COVID 19 Virus Kya hai ? कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय.

COVID 19 Virus ke Lakshan, Covid 19 ke bachao in hindi : कोरोना वायरस इन दिनों काफी चर्चा में चल रहा है। इस वक्त इटली, ईरान, चीन अमेरिका, जैसे देश कोविड-19 बहुत ही ज्यादा संक्रमित हैं| जहां भी  देखो यही बात हो रही है कि कोरोना वायरस बहुत खतरनाक वायरस है और यह बहुत ही तेजी से पूरे दुनिया में फ़ैलरहा है, और आप सभी विद्यार्थियों को बता देगी अभी तक COVID 19 Virus बचाव के तरीके अभी तक नहीं मिला है |

तो आज हम आप सभी को इस लेख में COVID 19 Virus Kya hai ? कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय के बारे में बताएंगे ! जिन्हें आप सभी फॉलो करके, संक्रमित बीमारी से बच सकते हैं | COVID 19 Virus Hindi बहुत खतरनाक बीमारी है, इसलिए आप सभी भीड़-भाड़ इलाके से दूर रहें, और छात्र-छात्राएं किसी से भी हाथ ना मिलाएं, और सेनेटाइज का उपयोग करें |

इसे अवश्य पढ़े : कोरोना वायरस क्या है? इसके लक्षण और बचने के उपाए- corona virus in Hindi

COVID 19 Virus lakshan & bachav

कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमण वायरस है, यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है | इस वायरस के लक्षण निमोनिया की तरह होता है, इसके कुछ लक्षण इस प्रकार के हैं :-

COVID 19 Virus Kya hai ? कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय

कोरोना वायरस के लक्षण ? Symptoms of corona virus in hindi

  • सिर दर्द
  • सांस लेने में तकलीफ
  • गले में उलझन
  • छींक आना
  • खांसी आना
  • बुखार होना
  • किडनी फेल
  • इत्यादि महत्वपूर्ण लक्षण है
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

से पढ़े :-

करोना वायरस कैसे फैलता है? How does the Karona virus spread

मानव कोरोनावायरस (covid-19) आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, जो कुछ इस प्रकार के हैं :-

  • खुली हवा में खांसने तथा सीखने से !
  • नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क जैसे की और हाथ मिलाना इत्यादि !
  • किसी संक्रमित वस्तु या सतह को छूने या फिर बिना हाथ धोए अपने नाक, मुंह या आंखों को छूना !

कोरोना वायरस से बचाव (how to save coronavirus)

  • अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त से साफ करें, और सेनेटाइज यूज़ करें !
  • खासतौर और छकते’ वक्त अपने नाक और मुंह  पर टिशू पेपर या मास का यूज करें !
  • जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो, उनके साथ पर भी संपर्क ना बनाएं और उन से बचें !

कोरोना वायरस के दौरान क्या करें?

  • खासने और छकने के दौरान अपने नाक में मुंह को कपड़े अथवा रुमाल से अवश्य ढके
  • अपने हाथों को साबुनपानी से नियमित रूप से धोएं
  • भीड़भाड़ वाले जाने से बचें
  • फ्लू से संक्रमित व्यक्ति एक हाथ तक की दूरी बनाए रखें
  • पर्याप्त मात्रा में नींद और आराम ले, पर्याप्त मात्रा में पानी तरल पदार्थ पिए और पोषक आहार खाएं
  • फ्लू के संक्रमण का संदेश हो तो चिकित्सक से सलाह अवश्य लें
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

अवश्य पढ़े :-

कोरोना वायरस के दौरान क्या ना करें ?

  • गंदे हाथों से आंख नाम अथवा मुंह  को न छूना
  • किसी को मिलने के दौरान गले लगना, या हाथ ना मिलाना
  • सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकना
  • इस्तेमाल किए हुए नैपकिन टिशु पेपर को खुले में ना फेंकना
  • फ्लू वायरस से दूषित सतहों का स्पर्श (रेलिंग दरवाजे इत्यादि)
  • इन सब बातों पर विशेष ध्यान अवश्य दें

Highlight of Cronavirus with Image 2020

आप सभी विद्यार्थी छात्र-छात्राएं एवं गार्जियन इस पिक्चर के माध्यम से देख रहे होंगे कि इटली, ईरान, अमेरिका और भारत जैसे देशों में कितनी भारी मात्रा में संक्रमण बढ़ते ही जा रही है | इसलिए आप सभी हमारे दिए गए टिप्स को अवश्य फॉलो करें तभी आप स्वस्थ और अपने परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे |

[better-ads type=”banner” banner=”3787″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Highlight of Cronavirus with Image 2020

इसे भी जरुर पढ़े :-

Leave a Comment