Bihar Super Tet Recruitment 2023 | Bihar Tet Notification 2023 Download

Bihar STET 2023 Notification Download, Bihar Super Tet Recruitment 2023 , Bihar STET Latest Notification Download : बिहार सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती हेतु नई Notification जारी कर दी गई है।  जो उम्मीदवारों को नई पात्रता परीक्षा यानी सुपरटेट की परीक्षा देनी होगी। हालांकि जब से इस पात्रता परीक्षा की सूचना उम्मीदवारों को प्राप्त हुई है तब से उनमें आक्रोश बढ़ा हुआ है लेकिन सरकार का कहना है कि यह पात्रता परीक्षा आयोजित होगी ही।

साथ ही उम्मीदवार इस बात को भी जानना चाह रहे हैं कि (सुपरटेट परीक्षा के Exam Pattern क्या होंगे, Syllabus क्या होंगे, परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी आदि सभी बातें) ताकि वे एग्जाम की भी तैयारी कर सके। सुपरटेट परीक्षा को आयोजित करने वाले आयोग की पुष्टि तो बिहार सरकार द्वारा कर दी गई है। सुपरटेट का परीक्षा BPSC आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी।

Bihar STET Important Highlights 2023

अब जब आप विषयों के अनुसार विस्तृत रिक्ति के विवरण को जानते हैं, तो संबंधित भर्ती अधिसूचना की महत्वपूर्ण तिथियों के साथ अपडेट रहना सुनिश्चित करें ताकि आप किसी भी महत्वपूर्ण घटनाओं को भूलें न।

Bihar STET 2023 Overview
Name of Organization Bihar School Examination Board
TET Full Form Teachers Eligibility Test
Official Website BSEB Official Website
Exam Conducting Body BSEB
Mode of Exam Multiple-choice questions (Computer Based)
Opening Date of Online Registration 3rd January 2023
Closing Date of Online Registration 17th January 2023
Admit card release date 25th February 2023
Exam Date 6th March 2023
Objections in Answer Key TBA
Result Declaration TBA
State Bihar Government Jobs
Qualification Graduates Government Job

Bihar Super Tet Exam 2023

Bihar Super tet Exam 2023 बिहार शिक्षक बहाली नियमावली बिहार सरकार द्वारा जारी की जा चुकी है। सरकार द्वारा जारी नई नियमावली के अनुसार सातवें चरण शिक्षक बहाली या उसके बाद के सभी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को सुपरटेट परीक्षा अनिवार्य होगा। सुपरटेट परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें ही सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए योग्य माना जाएगा। जब से सरकार द्वारा नई नियमावली के अंतर्गत सुपरटेट परीक्षा की बात कही गई है तब से सभी उम्मीदवारों में आंदोलन की आक्रोश बड़ी हुई है।

Bihar Super Tet Recruitment 2023 | Bihar Tet Notification 2023 Download

उम्मीदवारों का कहना है कि जब हमने सरकार द्वारा पहले से तय सभी पात्रता परीक्षा पास कर लिया है तो हमें फिर से परीक्षा क्यों देनी होगी।लेकिन सरकार का कहना है कि सुपरटेट परीक्षा के बिना शिक्षकों की नियुक्ति सही तरीके से होना असफल के समान ही होगा इसलिए उम्मीदवारों को सुपरटेट की परीक्षा देनी ही होगी।

Bihar Supertet Exam 2023 Exam Pattern 

Bihar Supertet Exam 2023 Exam Pattern बिहार शिक्षक चयन के लिए बीपीएससी एक परीक्षा लेगा। Bihar Supertet Exam Notification 2023 माना जा रहा है कि वस्तुनिष्ठ परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। संभावना है कि परीक्षा के आधार पर चयन के लिए आरक्षित वर्ग का कटऑफ 45% जबकि सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 50% रखा जा सकता है हालांकि जल्द इस पर स्पष्ट सहमति बन जाएगी।

अवश्य पढ़िए :-

Bihar Supertet Exam 2023 Syllabus (यहां से होंगे प्रश्न)

Bihar Supertet Exam Notification 2023 सरकार द्वारा बिहार शिक्षक बहाली के लिए आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित करने की बात कही गई है। हालांकि परीक्षा के सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन इसी महीने के अंत तक इन सभी जानकारी की स्पष्टता BPSC आयोग द्वारा की जाने की पूरी संभावना बताई जा रही है।

Bihar Supertet Exam 2023 Syllabus वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रश्न कुछ इस तरह से प्रश्न पूछे जा सकते हैं जैसे कि हाईस्कूलों के शिक्षक के लिए इंटर और स्नातक स्तर के प्रश्न पूछने की संभावना है जबकि प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक के लिए सिलेबस मैट्रिक और इंटरमीडिएट के प्रश्न पूछने की संभावना है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Child Development and Pedagogy
  • Factors influencing child development
  • Dimensions of child development
  • Adolescence
  • Process of learning
  • Theories of learning
  • Process of children form a diverse context
  • Organizing teaching
  • Classroom management
  • Concept of child-centred teaching and competency-based teaching
  • Evaluation
  • Individual differences
  • Personality
  • Common behavioural problems of children
  • Adjustment
English
  • Verb
  • Noun
  • Articles
  • Voices
  • Adverbs
  • Direct & Indirect Speech
  • Subject Verb Agreement
  • Conjunctions
  • Tenses
  • Phrasal Verbs
  • Idioms and phrases
  • Synonyms & antonyms
  • One-word substitution
  • Spelling correction
  • Comprehension
Hindi
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी शब्द
  •  पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां
  • लिंग
  • वचन
  • मुहावरा
Urdu
  • Basic language skills, such as reading, writing and verbal ability
  • Grammar skills
Sanskrit
  • Basic language skills, such as reading, writing and verbal ability
  • Grammar skills
Mathematics
  • Algebra
  • Averages
  • Interest
  • Mensuration 2D
  • Partnership
  • Percentages
  • Profit and Loss
  • Speed, Time and Distance
  • Quadratic equation
  • Average
  • Frequency Polygon
  • Histogram
  • Fractions
  • Bar Chart and Pie Chart
  • Trigonometry
  • Geometry
  • Boats and Streams
  • Discounts
Environmental Studies
  • Children environment
  • Environment of Child’s need
  • Care and protection of the environment
  • Pedagogy
  • Integration of ICT in teaching environmental science
Science
  • Biology
  • Zoology
  • Botany
  • Physics
  • Anthropology
  • Chemistry
Social Science
  • Geography
  • History
  • Economics
  • Civics

Bihar Super Tet Salary 2023 बिहार शिक्षकों वेतन

हाईस्कूल के शिक्षकों का मूल वेतन ₹ 32 से 34000 के हिसाब से DA और HRA जोड़ने पर लगभग ₹ 45 से 50000 प्रति माह सैलरी होगी। प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों की मूल सैलरी ₹27,000 से ₹29,000 की दर से प्रति माह प्रारंभिक वेतन 40 से ₹45000 हो सकती है।  नियोजित शिक्षक BPSC की परीक्षा में सफल होते हैं तो इनका वेतन में New शिक्षक से अधिक होगा।

Apply Online Through Bihar STET 2023 Application Form

इसे भी पढ़े :-

Leave a Comment