हिन्दी व्याकरण समास नोट्स Hindi Vyakaran Samas Tricky Notes हिन्दी व्याकरण के समास की PDF सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है UP TET, CTET and Super TET, RO/ARO BTET एवं अन्य परीक्षा के लिए बहुत ही Help-full पुस्तक है जिसे आप सभी विध्यार्थी निचे दिए गए लिंक से माध्यम से डाउनलोड करके परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है |
Hindi Vyakaran Samas Tricky Notes
हिन्दी व्याकरण समास नोट्स महत्त्वपूर्ण संक्षिप्तिकरण समास की पीडीएफ उपलब्ध करा रहे है। जो आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिंदी Samas Notes in Hindi हिंदी व्याकरण में सबसे महत्वपूर्ण विषय है। समास वाक्य के साथ-साथ हिंदी व्याकरण का सबसे अच्छा और महत्वपूर्ण विषय है। जिसे आप सभी छात्र नोचे दिए लेख में से पढ़-सकते है :-
इसे पढ़िए :-
- General Hindi Quiz ; Hindi Language Related Online Quiz Test (Part-1)
- Unique Publication General Hindi Book PDF
- Aditya Publication General Hindi Book PDF Download
- [*Latest Updated*] General Hindi Notes PDF Download in Hindi
TYPES OF SAMAS IN HINDI GRAMMAR :-
- द्वन्द्व समास
- कर्मधारय समास
- अव्ययीभाव समास
- बहुव्रीहि समास
- द्विगु समास
- तत्पुरुष समास
बहुव्रीहि समास
जिस भी समास में दोनों पदों के माध्यम से एक विशेष (तीसरे) अर्थ का बोध होता है, बहुव्रीहि समास होता है
उदाहरण के लिए-
I. लम्बोदर = लम्बा उदर है जिनका मतलब गणेशजी।
II. गिरिधर = गिरि को धारण करने वाले मतलब श्रीकृष्ण।
III. मक्खीचूस = बहुत कंजूस व्यक्ति
IV. नीलकण्ठ = नीला कण्ठ है जिनका मतलब शिवजी।
कर्मधारय समास
जिस भी समास में पूर्वपद विशेषण और उत्तरपद विशेष्य हो, कर्मधारय समास होता है। इसमें भी उत्तरपद प्रधान होता है
उदाहरण के लिए-
I. चन्द्रमुखी = चन्द्र के समान मुख वाली
II. सद्गुण = सद् हैं जो गुण
III. नीलकमल = नीला है जो कमल
IV. पीताम्बर = पीत (पीला) है जो अम्बर
अव्ययीभाव समास
जिस भी समास में पूर्वपद अव्यय हो, अव्ययीभाव समास होता है। यह वाक्य में क्रिया-विशेषण का कार्य करता है
उदाहरण के लिए-
I. प्रतिदिन = प्रत्येक दिन
II. आजीवन = जीवन-भर
III. यथासमय = समय के अनुसार
तत्पुरुष समास
जिस भी समास में पूर्वपद गौण तथा उत्तरपद प्रधान हो, तत्पुरुष समास होता है। दोनों पदों के बीच परसर्ग का लोप रहता है। परसर्ग लोप के आधार पर तत्पुरुष समास के 6 प्रकार हैं
करण तत्पुरुष जहाँ करण-कारक चिह्न का लोप हो
उदाहरण के लिए-
I. मुँहमाँगा = मुँह से माँगा
II. गुणहीन = गुणों से हीन
सम्प्रदान तत्पुरुष जहाँ सम्प्रदान कारक चिह्न का लोप हो
उदाहरण के लिए-
I. सत्याग्रह = सत्य के लिए आग्रह
II. युद्धभूमि = युद्ध के लिए भूमि
अपादान तत्पुरुष जहाँ अपादान कारक चिह्न का लोप हो
उदाहरण के लिए-
I. भयभीत = भय से भीत
II. जन्मान्ध = जन्म से अन्धा
सम्बन्ध तत्पुरुष जहाँ सम्बन्ध कारक चिह्न का लोप हो
उदाहरण के लिए-
I. दिनचर्या = दिन की चर्या
II. भारतरत्न = भारत का रत्न
अधिकरण तत्पुरुष जहाँ अधिकरण कारक चिह्न का लोप हो
उदाहरण के लिए-
I. आत्मविश्वास = आत्मा पर विश्वास
II. नीतिनिपुण = नीति में निपुण
कर्म तत्पुरुष (‘को’ का लोप)
उदाहरण के लिए-
I. गिरहकट = गिरह को काटने वाला
द्विगु समास
जिस भी समास में पूर्वपद संख्यावाचक हो, द्विगु समास होता है।
उदाहरण के लिए-
I. सतमंजिल = सात मंजिलों का समूह
II. सप्तदीप = सात दीपों का समूह
III. त्रिभुवन = तीन भुवनों का समूह
द्वन्द्व समास
जिस भी समास में पूर्वपद और उत्तरपद दोनों ही प्रधान हों अर्थात् अर्थ की दृष्टि से दोनों का स्वतन्त्र अस्तित्व हो और उनके मध्य संयोजक शब्द का लोप हो तो द्वन्द्व समास होता है
उदाहरण के लिए-
I. भाई-बहन = भाई और बहन
II. पाप-पुण्य = पाप और पुण्य
III. सुख-दुःख = सुख और दुःख
IV. माता-पिता = माता और पिता
V. राम-कृष्ण = राम और कृष्ण
Hindi Grammar Samas Notes PDF Download
आप सभी विद्यार्थी हिंदी व्याकरण नोट्स एवं हिंदी समास नोट नीचे दिए गए लेख के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं हम आपको बता दें कि यह नोट आपके आने वाले यूपी पुलिस बिहार पुलिस यूपीएसआई बिहार एसआई सीटेट यूपीएससी जैसे परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से :-
[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]- General Hindi Grammar Online Test (सामान्य हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर) Part-2
- Anekarthi Shabd MCQ Quiz in Hindi Grammar : हिंदी भाषा के अनेकार्थी शब्द
- Hindi Grammar Anekarthi Shabd Quiz Part-4 (अनेकार्थी शब्द)
- Hindi Grammar Book PDF Download | सामान्य हिन्दी बुक पीडीऍफ़ डाउनलोड.