Hanta Virus in Hindi : हंता वायरस क्या हैं? हंता वायरस के लक्षण और बचाव.
Hantavirus symptoms in hindi
Hanta Virus in Hindi, hantavirus ke lakshan, what is Hanta Virus in hindi ; कोरोना वायरस इन दिनों काफी चर्चा में चल ही रहा है। जहां भी देखो यही बात हो रही है कि कोरोना वायरस बहुत खतरनाक वायरस है और यह तेजी से पूरी दुनिया में यह वायरस फ़ैल चूका है।
तो हाली में चीन के शहर में फिर से एक खतरनाक वायरस “हंता वायरस” पैदा हो गया है, इससे पूरे विश्व में दहशत से मचगई है, अभी पूरा दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में ही है, और इस वायरस का कोई समाधान ही नहीं मिला, तो फिर से एक चीन के शहर में पनपा “हंता वायरस” एक बहुत खतरनाक बीमारी है, जो चूहों से इंसानों तक फैल रहा है, और ईससे चीन में 2 लोगो की मौत हो चुकी है | और अभी तक हंता वायरस से 40 से अधिक लोग इस virus से संक्रमित पाए-गए है |
तो आज हम आप सभी विद्यार्थियों एवं गार्जियन को इस लेख के माध्यम से बताएंगे- Hantavirus Kya Hai in Hindi, Hantavirus ke bachao, hantavirus kaise hota hai, Hantavirus symptoms in hindi हंता वायरस क्या हैं? हंता वायरस के लक्षण और बचाव. से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तारपूर्वक आप सभी को बताएगे ! जिससे आप को इस बीमारी से बचने का समाधान मालूम होगा, और इस बीमारी से आप बच पाएगे !!
इसे अवश्य पढ़े :-
- COVID 19 Virus Kya hai ? कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय.
- कोरोना वायरस क्या है? इसके लक्षण और बचने के उपाए- corona virus in Hindi
- Union Budget 2020 in Hindi {**केंद्रीय बजट की सम्पूर्ण जानकारी**}
- 7 Mahadeep ke Naam Hindi Mein : विश्व के सात महाद्वीप और उनके नाम !!
- Ashok Chakra Awardees (अशोक चक्र पदक) से सम्मानित व्यक्तियों की सूची (1952-20)
What is Hanta Virus in Hindi ; हंता वायरस क्या हैं?
कोरोना के बाद चीन में सामने आया चूहे से फैलने वाला हंता वायरस, हंता वायरस रोडेंट जो चूहे और गिलहरी की ही एक प्रजाति है, जो चूहे के शरीर में ही पाई जाती है. इससे चूहों और गिलहरी को तो कोई बीमारी नही होती किन्तु इससे इंसानों में बीमारी पूरी तरह से फ़ैल जाती है , जिससे इंसानों की मौत भी हो जाती है. और आप सभी को यह बता दी कि हंता वायरस भी बहुत ही खतरनाक वायरस है जो चूहे से इंसानी शरीर में फैलता है |

Hantavirus in China
हंता वायरस फिर से पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है, आपको बता दें पूरी दुनिया भर के देश को इस virus से लड़ाई में लड़ रहे हैं, तो चीन से शुरू हुआ एक और खतरनाक वायरस जो पूरी दुनिया को परेशानी की चपेट में ले आया है | अब चीन में एक नए वायरस ने अटैक किया है इसका नाम हंता वायरस है, चीन के युन्नान शहर में एक व्यक्ति की मौत इस वायरस के कारण हो गया है, हालांकि अभी इसका केवल एक ही मामला सामने आया है, लेकिन करोना ने जिस कदर कहर मचाया है उसको देखते हुए इस वायरस को लेकर भी शक-करता बढ़ती जा रही है चीन में !
बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति काम करने के लिए बस से (शाडोंग परंत) लौट रहा था, तो उस वक्त की जांच में यह व्यक्ति हंता वायरस से पॉजिटिव पाया गया, जिससे बस में सवार 32 लोगों की भी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाया गया है. इस खबर ने सिर्फ चीन ही नही पुरा विश्व की भी चिंता बढ़ा गई है |
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]हंता वायरस का मामला सामने आने के बाद सभी देशवासी के लोग परेशान हो गए हैं, कि यह कहीं ना कोरोना वायरस की तरह से महामारी ना बन जाए, यह वायरस चीन के लोगों से फैल रहा है, लोगों का मानना है कि जब तक यह जानवरों को जिंदा खाना बंद नहीं करेंगे तब तक ऐसे ही महामारी होती रहेगी |
इसे पढ़े :-
- 1000+ Lucent GK Collection Question Answer in Hindi PDF Download
- Speedy Current Affairs 2020 in Hindi PDF Download
- Union Budget 2020 in Hindi {**केंद्रीय बजट की सम्पूर्ण जानकारी**}
- GK Trick सभी देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नामों की सूची 2020
- Gk Trick :- भारत के प्रधानमंत्री कैसे बने ? योग्यता, कार्य, नियुक्ति
- Information Technology Jobs Details in Hindi : आईटी सेक्टर में करियर ?
हंता वायरस के लक्षण (Hantavirus ke lakshan)
हंता वायरस के लक्षण भी कोरोना वायरस के लक्षण से काफी हद तक मिलता है. CDC के अनुसार हंता वायरस से संक्रमित व्यक्ति में निम्न प्रकार के लक्षण हो सकते है.
- हंता वायरस से संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार.
- यह बुखार 101 डिग्री से उपर भी जा सकता है.
- संक्रमित व्यक्ति शरीर और सिर में दर्द.
- उल्टी, पेट में दर्द की समस्या.
- साँस लेने में तकलीफ.
- डायरिया जैसे लक्षण या डायरिया की समस्या.
- बाद के लक्षणों में फेफड़े में पानी जमा होना.
हंता वायरस से बचाव ( How to Save Hantavirus)
hanta वायरस जैसे खतरनाक बीमारी से बचने का एक ही तरीका है यह हे की आप सभी चूहे, गिलहरी एवं अन्य जानवरों का सेवन ना करें, इससे यह खतरनाक वायरस इंसानों तक फैल सकता है और इससे लोगों की मृत्यु हो सकती है | अगर किसी व्यक्ति को संक्रमण के लक्षण लगते है तो, आप जल्द से जल्द चिकित्सा में जाकर अपना इलाज करवाएं |
हंता वायरस कैसे फैलता है (How is the virus spread)
- हम ता भरत एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं जाता है|
- अगर कोई व्यक्ति के मल, पेशाब आदि को छूने के बाद अपनी आंखें नाक और मुंह को छूता है तो उसको हम ता वायरस के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है |
- इस वायरस से संक्रमित होने पर इंसान को बुखार सिर दर्द, शरीर में दर्द , पेट में दर्द, उल्टी , डायरिया आदि हो जाता है|
- अगर इलाज में देरी होती है तो संक्रमित इंसान के फेफड़े में पानी भी भर जाता है उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है|
- इसलिए आप सभी इन बातों पर विशेष ध्यान रखें |
Hantavirus Video in hindi
[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]Note : हंता वायरस जानलेवा वायरस है, सीडीसी के मुताबिक हंता वायरस जानलेवा हो सकता है, इससे संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 38 % है, चीन में हंता वायरस का यह मामला ऐसे समय में आया जब पूरी दुनिया वुहान से निकले कोरोना वायरस के महामारी में जूझ रहा था |
जरुर पढ़े :-
- UPSEE Syllabus 2020 UPTU Entrance Exam Syllabus in Hindi
- Oil India Syllabus 2020 in Hindi For Technician & Apprentice Trade
- BSTC Course क्या है? BSTC Eligibility, BSTC Syllabus Details in Hindi
- SSC CHSL 2020 Syllabus & Exam Pattern in Hindi
- Afcat Syllabus 2020 in Hindi PDF Download
- Download MPPSC Syllabus Pre+Mains in Hindi PDF
- DSSSB Fire Operator Syllabus 2019 &; DSSSB Fire Operator Books PDF
- CTET Syllabus 2020 in Hindi PDF Paper 1 Paper 2 PDF Download