How to Become a CBI Officer in Hindi, CBI Officer kaise bane ; यह आज के युवाओं द्वारा पूछा जाने वाला सबसे आम सवाल है. भारत देश के बहुत से युवा सीबीआई ऑफिसर बनने के सपना देखते हैं. बहुत से लोग इंटरनेट पर यह सर्च करते हैं कि (How to Become a CBI Officer 2020) सीबीआई ऑफिसर कैसे बने, लेकिन उन्हें सही जवाब नहीं मिल पता. अगर आप भी एक CBI Officer बनना चाहते है और यह जानना चाहते है कि आप सीबीआई ऑफिसर कैसे बन सकते हैं तो आप एक दम सही जjankariगह पर हैं.
इसे पढ़िए :-
Intelligence Bureau (IB) Exams Syllabus Preparation Tips 2020 in Hindi
UPSC Personality Test 2020 | UPSC Interview tips in Hindi
How to Prepare IPS Exam in Hindi ; आईपीएस की तैयारी कैसे करें ?
UPSC Prelims Syllabus Paper – I & Paper II in Hindi
UPSC IAS Civil Service Mains Syllabus 2020 in Hindi
How to Become a CBI Officer 2020
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) देश की एक प्रमुख जांच एजेंसी है जो लोगों, संसद, न्यायपालिका और सरकार के लिए काम करती है. अगर आप एक सीबीआई एजेंट बनने के लिए आपको यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षाओं को पास करना होगा. सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (CBI) में पुलिस उप-निरीक्षकों के पद के लिए परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को स्नातक की परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
केंद्रीय जांच ब्यूरो क्या है? (What is the Central Bureau of Investigation) :-
केंद्रीय जांच ब्यूरो या सीबीआई भारत सरकार की मुख्य जांच एजेंसी है. बता दें कि यह एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई तरह के मामलों की जांच करती है. सीबीआई कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के तहत काम करती है. CBI एक कानून प्रवर्तन एजेंसी है जो क्षमता, विश्वसनीयता और कानून व्यवस्था के नियम का पालन करती है, और यह भारत में कहीं भी अपराधों की जांच करती है और मुकदमा चलाती है.
अवश्य पढ़िए :-
- UP Polytechnic Exam Details 2020 ; New Exam Date, Eligibility, Course in Hindi
- IERT Book PDF Download ; IERT Entrance Exam Book in Hindi
- Aarogya Setu App (आरोग्य सेतु ऐप) Aarogya Setu App Download
- Cucet 2020 College, Admission, Eligibility Details in Hindi
- CUCET Syllabus 2020 in Hindi for all Course PDF Download
सीबीआई में नियुक्ति प्रक्रिया (Selection process of CBI) :-
सीबीआई में उम्मीदवारों का चयन दो प्रक्रियाओं द्वारा किया जाता है पहला SSC द्वारा की जाती है, और प्रतिनियुक्ति के आधार पर. इसका मतलब यह है कि अगर आप केंद्र या राज्य पुलिस हैं तो आप सीबीआई में जा सकते हैं. CBI में सीधी भर्ती सब-इंस्पेक्टर (only sub-inspectors) या रैंक ऑफिसर्स के लिए होती है, जो एसएससी और यूपीएससी द्वारा की जाती है.
सीबीआई के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for CBI) :-
जो भी उम्मीदवार एक CBI अधिकारी बनना चाहता है उसे 55% अंकों के साथ स्नातक पूरा किया होना चाहिए.
आयु सीमा (Age limit ) :-
CBI officer की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए. SC / ST वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
CBI परीक्षा शारीरिक मानक (physical requirements for cbi officer)
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]ऊंचाई (Height) :-
- पुरुषों के लिए 165 सेंटीमीटर
- महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर
छाती (chest) :-
- पुरुषों की छाती विस्तार के साथ 76 सेमी होना चाहिए.
- महिलाओं के लिए कोई मापदंड नहीं है
CBI Officer Prelim Exam pattern 2020
पेपर | सवालों की संख्या (Total Questions) | अंक (Marks | समय (Duration) |
सामान्य बुद्धि और सामान्य जागरूकता (General intelligence and general awareness) |
100 | 100 | 2 घंटे |
अंकगणित की क्षमता (Arithmetic ability) | 100 | 100 |
2 घंटे |
Books Download :-
- NCERT Chemistry Book PDF in Hindi for 11th & 12th Class
- Lucent Gk Audio Book Download : लुसेंट सामान्य ज्ञान MP3 Audio Download करें .
- Speedy Current Affairs 2020 Book in Hindi PDF Download
- Sociology (समाजशास्त्र) Books in Hindi
- Home Science Book PDF Download in Hindi
- 1000+ Lucent GK Collection Question Answer in Hindi PDF Download
- IAS, PCS, UPSC Sociology Optional Paper And Notes Download
- Mahesh Kumar Barnwal Book PDF Download For UPSC, IAS, PCS Examination
- UPSC Exam Calendar 2020, UPSC Exam Details 2019-20 in Hindi
- Speedy Current Affairs 2020 Book in Hindi PDF Download
CBI Officer Mains Exam pattern 2020
विषय |
अंक (Marks) |
समय (Duration) |
सामान्य अध्ययन (General studies) |
100 | 3 घंटे |
अंग्रेज़ी (English) | 100 |
2 घंटे 20 मिनट |
अंकगणित (Arithmetic) |
200 | चार घंटे |
भाषा: हिन्दी | 100 |
2 घंटे 20 मिनट |
संचार कौशल और लेखन (Communication Skill and writing) |
200 | 2 घंटे 20 मिनट |
CBI परीक्षा के लिए आवश्यक टिप्स (Essential Tips for the CBI Exam)
- CBI परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए इसकी तैयारी करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.
- पढ़ाई करते समय अपना ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर केंद्रित करें. दूसरी जगह ध्यान बिलकुल भी न लगाएं.
- दिन में कम से कम 6 से 8 घंटे पढने की कोशिश करें.
- इस परीक्षा के लिए अपने सीनियर्स की मदद ले सकते हैं और कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं.
Related Notes :-
- How to Crack IAS Exam in 1 Year & आईएएस परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?
- How to Prepare CDS Exam in Hindi { CDS Exam ki taiyari Kaise Kare }
- UPSC IAS Pre 2020 Exam ki Taiyari की रणनीति कैसे बनाएं ?
- UPSC Economy (अर्थव्यवस्था विषय) की रणनीति कैसे बनाए !!
- How to Join Indian Army ; Indian Army Rally ki taiyari kaise kare हिंदी में.