Gate Exam पास करने के फायदे ? Gate Exam की तैयारी कैसे करे !!!

Gate Exam Kya Hai , Gate Exam ki taiyari :- दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते की (GATE Exam) गेट एग्जाम क्या है | Gate Exam की तैयारी कैसे करे, तो आपको Tension लेने की कोई जरूरत नही आप बिल्कुल सही Website पर है क्योंकि आज कि इस पोस्ट में हम आपको यह ही बता रहे हैं की Gate Exam ki taiyari kaise kare , gate exam ke liye qualification, gate exam pass karne ke fayde आदि जानकारी हिन्दी में बताएगे |

गेट एक ऐसी Exam है जो देखा जाए तो बहुत ही सरल है क्योंकि हम सब लोग सोचते है की GATE काफ़ी कठिन (Difficult) Exam हैं | उसका नाम सुनते ही हमारे दिमाग मे एक (Hard Working) वाली फ़ीलिन्ग आ जाती हैं की पता नही कैसे पास होगा कैसे हम इसको पास करेंगे | तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ अगर आपको Gate Exam 2020 की तैयारी करनी हैं तो आप अपने पूरे Confidence और पूरी Planning के साथ चले | क्योंकि कोई भी काम बिना प्लानिन्ग और बिना अपने Confidence के साथ नही हो सकता |

चलिए Friends ज्यादा समय ना लेते हुए आज की यह पोस्ट शुरू करते है, लेकिन इससे पहले यह जानना बहुत जरूरी है की GATE Exam क्या है |

GATE Exam Kya Hai ?

अगर देखा जाए तो गेट एग्जाम एक National Level Exam है, गेट एग्जाम हर साल आयोजित किया जाता है, इसमें आपको 2 तरीके के सवाल पूंछे जाते है, Objective और Numerical और इस Exam में आपको Virtual कैलकुलेट प्रोवाइड किया जाता है, गेट परीक्षा भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड गेट उच्च शिक्षा विभाग, देश की सात आईआईटी,मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा आयोजित की जाती है।

Gate Exam पास करने के फायदे ? Gate Exam की तैयारी कैसे करे !!!

GATE  Exam Eligibility in Hindi

यह बहुत Important है अगर आप इस परीक्षा के साथ जुड़ना चाहते है, आपका सपना एक इंजनियर बनने का है तो आपको उस Exam को देने के योग्य होना ज़रुरी है | नीचे हम आपको कुछ योग्यताएं दे रहे है जो आपको पास होना जरूरी है |

  • GATE एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर 10+2 या डिप्लोमा होना अनिवार्य है |
  • GATE एग्जाम के लिए BE, बी-टेक, प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री भी होना अनिवार्य है |
  • उम्मीदवार के पास विज्ञान, गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन, सांख्यिकी में मास्टर डिग्री प्राप्त धारक या इन ब्रांच में फाइनल ईयर के विद्यार्थी होना बहुत जरूरी है |
  • GATE एग्जाम के लिए आपकी उम्र की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है |
  • B.Sc, पोस्ट डिप्लोमा के बाद चार वर्ष की डिग्री भी होनी चाहिए |

Full Form of GATE

GATE का पूरा नाम “Graduate Aptitude Test in Engineering” भारत में कई तरह की परीक्षा ली जाती है जिनमे से यह Exam सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है। क्या आप जानते है GATE को हिंदी में क्या कहा जाता है ? अगर आप इस शब्द के हिंदी अर्थ को नहीं जानते तो आज हम अपने इस रचना के मदद से इस शब्द के हिंदी अर्थ को समझाते है “इंजीनियरी में स्नातक अभिरुचि परीक्षा” यह एक All India एग्जाम है, यह देखा जाए तो मास्टर डिग्री के लिए Engineering  के सभी सब्जेक्ट के लिए होता है |

Read Also :-

GATE Exam Pattern 2020

एग्जाम Pattern की बात की जाए तो इसमें Total 65 सवाल होते है, और यह 100 नंबर के दिए जाते है यह 3 Marks का होता है, इसमें 2 तरह के प्रश्न होते है बहु-विकल्प प्रश्न और न्यूमेरिकल प्रश्न एक गलत प्रश्न का 1/2 अंक काट लिया जाता है।

GATE Exam Syllabus 2020

[better-ads type=”banner” banner=”3787″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

गेट Exam 23 पेपर के लिए होता है, परीक्षा का पाठ्यक्रम सभी Stream के लिए अलग-अलग होता है | जिसे हमने पेपर कोड के साथ निचे दिए गए टेबल के माध्यम से बताए है :-

गेट पेपर कोड गेट पेपर कोड
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग AE इंस्ट्रूमेंटशन इंजीनियरिंग IN
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग AG मैथमेटिक्स MA
आर्किटेकचर एंड प्लानिंग AR मैकेनिकल इंजीनियरिंग ME
बायोटेक्नोलॉजी BT माइनिंग इंजीनियरिंग MN
सिविल इंजीनियरिंग CE मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग MT
केमिकल इंजीनियरिंग CH पेट्रोलियम इंजीनियरिंग PE
कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी CS फिजिक्स PH
कैमिस्ट्री CY प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग PI
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग EC टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस TF
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग EE इंजीनियरिंग साइंस XE
इकोलॉजी एंड एवोलूशन EY लाइफ साइंस XL
जियोलॉजी एंड जिओफिजिक्स GG

Note : दोस्तों आप सभी को बता दे की इन 23 पेपर के अलावा जनरल एप्टीटीयूड से 10 प्रश्न पूछे जाते है |

Read Also :-

GATE Exam Ke Fayde

दोस्तों जैसा की हम सब लोग जानते है की Gate Exam पूरा करने के बाद बहुत सारे फ़ायदे है | जैसा की नीचे हम आपको बता रहे है |

  • अगर आप इस परीक्षा में सफल हो जाते है, तो  इससे आपके लिए सरकारी नौकरी के भी रास्ते खुल जाते है |
  • GATE Exam पूरा करने के बाद बड़ी-बड़ी क्षेत्र की कंपनियों में अपना इंजीनियर करियर बनाने मे भी सफ़ल हो जाते है
  • अगर इस Exam की तैयारी आप सही से और मन लगाकर कर लेते तो इससे आपके लिए सरकारी नौकरी के भी रास्ते खुल जाते है |
  • इसमे अगर आप सही Score से पास होते है तो MHRD जैसी अन्य सरकारी एजेंसी से वित्तीय सहायता भी प्राप्त कर सकते है |
  • GATE Score से परीक्षा में सफल होने से आप इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बेंगलुरु और देश के सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में आपको M.tech, M.E और PHD में प्रवेश मिल जाता है। इत्यादि ..
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

GATE Exam ki taiyari kaise kare

दोस्तो जैसा की आप जानते ही है की बिना मेहनत और लगन के कोई सा काम नही हो सकता जिस काम को हम शुरु करते है वह बिना अपने Confidence के पूरा नही होता है, अगर हमारा मन उस काम मे नही लगता है तो वह पूरा नही होता है, तो दोस्तों एक बहुत बड़ा काम समझकर आप इस परीक्षा की तैयारी कीजिए | नीचे हम आपको कुछ मह्त्वपूर्ण Tips दे रहे है इनको भी Follow करे |

  • GATE परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत और सही दिशा मे काम करने की आवश्यकता है |
  • Demotivate दोस्तों सबसे Important बात है अगर आपको कोई भी Demotivate करता है तो उसकी बातो पर आपको बिल्कुल ध्यान नही देना है, क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होते है जो एक दूसरे की Success से जलते है |
  • GATE Exam के प्रारूप, पाठ्यक्रम, मापदंड और परीक्षा पैटर्न और इसमें सम्मिलित Subjects के बारे में आपको अच्छी जानकारी होना भी बहुत जरूरी है |
  • गेट परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आपके पास समय भी बहुत जरूरी है, आप चाहे कोई भी काम कर रहे है लेकिन यह काम बहुत जरूरी है, इसके लिये आपको एक समय सारणी का निर्माण करना चाहिए |
  • किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अनुशासन में रहना अत्यंत आवश्यक है | इसलिए आप जब Exam की तैयारी कर रहे है तो किसी और काम के बारे मे ना सोचे |
  • अगर आप किसी कोर्समटेरियल, ऑनलाइन वीडियो या कोचिंग की सहायता लेना चाहते तो ले सकते है |
  • जैसा कि हम जानते है की YouTube World का Most Popular Platform बन चुका है आप यहाँ से ऑनलाइन Videos की भी मदद लेकर अपने Exam की तैयारी कर सकते है |
  • आप जो भी पढ़ रहें हो उसके Notes बनाकर रखे जिससे जरूरत पड़े आप आसानी से उस Topic को समझ पाए और आसानी से Exam की तैयारी कर सके |

तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमे हमने आपको पूरे विस्तार से बताया की “GATE Exam Kya Hai ? GATE Exam Ki Taiyari Kaise Kare” उम्मीद करता हूं की हमारे माध्यम से बताई गई जानकारी आपको ज़रूर समझ मे आई होगी, Friends अगर आपका इस पोस्ट के माध्यम से कोई भी Related सवाल हो तो आप आसानी से पूँछ सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *