bpsc important questions in hindi , BPSC Previous Year Question in Hindi बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के पिछले वर्षों के परीक्षा प्रश्न पत्र में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को लेकर आए है, जो आपके आने वाले आगामी (BPSC) परीक्षा की तैयार करने में काफी मदद करगा |
BPSC Previous Year Most Important Question
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित BPSC प्रारंभिक+मैन्स परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए है जो आपके परीक्षा की तैयारी करने में रामबाण साबित होगी | BPSC प्रारंभिक+मैन्स परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विध्यार्थी हमारे द्वारा उपलब्थ कराए गए “BPSC Previous Year Most Important Question + Answer in Hindi” को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़िए ताकि अगर यहाँ से प्रश्न फसते है तो आप उन्हें solve कर सके |
इसे पढ़िए :-
- UP SI Mool Vidhi Book Download (UP SI मूल विधान / संविधान – Part 1, 2 & 3 )
- UP SI Practice Paper PDF in Hindi | UP SI Important Notes 2021
- SSC CHSL Kya Hai ? SSC CHSL Ki Taiyari Kaise Kare
bpsc important questions in hindi
Q. बिहार में किस प्रकार के उद्योगों की प्रत्याशा एवं संभावनाएँ हैं?
(a) तेल-शोधनागार
(b) वन-आधारित उद्योग
(c) बालुका-खनन उद्योग
(d) कृिष-आधारित उद्योग
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपने पद से त्यागपत्र किसको लिखकर दे सकता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) विधि मंत्री
(d) भारत के महान्यावादी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे?
(a) जगजीवन राम
(b) काका साहेब कालेलकर
(c) बी.डी. शर्मा
(d) बी.आर. अम्बेडकर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
(a) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) राज्य के राज्यपाल
(d) मुख्यमंत्री
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. लोक सभा का सदस्य चुने जाने के लिए एक व्यक्ति को किस आयु से कम का नहीं होना चाहिए?
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. किसी राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है-
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान किया गया था?
(a) अनुच्छेद 330
(b) अनुच्छेद 331
(c) अनुच्छेद 332
(d) अनुच्छेद 333
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. राष्ट्रपति-
(a) संसद का हिस्सा नहीं होता है
(b) संसद का हिस्सा होता है
(c) संसद का हिस्सा होता है और संसद में बैठता है
(d) संसद में वोट दे सकता है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद पंचायत के गठन के लिए राज्य सरकारों को निर्देश देता है?
(a) अनुच्छेद 33
(b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 48
(d) अनुच्छेद 50
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. किस वर्ष झारखंड राज्य अस्तित्व में आया?
(a) 1998
(b) 1999
(c) 2000
(d) 2001
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. निम्न में से किस वर्ष सरकारिया आयोग, जिसे केन्द्र- राज्य संबंधों में परिवर्तन की संस्तुति का अधिकार दिया गया था, ने अपना प्रतिवेदन जमा किया था?
(a) 1983
(b) 1984
(c) 1985
(d) 1987
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. निम्न में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 280
(b) अनुच्छेद 269
(c) अनुच्छेद 268
(d) अनुच्छेद 265
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. भारत का महान्यायवादी किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
(a) विधि मंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) लोक सभा का अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि एवं सहायक क्षेत्र के लिए निम्न में से किस एक औसत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य रखा गया था?
(a) 3.0 प्रतिशत
(b) 3.5 प्रतिशत
(c) 4.0 प्रतिशत
(d) 4.5 प्रतिशत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. सरकार की नीति ‘मेक इन इंडिया’ का उद्देश्य है-
(a) नौकरशाही के ढीलेपन को दूर करना
(b) लालफीताशाही को हटाना
(c) विनिर्माण की लागत को कम करना
(d) उत्पाद को प्रतियोगी बनाना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. निम्न में से कौन-सा एक औद्योगिक विकास के लिए प्रोत्साहिकी नहींं है?
(a) मेक इन इंडिया
(b) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस
(c) स्टार्ट-अप इंडिया
(d) डिजिटल इंडिया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. पुरा (ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय सुविधाएं प्रदान करना) प्रारूप किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था?
(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(b) मनमोहन सिंह
(c) लालकृष्ण आडवाणी
(d) राजीव गाँधी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में महिला साक्षरता दर थी-
(a) 60.0 प्रतिशत
(b) 63.0 प्रतिशत
(c) 65.5 प्रतिशत
(d) 68.5 प्रतिशत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. इनमें से किसने गरीबी निवारण के प्रभावपूर्ण अस्त्र के रूप में स्वयं-सेवा समूह के विचार को दिया था?
(a) अमर्त्य सेन
(b) मो. युनूस
(c) एस. चक्रवर्ती
(d) वेंकैया नायडू
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. वर्तमान में, भारतीय रिज़र्वबैंक का गवर्नर कौन है?
(a) उर्जित पटेल
(b) रघुराम राजन
(c) शान्ता कुमार
(d) ललिता डी. गुप्ते
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. निम्न में से कौन-सा एक कृषि में उत्पादकता बढ़ाने का रास्ता है?
(a) कुशल सिंचाई
(b) गुणवत्तायुक्त बीज
(c) कीटनाशकों का प्रयोग
(d) उर्वरकों का प्रयोग
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q.निम्न में से कौन-सा एक ‘मनरेगा’ का उद्देश्य है?
(a) परिसम्पत्तियों का निर्माण करना
(b) सूक्ष्म-सिंचाई को प्रोत्साहित करना
(c) जल प्रबन्धन
(d) ग्रामीण आय को बढ़ाना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. निम्न में से कौन-सा एक संघीय बजट, 2017-18 के अभीष्ट उद्देश्यों में सम्मिलित नहीं था?
(a) भारत को रूपान्तरित करना
(b) भारत को स्वच्छ करना
(c) भारत को शिक्षित करना
(d) भारत को ऊर्जावान बनाना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. निम्न में से कौन-सा एक, 20वीं शताब्दी के 60वें दशक के अंतिम दौर की ‘हरित क्रांति’ की प्रकृति का सबसे उचित वर्णन करता है?
(a) हरी सब्जियों की अत्यधिक खेती
(b) गहन कृषि जिला कार्यक्रम
(c) उच्च उपज किस्म कार्यक्रम
(d) बीज-उर्वरक-जल तकनीकी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. इनमें से कौन नीति आयोग के सी.ई.ओ. है?
(a) अमिताभ कांत
(b) एस.एस. मुंद्रा
(c) साइरस मिस्त्री
(d) सौम्य कांति घोष
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार, निम्न राज्यों में से किस एक में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है?
(a) केरल
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार, बिहार राज्य में लिंगानुपात क्या है?
(a) 893
(b) 916
(c) 918
(d) 925
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. ‘बिहार आर्थिक सर्वेक्षण’ पहली बार किस वित्तीय वर्ष के लिए प्रकाशित किया गया था?
(a) 2004-05
(b) 2006-07
(c) 2008-09
(d) 2009-10
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. बिहार में अप्रैल-जून 2018 के दौरान किस क्षेत्रक ने सर्वाधिक एफ.डी.आई. ईएक्वटी अंतर्प्रवाह को आकर्किषित या?
(a) सेवा क्षेत्रक
(b) इस्पात उद्योग
(c) कृषि में प्रसंस्करण उद्योग
(d) सीमेंट उद्योग
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. 2 0 1 7 – 18 में बिहार राज्य में कृषि में कार्यरत जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
(a) 65
(b) 67
(c) 68
(d) 70
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. बिहार राज्य में वर्ष 2016-17 के दौरान आर्थिक विकास दर क्या थी?
(a) 6.3 प्रतिशत
(b) 7.3 प्रतिशत
(c) 8.3 प्रतिशत
(d) 9.3 प्रतिशत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. बाल गंगाधर तिलक ‘लोकमान्य तिलक’ के नाम से जाने जाने लगे, जब-
(a) वे एक लोकप्रिय शिक्षक बने
(b) उन्होंने एक लोकप्रिय अखबार शुरू किया
(c) सरकार ने उन्हें रैंड मर्डर कसे में अभियुक्त बनाया
(d) उन्होंने शिवाजी और गणपति उत्सव शुरू किया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. सरकार के विरोध में असेम्बिली में बम फेंकने के समय भगत सिंह की उम्र क्या थी?
(a) 21 साल
(b) 21 साल सेथोड़ा ज़्यादा
(c) 25 साल
(d) 25 साल सेथोड़ा ज़्यादा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. जलियाँवाला बाग नरसंहार किस गाँधीवादी सत्याग्रह के संबंध में हुआ?
(a) स्वदेशी सत्याग्रह
(b) रौलट सत्याग्रह
(c) बारदोली सत्याग्रह
(d) वैयक्तिक सत्याग्रह
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. कुँवर सिंह अंग्रेज़ों के िखलाफ 1857 के विद्रोह में किस जगह शामिल हुए?
(a) आरा
(b) पटना
(c) बेतिया
(d) वाराणसी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. किस स्थान पर आदिवासियों ने अंग्रेज़ों के खिलाफ विद्रोह किया?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) सिंध
(d) काठियावाड़
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. “अतः सदैव सहमति के साथ और अक्सर वाणिज्य मंडल के निर्देशों पर भारत सरकार चलती है और इसे ‘व्हाइट मैन्स बर्डेन’ कहा जाता है।” यह किसने कहा था?
(a) बंकिम चंद्र चटर्जी
(b) महात्मा गाँधी
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) राजेंद्र प्रसाद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. निम्न में से महात्मा गाँधी का भारत में पहला सत्याग्रह कौन-सा था?
(a) अहमदाबाद
(b) बारदोली
(c) चम्पारण
(d) वैयक्तिक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. गाँधीजी के असहयोग आंदोलन में लोगों को शराब से परहेज़ करने का आग्रह किया गया। फलस्वरूप सरकार के राजस्व में भारी कमी आयी। एक प्रदेश की सरकार ने लोगों को फिर से शराब पीने काे प्रेरित करने के लिए प्रमुख व्यक्तियों की एक सूची प्रसारित की, जो शराब पीते थे। उस प्रदेश का नाम बताइए।
(a) आंध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) बॉम्बे
(d) गुजरात
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. नमक सत्याग्रह के दौरान बिहार में लोगों ने नमक बनाने के साथ-साथ किस कर के विरोध के द्वारा सरकार का विरोध किया?
(a) चौकीदारी
(b) हाथी
(c) डेवलप्मेंट
(d) मलबा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. फरवरी 1938 में बिहार की चुनी हुई सरकार ने किस कारणवश इस्तीफ़ा दिया?
(a) भारत का युद्ध मेंशरीक होना
(b) गाँधी के आह्वान पर अंग्रेज़ों के खिलाफ सत्याग्रह
(c) अंग्रेज़ों द्वारा लगाया गया भारी कर
(d) राजनैतिक बंदियों को छोड़ना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. बिहार किसान सभा से कौन जुड़ा था?
(a) स्वामी सहजानंद
(b) कार्यानंद शर्मा
(c) राहुल सांकृत्यायन
(d) यदुनंदन शर्मा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Q. एक कमरा, जिसकी लम्बाई 12 मीटर, चौड़ाई 9 मीटर एवं ऊँचाई 8 मीटर है, में रखे जा सकने वाले खम्बे की अधिक तम लम्बाई है-
(a) 864 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 17 मीटर
(d) 43 मीटर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. एकरेलगाड़ी, जिसकी लम्बाई 150 मीटर है, उत्तर दिशा की तरफ 144 कि.मी./घंटा की गति से चलते हुए 250 मीटर लम्बी एक पुल को पार कर सकेगी-
(a) 20 सेकेंड में
(b) 100 सेकेंड में
(c) 45 सेकेंड में
(d) 10 सेकेंड में
(e) 28 सेकेंड में
Q. 1 और 50 के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ आती हैं?
(a) 17
(b) 15
(c) 14
(d) 16
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. यदि x = – 2 3 हो, तब 9×2 – 3x – 11 बराबर है-
(a) –13
(b) 13
(c) –5
(d) –17
(e) 17
Q, एक परीक्षा में प्रत्येक उम्मीदवार हिन्दी अथवा इतिहास अथवा दोनों लेता है। 66% हिन्दी तथा 59% इतिहास लेते हैं। कुल उम्मीदवारों की स ं ख्या 3000 थी। कितने उम्मीदवारों ने हिन्दी एवं इतिहास दोनों लिए?
(a) 500
(b) 750
(c) 542
(d) 738
Q. यदि x = 0.00001225 0.00005329 हो, तब x का मान है-
(a) 35 73
(b) 525 933
(c) 205 403
(d) 135 233
Q. यदि x + 1 y =1 और y + 1 z = 1 हो, तब z + 1 x का मान है-
(a) x – y
(b) 1
(c) अज्ञात/गणनीय नहीं है
(d) 2
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. 4 बहनों की औसत आयु 7 वर्ष है। यदि हम माँ की आयु जोड़ दें, तो औसत 6 वर्षबढ़ जाती है। माँ की आयु ज्ञात कीजिए-
(a) 46 वर्ष
(b) 39 वर्ष
(c) 37 वर्ष
(d) 47 वर्ष
(e) 57 वर्ष
Q. यदि 3x + 8 = 272x + 1 हो, तब x का मान है-
(a) 9
(b) 1
(c) –1
(d) 10
(e) –10
Q. निम्न में से किसका pH मान 7 है?
(a) शुद्ध पानी
(b) उदासीन विलयन
(c) क्षारीय विलयन
(d) अम्लीय विलयन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
इसे पढ़िए :-
Note ; यह सभी प्रश्न आपके BPSC Exam 2021-22 की तैयारी करने में बहुत मदद करेगा | इसलिए आ सभी अभियार्थी BPSC Previous Year Most Important Question + Answer in Hindi को अवश्य अच्छे से पढ़िए |
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
हमें फॉलो करे सोशल मीडिया साईट पर, और प्रति-दिन फ्री में करंट आफिर्स, नोट्स पीडीऍफ़ प्राप्त करे.