Computer Gk in Hindi , All Exam Computer Gk in Hindi, Computer GK Quiz in Hindi ; कंप्यूटर विषय एक ऐसा विषय होता है, जिससे जानना सीखना सभी आजकल चाहते हैं, कंप्यूटर विषय के आधार पर बहुत सी परीक्षा कराई जाती है और उन सभी परीक्षाओं में कंप्यूटर विषय का विमान बहुत ज्यादा रहता है इसलिए कंप्यूटर विषय भी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है, आज हम आप सभी विद्यार्थियों के लिए computer gk in hindi objective questions को लेकर आए हैं जिसे नीचे दिए गए Quiz के माध्यम से खेल सकते हैं |
इसे पढ़िए :-
- Most Important Computer GK : 100 कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर
- Computer GK Book PDF in Hindi | CCC Book Download
- Most Important Computer GK Notes (कंप्यूटर बेसिक नोट्स डाउनलोड)
- Computer GK Book PDF in Hindi | CCC Book Download
Computer GK Quiz Hindi
1). भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है?
(A) साइबर
(B) परम
(C) अपोलो
(D) सिद्धार्थ
2). कंप्यूटर के आविष्कारक कौन थे?
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) बिल गेट्स
(C) नेल्सन मंडेला
(D) इनमें से कोई नहीं
3). इनमें से कौन कंप्यूटर के निर्देशों को क्रियान्वित करता है?
(A) सीपीयू
(B) लॉजिक यूनिट
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
4). पैक-मैन नामक कंप्यूटर किस काम के लिए बनाया गया था?
(A) खेल
(B) गणना
(C) गाना
(D) ऑफिस
5). हाल ही में एप्पल पर किस कंपनी के साथ पेटेंट के उल्लंघन के आरोप में बड़ा जुर्माना लगाया है?
(A) क्वालकॉम
(B) सैमसंग
(C) स्मार्ट फ्लैश एलएलसी
(D) हुआवेई
6). पर्सनल कंप्यूटर किसके साथ जुड़े हुए होते हैं?
(A) सुपर कंप्यूटर
(B) डाटा
(C) इंटरप्राइजेस
(D) नेटवर्क
7). डाटा प्रोसेसिंग का मुख्य अर्थ क्या है? computer gk pdf
(A) डाटा को डिलीट करना
(B) डाटा को उपयोगी बनाना
(C) डाटा को एकत्रित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
8). भारत में निर्मित “परम कंप्यूटर” एक किस प्रकार का कंप्यूटर है?
(A) सुपर कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) पावर कंप्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं
9). निम्नलिखित में से IMAC क्या है? computer questions answers pdf
(A) प्रोग्राम
(B) प्रोसेसर
(C) फोरट्रान
(D) मशीन
10). आधुनिक कंप्यूटर की खोज सबसे पहले कब हुई थी? computer gk in hindi
(A) 1961
(B) 1999
(C) 1946
(D) 1951
11). www का आविष्कार किसने किया?
(A) वाटसन
(B) टिम बर्नर ली
(C) एलेग्जेंडर
(D) इनमें से कोई नहीं
12). एनालिटिक इंजन का निर्माण सर्वप्रथम किसने किया था?
(A) अलेक्जेंडर
(B) जी एकल
(C) पास्कल
(D) चार्ल्स बैबेज
13). कंप्यूटर (Computer) का हिंदी नाम क्या है? computer gk pdf 2020
(A) संगणक
(B) खोजबीन यंत्र
(C) गणना करने वाला
(D) डाटा एकत्रित करने वाला
14). प्रत्येक वर्ष कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 16 दिसंबर
(B) 2 दिसंबर
(C) 8 दिसंबर
(D) 15 नवंबर
15). माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर किस पीढ़ी से संबंधित है?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) तृतीय पीढ़ी
(C) चौथी पीढ़ी
(D) द्वितीय पीढ़ी
16). इनमें से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग “Web-Page” को देखने के लिए किया जाता है?
(A) साइट
(B) लिंक
(C) एडमिन
(D) ब्राउज़र
17). कंप्यूटर के कार्य करने का मुख्य सिद्धांत क्या है? computer gk pdf 2020
(A) इनपुट
(B) यह सभी
(C) आउटपुट
(D) प्रोसेस
18). कंप्यूटर के उस हार्डवेयर डिवाइस का नाम क्या है जो डाटा को अर्थपूर्ण इंफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है?
(A) प्रोसेस
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) RAM
19). चुंबकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? computer pdf in hindi
(A) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(B) ब्रोमीन ऑक्साइड
(C) आयरन ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
20). हाल ही में डिलीट किए गए फाइल कहां जाकर जमा होते हैं?
(A) माय कंप्यूटर
(B) रिसाइकल बिन
(C) न्यू फोल्डर
(D) टास्कबार
21). एक किलोबाइट (KB)कितने बाइट के बराबर होता है?
(A) 1024 मेगाबाइट
(B) 1028 बाइट
(C) 1024 बाइट
(D) 1028 मेगाबाइट
22). लॉजिकल अनुक्रम में डाटा को व्यवस्थित करना क्या कहलाता है?
(A) सार्टिंग
(B) क्लासिफाइंग
(C) अरेंजिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
23). कंप्यूटर प्रोग्राम के लिए विकसित की गई प्रथम भाषा कौन सी है?
(A) JAVA
(B) ENGLISH
(C) BASIC
(D) FORTRAN
24). सी पी यू का पूर्ण रूप क्या है?
(A) सिस्टम पावर यूनिट
(B) कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट
(C) कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट
(D) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
25). एक माइक्रो प्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है उससे अन्य क्या कहा जाता है?
(A) हार्डवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मोनोचिप
(D) इनमें से कोई नहीं है
26). निम्नलिखित में से भारत में प्रथम बार कंप्यूटर का प्रयोग कहां किया गया?
(A) प्रधान डाकघर (बेंगलुरु)
(B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (दिल्ली)
(C) प्रधान डाकघर (चेन्नई)
(D) इनमें से कोई नहीं
27). किसी भी वेबसाइट के नाम में http क्या होता है?
(A) वेबसाइट का नाम
(B) होस्ट
(C) प्रोटोकॉल
(D) इंजन
28). CPU के ALU में क्या होते हैं?
(A) RAM स्पेस
(B) बाइट
(C) ये सभी
(D) रजिस्टर
29). निम्नलिखित में से EDP का विस्तृत रूप क्या है? computer gk pdf
(A) इनपुट डेटा प्रोसेसिंग
(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
(D) इनपुट डेटा पावर
30). जब एक से अधिक कंप्यूटर को जोड़कर इंफॉर्मेशन या फिर डेटा को शेयर किया जाता है तो उसे क्या कहते हैं?
(A) नेटवर्किंग
(B) इंटरनेट
(C) शेयरिंग
(D) प्रोसेस
अन्य नोट्स पढ़े :-