CCC Online Registration Course Details 2021-22 | NIELIT CCC Eligibility, Fee |

CCC Online Registration Course 2021-22, CCC Online Course Details in Hindi : विद्यार्थियों आज के इस पोस्ट में हम आपको CCC यानि “Course on Computer Concepts” के बारे में बताएगे और इस कोर्स के करने से क्या फायदा होता है… हम आप सभी छात्रों को बता दे CCC करने से उत्तर प्रदेश में आयोजित सभी परीक्षा में सम्मिलित (भाग ) ले सकते है,  उत्तर प्रदेश में आयोजित खास कर बहुत से परीक्षाओं में CCC, O Level, B Level, Computer Diploma जैसे Course से जो विद्यार्थी Eligibility होगे वही छात्र इन सभी परीक्षा में  भाग ले पाएगे,  इसलिए Computer के बारे में सभी छात्रों को जानना अनिवार्य हो गया है| आइए हम जानते है CCC Online Registration Course के बारे में और इसका रजिस्ट्रेशन कैसे होगा, फीस क्या होगी इत्यादि …..

इसे पढ़िए : –

CCC Exam kya hai? 

सबसे पहले जानते है की CCC Exam kya hota hai? जैसा की आप CCC Full Form से समझ रहे होगे की Course on Computer Concept. CCC एक एसा Course होता है, जिसको करने से आपको Computer की Basic Knowledge की जानकारी प्राप्त होती है| जैसे MS Word, MS Excel, Notepad, Operating System, Multimedia And Internet.

  • CCC परीक्षा के बारे में तैयारी कैसे करे सम्पूर्ण जानकारी पढ़े  : Click Here 

CCC Online Registration Course Details 2021-22 | NIELIT CCC Eligibility, Fee |

CCC Online Registration कैसे करते है ?

NIELIT प्रति वर्ष प्रतियोगी विद्यार्थियों के Exam Conduct करवाता है, प्रत्यक वर्ष विभिन्न विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेते है, और परीक्षा में सफतला प्राप्त करते है और उत्तर प्रदेश के सभी परीक्षा में आसानी से भाग ले सकते है, आइए हम जानते है इस परीक्षा की तिथि क्या होती है , Application fees क्या होता है इत्यादि :-

इसे पढ़िए :-

NIELIT CCC Important Date :-

  • Application Begin : 01/01/2021
  • Last Date for Apply Online : 31/12/2021
  • Exam Date: Every Month
  • Admit Card Available : Before Exam

Application Fee Details :-

  • General / Other State : 590/-
  • OBC / BC : 590/-
  • SC / ST : 590/-
  • Pay the CCC Exam Fee Through Net Banking, Debit Card, Credit Card, UPI, Cash Card Fee Mode Only.

NIELIT CCC Eligibility Details :-

  • CCC परीक्षा में आवेदन करने के लिए कोई भी न्यूनतम या अधिकतम आयु Age की आवश्यकता नहीं होती है।
  • उम्मीदवार उम्र या शैक्षिक योग्यता के बावजूद भी आवेदन कर सकते हैं।
  • CCC करने के लिए कोई भी Qualification अनिवार्य होता है.

Document Required for NIELIT CCC Online Exam 2021-22

  • Aadhar Card Number (UIDAI)
  • Passport Size Photo (Soft Copy for Upload)
  • Signature (Running Hand) Soft Copy for Upload
  • Left Hand Thumb Impression (Soft Copy for Upload)

इसे पढ़िए :-

[better-ads type=”banner” banner=”3744″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

CCC Registration Online 2021-22

  1. आधिकारिक Website NIELIT पोर्टल पर जाएं।
  2. पोर्टल के होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
  3. इस पृष्ठ में, आवेदकों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के बीच CCC सीसीसी पाठ्यक्रम का चयन करे।
  4. अब उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र (OEAF) के निर्देशों और दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा और शुल्क को ध्यान से पढ़ना होगा। पढ़ने के बाद उन्हें घोषणा में आवश्यक फ़ील्ड को चिह्नित करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  5. एप्लिकेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देंगे। उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण, व्यक्तिगत, संपर्क, पता, योग्यता, परीक्षा विवरण भरना होगा और पहचान विवरण अनुभाग में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  6. एक बार विवरण भर जाने के बाद उन्हें सुरक्षा नंबर दर्ज करना होगा और घोषणा को पढ़ने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा।
  7. जमा करने के बाद, आवेदकों को परीक्षा फॉर्म में भरा हुआ पूर्वावलोकन मिलेगा। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रविष्टि में बदलाव करना चाहते हैं, तो वे “बैक” बटन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।
  8. प्रीव्यू करने के बाद आवेदकों को “फाइनल सबमिट” पर क्लिक करना होगा। उन्हें एक पुष्टिकरण मेल और एसएमएस प्राप्त होगा।
  9. अंतिम रूप से, उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान करना होगा। उन्हें तीन विकल्पों में से एक भुगतान सेवा का चयन करना होगा और भुगतान करना होगा।
  10. निचे दिए गए लिंक ले माध्यम से आप सभी छात्र ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है |

CCC Online Registration 2021-22

Apply Online Click Here
Download Syllabus Click Here
Join Our Telegram Page Click Here
Download Admit Card Click Here
Official Website Click Here
[better-ads type=”banner” banner=”7586″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

NIELIT CCC Certificate Download 2021-22

CCC परीक्षा में उपस्थित हुआ विद्यार्थी, NIELIT Official Website के माध्यम से CCC, O Level, B Level… सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है। 2014 के बाद से उम्मीदवारों को केवल डिजिटल हस्ताक्षरित ई-प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं।

NIELIT CCC Certificate Download

सीसीसी Certificate डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण चरणों पर एक नजर डालें-

  • Http://nielit.gov.in/certificate/ पर जाएं ।
  • पहले प्रमाणपत्र विवरण सत्यापित करें।
  • उम्मीदवारों को सभी आवश्यक विवरणों को भरना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • अब उन्हें एसएमएस या ईमेल के जरिए कोड को सत्यापित करना होगा।
  • उन्हें डिजिटल हस्ताक्षर को सत्यापित करना होगा।
  • Adobe Reader या Internet Explorer का उपयोग करके प्रमाणपत्र डाउनलोड करें।
  • भविष्य के उद्देश्य के लिए ई-प्रमाण पत्र की पीडीएफ सुरक्षित रखें।
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

CCC Course kitne Month ka Course hai.

NIELIT CCC कोर्स के बारे में पढ़े Read More…

अवश्य पढ़िए :-

Note : आशा करते है की आपको NIELIT CCC Exam के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके होगे, हमारे इस Article के माध्यम से अगर आपको CCC Exam से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें Comment करके बताए, हमारी टीम आपकी पूरी साहयता करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *