Army ki taiyari kaise kare hindi, Indian Army jobs 2020 ; भारतीय युवाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली नौकरी में से एक है। जो भी युवा भारत माता की रक्षा के लिए जीवन समर्पित करना चाहते हैं, उनके पास भारतीय सेना में शामिल होने का यह शानदार अवसर है। अगर लोग इंटरनेट पर यह सर्च करते हैं कि भारतीय सेना की तैयारी कैसे करें? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो यह लेख आपके बेहद काम का है। क्योंकि यहां हम आपको यह बताने जा रहें हैं कि आप indian Army Rally ki taiyari के लिए तैयारी कैसे कर सकते हैं।
How to Join Indian Army: आज तक बहुत से युवा ‘Indian Army’ में नौकरी करने में रूचि दिखा रहे हैं जिसके पीछे बहुत से कारण है जैसे की खाने की सुविधा, कैंटीन सुविधाएं और भारतीय सेना का अच्छा वेतन आदि। लेकिन आपको बता दें कि आजकल अन्य कम्पटीशन एग्जाम की तरह Indian Army में नौकरी पाना भी थोडा मुशिकल हो गया है।
अगर आप Indian Army में भर्ती होना चाहते हैं तो यह लेख आपकी बहुत मदद करेगा। इस को पढने से आपको यह पता चल जायेगा कि आप Indian Army ki taiyari कैसे कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं हम यहां आपको Indian Army के बारे में पूरी जानकारी देंगे और इसके साथ ही उन सवालों के जवाब देने की कोशिश भी करेंगे उन लोगों के दिमाग में अक्सर आते हैं जो Indian Army की तैयारी करते हैं।
- इसे पढ़े ; How to Prepare CDS Exam in Hindi { CDS Exam ki taiyari Kaise Kare }
- इसे पढ़े ; UPSC CDS Syllabus 2020 & CDS Exam Pattern 2020 in Hindi
12th ke baad army kaise join kare
आपको बता दें कि पहले और अब में भारतीय सेना की चयन प्रक्रिया में काफी बदलाव हो चुका है। जैसे कि पहले इसमें percentage जैसी चीजें ज्यादा मायने नहीं रखती थी। लेकिन आजकल Indian Army में सिलेक्शन अच्छे नंबर और अच्छी रनिंग के दम पर होता है। indian army bharti 2020 की चयन प्रक्रिया आजकल इतनी ज्यादा सख्त हो गई है कि उम्मीदवारों के हर चरण में बाहर होने की सम्भावना काफी बढ़ गई है। अगर आप भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको Indian Army GD के लिए भी अच्छी तरह से तैयारी करनी होगी।
How to Prepare for Indian Army GD Rally
भारतीय सेना जीडी रैली के लिए तैयार करने के तरीके-
- अपने सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।
- भारतीय सेना जीडी रैली के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें।
- रैली से 6 महीने पहले शारीरिक तैयारी शुरू कर दें।
- शारीरिक तैयारी के साथ ही लिखित परीक्षा की तैयारी भी करें।
- परीक्षा से 1 महीने पहले रूटीन बदलें।
- अपने शरीर को पूरी तरह से मेडिकली फिट रखें।
भारतीय सेना की तैयारी कैसे करें- How to Prepare for Indian Army
स्टेप 1 अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखें। :-
बहुत बार ऐसा होता है कि कई उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण भारतीय सेना भर्ती रैली में सेलेक्ट नहीं हो पाते। बहुत उम्मीदवारों को लगता है कि केवल रनिंग ही सबसे आवश्यक होती है लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप रनिंग को क्लियर कर लेते हैं तो इसके बाद सिलेक्शन के लिए आपके दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- भारतीय सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आपको इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।
- 10 वीं पास सेरेमनी और मार्कशीट- 10th Pass Certificate and Marksheet
- 12 वीं पास प्रमाणपत्र और मार्कशीट- 12th Pass Certificate and Marksheet
- मूल निवास- Domicile
- जाति प्रमाणपत्र – (Caste Certificate)
- स्कूल / कॉलेज के प्राचार्य द्वारा जारी चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate)
हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि Indian Army GD Rally से पहले आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को संभाल कर रखें। यदि आपके पास उपर दिया गया कोई दस्तावेज नहीं है, तो इसे अभी से प्राप्त कर लें।
- इसे पढ़े : Navy SSR AA Syllabus in Hindi
- इसे पढ़े : Indian Navy SSR Exam ki Taiyari Kaise kare.
स्टेप 2: अवसरों की तलाश करें :-
अगर आपके पास सभी दस्तावेज हैं तो इसके बाद आप अपने भारतीय सेना की नवीनतम रिक्तियों के बारे में जानकारी लेना शुरू कर सकते हैं।
आपको बता दें कि साल में एक बार हर राज्य में सिर्फ 1 से 2 रैली होती है इसलिए अगर आप इस मौके से चूक जाते हैं, तो आपको अगली अधिसूचना के लिए पूरे साल इंतजार करना होगा।
स्टेप 3: भारतीय सेना रैली भारती के लिए आवेदन करें :-
भारतीय सेना रैली में शामिल होने के लिए आपको अंतिम तिथि से पहले सेना भारती में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सेना भारती ऑनलाइन के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट Joinindianarmy पर अकाउंट बना सकते हैं। एक बार रजिस्टर करने के बाद आप उस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आप योग्य हैं।
स्टेप 4: सेना भर्ती प्रक्रिया :-
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद Indian Army के एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जायेगे। इसके बाद आपको एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर उल्लिखित समय पर रैली स्थल पर पहुंचना है।
सेना में चयन के लिए सबसे पहले आपकी उंचाई नापी जाती है। अगर उनकी उंचाई सेना में भर्ती के योग्य है तो इसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट में प्रवेश दिया जाता है।
शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और 1.6 किलोमीटर रेस टिप्स ( Army Physical Fitness Test)
Indian Army के लिए शारीरिक परीक्षण उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता का परीक्षण है। भारतीय सेना केवल उन उम्मीदवारों का ही चुनाव करती है जो शारीरिक रूप से मजबूत हैं।
Indian Army में ऊंचाई, वजन और छाती परीक्षण के अलावा 1600 मीटर दौड़ चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। यह दौड़ इतनी आसान नहीं होती क्योंकि अकेले तो आप कितना भी दौड़ सकते हैं लेकिन 100 अन्य उम्मीदवारों के साथ भीड़ में दौड़ना एक अलग बात होती है।
- इसे पढ़े : Air Force Physics Online Quiz in Hindi
- इसे पढ़े : Indian Air force X Group Book PDF : भारतीय वायुसेना X & Y ग्रुप बुक पीडीऍफ़
- जरुर पढ़े : Air force X Y Group Special Book ; Practice Set PDF in Hindi
- जरुर पढ़े : Indian Air Force Practice Paper Download X & Y Group
भारतीय सेना की तैयारी के लिए टिप्स (1600 मीटर)- Tips to Prepare for Indian Army Running
- अगर आप Indian Army Rally ki taiyari में शामिल होने जा रहें हैं तो 3 महीने पहले ही दौड़ की तैयारी शुरू कर दें।
- रोज दौड़ने के लिए जाएं और केवल 1600 मीटर के लिए अभ्यास न करें। हर दिन ज्यादा दौड़ने की कोशिश करें
- सुबह सबसे रनिंग के लिए सबसे अच्छा होता है इसलिए इस समय दौड़ने जाने की कोशिश करें।
- हम्रेशा आरामदायक और सही आकार जूते पहने
- मैदान के साथ-साथ सड़कों दौड़ने की प्रैक्टिस भी करें
- दौड़ने से पहले वार्म-अप करना न भूलें। स्ट्रेचिंग के लिए भी कम से कम 5 मिनट दें।
- दौड़ने से पहले और बाद में खुद को हाइड्रेटेड रखें।
- लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने आप को प्रेरित करें और चोट लगने से बचें।
भारतीय सेना के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे करें- How to Prepare for Indian Army Written Exam
[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]- जब एक बार Indian Army Physical Exam को पास कर लेते हैं तो आपको Indian Army Written Exam के लिए बुलाया जाएगा, जो आम तौर पर रैली की तारीख से 1 महीने बाद होती है।
- Indian Army Written Exam की तैयारी के लिए 1 महीने का समय बहुत कम है, इसीलिए आपको 1 महीने तक नियमित रूप से पढ़ाई करनी होगी।
- भले ही आपने अभी तक परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, लेकिन आपके लिए 30 दिन तैयारी करने के लिए पर्याप्त है इसलिए पढ़ाई के लिए आप ज्यादा से ज्यादा समय निकालें।
- उसके लिए, आपको Indian Army GD Full Syllabus के बारे में पता होना चाहिए। भारतीय सेना लिखित परीक्षा में 4 विषय हैं जिनके लिए आपको अच्छी तरह से तयारी करनी होगी।
Indian Army GD Syllabus in Hindi
- सामान्य ज्ञान
- अंक शास्त्र
- सामान्य विज्ञान
- रीजनिंग
Army GD Exam में इन 4 विषयों को शामिल किया जाता है और 50 सवालों के जवाब देने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। यह परीक्षा कुल अंक 100 अंक की होती है।
क्लर्क, नर्सिंग और तकनीकी जैसे अन्य पदों के लिए भारतीय सेना का पेपर का पैटर्न लग होता है। आपको किसी भी पद के लिए तैयारी करने से पहले latest Indian Army Exam Format चेक कर लेना चाहिए।
Indian Army GD का सिलेबस बहुत ही बड़ा है इसलिए आपको इसके लिए अच्छी तरह से तैयारी करनी होगी और सामान्य ज्ञान में अधिकतम प्रतिशत (लगभग 40%) और सामान्य विज्ञान (30%) है। परीक्षा में कुछ रीजनिंग क्वेश्चन (10%) और गणित की केवल 20% की हिस्सेदारी है।
- GK Notes डाउनलोड करे !
- Science Notes यहाँ से पढ़े !
- Reasoning Notes यहाँ से डाउनलोड करे !
Indian Army Rally ki taiyari kaise kare
- लिखित परीक्षा की तैयारी करने के लिए साप्ताहिक समय सारणी बनाएं।
- हार्ड सब्जेक्ट के लिए अधिक समय दें
- रात को याद करने का काम करें और दिन में प्रैक्टिस करें।
- पहले आसान विषयों को पूरा कर लें।
- महत्वपूर्ण दिनों और तिथियों को याद करने के लिए ट्रिक्स कर इस्तेमाल करें।
- रोजाना समाचार पत्र पढ़ें।
- महत्वपूर्ण विषयों के लिए नोट्स बना कर तैयारी करें।
नोट ; हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा “Indian Army ki taiyari kaise kare” लेख आपके परीक्षा के लिए उपयोगी साबित हुई होगी | अगर आप सभी विद्यार्थियों को Indian Army Exam से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके बताए | हमारी एक्सपर्ट टीम आपको आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द ही देने की कोशिस करेगी |
- जरुर पढ़े : Download MPPSC Syllabus Pre+Mains in Hindi PDF
- जरुर पढ़े : MP GK in Hindi ; मध्य-प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर हिंदी में.
- इसे पढ़े : Bihar Police Constable Practice Sets PDF 2020
- इसे पढ़े : Bihar Polytechnic 2020 Entrance Exam ki taiyari kaise kare
- जरुर पढ़े : SSC Exam Calendar 2020-21: Check Notification & SSC 2020 Exam Dates
- जरुर पढ़े : CCC Book Download !! CCC Notes PDF Free Download