UP Board 10th Class Math Subject ki taiyari kaise करे , 12th Math Subject Preparation Tips 2023 : यूपी बोर्ड Class 10 और 12th की परीक्षा जल्द ही स्टार्ट होने वाली है परीक्षा में अब कुछ ही समय सेश बाख गया है | अब सभी विद्यार्थियो को पूरा फोकस अपने परीक्षा की तैयारी में लगा देना चाहिए , इसके लिए हमरी टीम UP Board Exam 2023 Preparation Tips शेयर करेगी जिसकी मदद से आप आने वाले परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएगे | Class 10th 12th Math Preparation Tips Hindi में पढ़िए |
UP Board 10th 12th Math Subject ki taiyari
हमारी Expert Team आज के इस लेख में आप कक्षा 10वी और 12वी कक्षा की गणित विषय में Full Marks कैसे लाये और गणित विषय को मजबूत कैसे करे आज के इस लेख में हम आपको Math Preparation Tips बताने वाले है जिसकी सहायता से आप आने वाले परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है :-
Class 10th 12th Math Preparation Tips
- Exam में बेहतर Performance करने के लिए पुराने Test Paper को अच्छे तरह सोल्वे करे . इससे आपको idea मिल जायेगा की exam में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है और पेपर देखने के बाद आपको डर नही लगेगा |
- रफ काम कॉपी के आखरी पेज पर या लाइन कीच कर करे |
- आपको कॉपी पर सवाल उतरने की कोई जरुरत नही है केवल प्रश्न संख्या और खंड का उलेख करे इससे समय बचेगा यही सही तरीका है |
- UP Board 10th & 12th exam 2023 में OMR Sheet पर भी देना होगा उस शीट को बेहद ध्यान से भरे |
- गणित एक कैसे सब्जेक्ट है जिसमें थोड़ी सी प्रैक्टिस के साथ पूर्ण अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
- गणित के सब्जेक्ट में किसी भी क्वेश्चन को सॉल्व करने के लिए उसके फार्मूले को याद रखना जरूरी होता है इसलिए सभी उपयोग Formula अच्छे से याद कर ले और उनकी एक लिस्ट बना लें
- रचना संबंधित प्रश्न विशेष ध्यान ध्यान रखें और इसे बनाते समय लाइट पेंसिल का ही यूज़ करें
- MCQ प्रश्नों को सावधानी पूर्वक पढ़ कर ही उसका सही उत्तर लिखें।
- एग्जाम के वक्त सिर्फ रिवीजन पर ध्यान दें समय पर सो जाएं और सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें, ज्यादा समय दे और उसके सूत्र को अच्छे से याद रखें एक दिन में एक घंटा सो लेने में माइंड फ्रेश हो जाता है
- प्रेमय और उपप्रेमय का डेली अच्छे से अभ्यास करें
- जो सेक्शन ना आता हो उस पर ज्यादा समय बर्बाद ना करें आगे बढ़े और जब समय पर सभी प्रश्नों का उत्तर हो जाए तब बचे हुए प्रश्नों को Solve करें
- जिन सेक्शन में आवश्यक हो उनमें स्पष्ट चित्र अवश्य बनाएं
- प्रश्नों को हल करते समय कटिंग ओवर राइटिंग ना करें इससे आपके मार्ग कटने के चांसेस बढ़ जाते हैं, इसलिए आंसर शीट में स्वच्छता का भरपूर ध्यान रखे
- रचना संबंधित प्रश्नों का अभ्यास डेली करें क्योंकि आप इसमें ज्यादा से ज्यादा मार्क्स score कर सकते है
- प्रश्न जहां जरूरत हो वही उचित सूत्रों का उल्लेख करते उन्हें हल करें
- मैथ जैसे स्कोरिंग सब्जेक्ट में प्रैक्टिस के लिए पिछले 5 Year Previous Paper को सॉल्व करें इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं
- पढ़ाई का मतलब यह नहीं कि आप हर समय पढ़ते ही रहिए होगा कि आप पढ़ाई के लिए थोड़ा वक्त निकाल निकाल कर टीवी देखें परिवार से बात करें आदि इससे आपका दिमाग फ्रेश रहेगा
Important Mathematic Topics :
- स्टैटिक्स
- ट्रिग्नोमेट्री
- जोमेट्री
- कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री
- मेंसुरेशन
- इक्वेशन क्वाड्रिक
- इक्वेशन
- दो चार वाले रेखिक समीकरण
- रियल नंबर
- इत्यादि
Note : हमारे टीम द्वारा बताए गए UP Board Class 10th 12th Math Preparation Tips को ध्यान पूर्वक से पढ़े येह टिप्स आपकी काफी मदद करेगी |
इन्हें पढ़िए :
- Gate Exam पास करने के फायदे ? Gate Exam की तैयारी कैसे करे !!!
- How to become a doctor in Hindi : डॉक्टर कैसे बने ?
- How to Preparation General Tips for UP SI Exam