihar Police Constable Practice Sets PDF 2022 in Hindi
- Bihar Police GK Quiz 2022 in Hindi ; SI Daroga GK In Hindi
Bihar Scholarship Important Points
- बिहार स्कालरशिप के लिए उम्मीदवार आवेदन केवल ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन ऑफलाइन नहीं भरे जायेगें.
- Bihar Scholarship के लिए आवेदन scholarship portal को विजिट करना होगा. आवेदन करते समय आवेदक को उस कॉलेज की जानकारी दर्ज नहीं होगी, जिसमें वो पढ़ाई कर रहें हैं.
- आवेदन करने के बाद छात्रों को इसकी हार्ड कॉपी लेनी होगी और इसकी दो कॉपी अपने कॉलेज में जमा करना होगा.
- इसके बाद एक कॉपी कॉलेज द्वारा पावती के रूप में उम्मीदवार को दी जाएगी और दूसरी ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया के लिए रखी जाएगी.
- स्कालरशिप फॉर्म के साथ छात्र को पिछले साल की मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी लगाने होंगे.
- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया परिवार का आय प्रमाण, जाति प्रमाण और मूलनिवासी प्रमाणपत्र की कॉपी भी साथ में जमा करना होगा.
- आवेदन पत्र के अपना अपने bank account number और और पासबुक के फ्रंट पेज की स्कैन की गई फाइल और एक चेक भी जमा करना होगा.
- इसके अलावा अपने आधार कार्ड की कॉपी औरआपके पाठ्यक्रम के वर्तमान की फीस की रसीद भी लगानी होगी.
इसे पढ़िए :-
- Bihar Police Constable SI Exam ki taiyari kaise kare
- [*Latest Updated*] Bihar Police Special Question Paper Download
- Bihar Police SI Special Book PDF Download
- Bihar Forest Guard Question Paper in Hindi
- बिहार सामान्य ज्ञान (Bihar GK Question in Hindi)
- Bihar SSC GK PDF Download in Hindi
Step to apply for Bihar Scholarship Application Form 2022
- जो भी छात्र बिहार स्कालरशिप के लिए आवेदन करने जा रहें हैं इसके लिए उन्हें National Scholarship Portal की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा.
- इसके बाद उन्हें State Wise Schemes पर जाना होगा और “New User/ Registration “ पर क्लिक करना होगा.
- अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, दर्ज करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक Student Application ID प्राप्त होगी जिसे आप save कर लें.
- आवेदकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे आपको वेरीफाई करना होगा.
- अब Application form में पूछी गई जानकारी दर्ज करें और अब अपने आवश्यक दस्तावेजों और फोटोग्राफ जो अपलोड करें.
- एक बार आवेदन पत्र को अच्छी तरह से चेक कर लें और अगर कोई गलती से तो उसे ठीक करें.
- अंत में अपने Application form को जमा कर दें.
- बिहार स्कॉलरशिप फॉर्म को जमा करने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट अवश्य ले लें.
- अब आपको प्रिंट किये गए फॉर्म को दस्तावेजों के साथ अपने कॉलेज में जमा करें.
Important links
New Registration (रजिस्ट्रेशन करें) | Click Here |
Log-in (लॉग इन करें) | Click Here |
Bihar Scholarship Renewal | Click Here |
Bihar Scholarship Helpline/ contact number
यदि आप ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय किसी समस्या का सामना करते हैं या कोई प्रश्न है तो आप आधिकारिक प्राधिकरण (official authority) से पूछ सकते हैं:
- Email ID : – [email protected]
- Contact Number: 8292825106/9534547098/8986294256
Note : दोस्तों अगर आप सभी को Bihar Scholarship 2022 (बिहार छात्रवृत्ति योजना) @scholarship.gov.in से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें comment करके बताए !! हमारे एक्सपर्ट टीम आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोसिस करेगी |