How to Prepare CDS Exam in Hindi { CDS Exam ki taiyari Kaise Kare }

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज CDS Exam इस वर्ष 8 दिसंबर 2019 को होना है ! जैसा कि आप सभी विद्यार्थी इसे जानते होंगे, बचे हुए शेष टाइम पर ‘How to Prepare CDS Exam in Hindi { CDS Exam ki taiyari Kaise Kare }’ सीडीएस परीक्षा संबंधित सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से बताएंगे :-

(IMA) Indian Military Academy, (INA) Indian Naval Academy और (IFA) Indian Air Force Academy प्रत्येक वर्ष प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी करता है ! इस वर्ष भी कंबाइंड डिफेंस सर्विस एकेडमी CDS परीक्षा के लिए रिक्तियों की घोषणा की थी ! और इस वर्ष सीडीएस परीक्षा की तिथि 8 दिसंबर 2019 को होना है | तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से देखते हैं, इन बचे हुए शेष दिनों में Kaise Kare CDS Exam ki Preparation in Hindi.

इसे पढ़े :-

CDS Exam 2019-20

कंबाइंड डिफेंस सर्विस यानी CDS एग्जाम अलग-अलग डिफेंस एडमिशन के लिए कंडक्ट कराया जाता है! जिन विद्यार्थियों ने सिर्फ ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी के लिए अप्लाई किया है, उन विद्यार्थियों को इंग्लिश और जनरल नॉलेज का एग्जाम देना है, और आप सभी विद्यार्थियों को बता दे की एग्जाम में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष बचा हुआ है | इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं हमारे कुछ एक्सपर्ट टीम द्वारा बताए गए बातों को ध्यान रखकर सब्जेक्ट वाइज अपनी तैयारी कैसे करें ! इससे संबंधित जानकारी को विस्तार से हम नीचे दिए गए लेख के माध्यम से पढ़े |

How to Prepare CDS Exam in Hindi { CDS Exam ki taiyari Kaise Kare }

CDS Exam Pattern in Hindi

आप सभी पतियोगी विद्यार्थियों को बता दे की CDS परीक्षा दो भागो में होती है, जो कुछ इस प्रकार के है :-

  • Phase I – Written Examination
  • Phase II – SSB Interview

Name of the Exam

Combined Defence Services II 2019
Conducting Body

Union Public Service Commission (UPSC)

Purpose of the Exam

Selection of Candidates for Admission to IMA, INA, AFA, and OTA

The frequency of the Exam

Twice a Year
Mode of Exam

Offline

Language

English and Hindi
Number of Phases

Two Phases – Written Exam and SSB Interview (intelligence and personality test)

Number of Questions

340 (240 for Admission to OTA)
Number of Subjects

Three (Two for Admission to OTA)

Time Duration

2 hours for each Subject
Type of Questions

Multiple Choice Questions (MCQs)

Negative Marking

Yes
Official Website

upsc.gov.in

UPSC CDS Exam Pattern for IMA, INA, IAA, AFA courses Written Exam for Indian Military Academy, Naval Academy and Air Force Academy and OTA Course का Exam Pattern के बारे में बताएगे. जिसे आप सभी निचे Table के माध्यम से विस्तार से समझ पाएगे| जैसा की अब आप सभी विद्यार्थियों को मालूम हो गया होगा की CSD परीक्षा में तिन विषय से प्रश्न पूछे जाते है, जो कुछ इस प्रकार के है :-

Paper Subject Name Marks Duration
1 English 100 2 hours
2 General Knowledge 100
3 Elementary Mathematics 100
Total 300

जरुर पढ़े :-

How to Prepare CDS Exam in Hindi

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज CDS Exam ki taiyari Kaise Kare, जीडीएस परीक्षा इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और मैथ के लिए तीनों विषय की तैयारी कैसे करें, बचे हुए इन सेष दिन में कैसे करें पढ़ाई, How to Prepare CDS Exam in 1 Month तो आइए देखते हैं इन तीनों विषयों की तैयारी कैसे करें इन बचे हुए दिनों में :-

CDS English Subject ki Taiyari :-
  • इंग्लिश विषय की तैयारी करने के लिए आपको रोजाना रीडिंग हैबिट डालनी होगी |
  • रोजाना अखबार पढ़ने से आपकी इंग्लिश स्ट्रांग होगी ! और साथ ही साथ करंट अफेयर के मामले भी मैं भी आपकी की नॉलेज भी बढ़ेगी |
  • ग्रामर के कांसेप्ट को क्लियर करने के लिए ग्रामर रूल्स पढ़ें उनके हिसाब से सेट फ्रेमिंग करें|
  • इससे आप एरर डिटेक्शन और सेट्स रिअरेंजमेंट टॉपिक को प्रिपेयर कर पाएंगे|
  • नए वडस के एंटोनिम्स और सिनोनिम्स पढ़ें |
  • प्रीवियस पेपर में इंग्लिश के ऑन टॉपिक के प्रश्नों को सॉल्व करें, जो आपने प्रिपेयर किए हैं|
CDS General Awareness Subject Preparation Tips :-
  • जनरल अवेयरनेस विषय के लिए आपको करंट अफेयर, हिस्ट्री, जियोग्राफी जैसे विषय के टॉपिक्स को तैयार करना होगा |
  • जनरल अवेयरनेस विषय की प्रिपरेशन करने के लिए न्यूज़पेपर के नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स और बिजनेस पेज पढ़ें|
  • करंट अफेयर की मैगजीन पढ़ सकते हैं |
  • ऑनलाइन कुछ वेबसाइट को www.taiyarihelp.com को गूगल में सर्च करके प्रतिदिन करंट अफेयर या मंथली करंट अफेयर्स पीडीएफ में डाउनलोड करके पढ़ाई कर सकते हैं|
  • इन सभी विषयों को प्रिपरेशन करने के लिए आपको अपनी बेसिक नॉलेज स्ट्रांग करनी होगी |
  • किसी भी सब्जेक्ट से दिए गए सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाते हैं|
  • ऐसे में आप सभी एनसीईआरटी की बुक्स के चैप्टर्स के बेसिक को पढ़ें|
  • और उसके बाद कंपटीशन के बेस्ट बुक्स को पढ़ें|
UPSC CDS Math Subject ki Taiyari :-
  • मैथ विषय की प्रिपरेशन करने के लिए टॉपिक्स के बेसिक लेवल के प्रश्नों को सॉल्व करें |
  • मैथमेटिक्स फार्मूला अलग से ऑनलाइन सर्च करके उन्हें डेली रिवीजन करें |
  • आप उन सभी टॉपिक्स को सबसे पहले तैयार करें, जो टॉपिक्स आपको ज्यादा अच्छी तरह से आती हो, और उसके बाद तक टॉकीज को पढ़ें |
  • इस सेक्शन के लिए प्रीवियस पेपर को सॉल्व करते समय टाइम का ख्याल जरूर रखें|
  • निर्धारित दी गई समय पर पेपर को सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें|
  • इसके अलावा ओ मार्कशीट पर आंसर तभी मार्क करें जब आपको उसका जवाब अच्छे से मालूम हो |
  • और हमारे वेबसाइट www.taiyarihelp.com वेबसाइट पर जाकर Mathematics book को डाउनलोड करके अपनी पढ़ाई करें|

CDS Exam Preparation Tips in Hindi

विद्यार्थियों आप सभी को बता दें कि हर सब्जेक्ट में कुछ ऐसे टॉपिक्स होते हैं जिन्हें जरूर प्रिपेयर करना चाहिए, UPSC CDS Preparation के लिए इन तीनों सेक्शन के कुछ विशेष टॉपिक्स पर जरूर ध्यान रखें :-

  • English : वोकैबलरी, आपऑर्डरिंग ऑफ सेंटेंस, फिल इन द ब्लैंक्स, पैरा-जंबल्स, सेंटेंस क्वेश्चन ETC
  • General Awareness : बेस्ट बुक्स एंड अवॉर्ड्स, बैंकिंग सेक्टर, स्पोर्ट्स एंड अवॉर्ड्स, करंट अफेयर, जनरल सब्जेक्ट, इंडियन आर्मी फोर्स ETC.
  • Mathematics : नंबर सिस्टम, इंटीजर, फंडामेंटल ऑपरेशंस, राशनल एंड रियल नंबर, यूनिटी मैथ, टाइम एंड डिस्टेंस, टाइम एंड वर्क, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, रेशों एंड प्रोपोर्शन, एल्गोरिदम एंड लगोरीदम, मेंसुरेशन, ज्योमेट्री ETC

Note : यह तीनों विषय के टॉपिक्स आपके सीडीएस परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं विशेष टॉपिक है, जिन्हें आप एक बार अच्छे से सॉल्व एवं प्रैक्टिस जरुर कर ले |

हमारी टीम आशा करती है कि हमारे द्वारा बनाए गए लेख “How to Prepare CDS Exam in Hindi { CDS Exam ki taiyari Kaise Kare }” इसे पढ़ने के बाद आपको ! परीक्षा की तैयारी करने की जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी | अगर आप सभी विद्यार्थियों को (CDS) परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके संपर्क कर सकते हैं |

इन्हें जरुर पढ़े :-

CTET Syllabus 2019 in Hindi PDF Paper 1 Paper 2 Ki Sampurn jankari

UKPSC ACF (सहायक वन संरक्षक) Syllabus 2019-20 in Hindi

Bihar Sachivalaya Syllabus & Exam Pattern in Hindi

UPSSSC Vanrakshak Syllabus in Hindi

Bihar PCS Pre+Mains Syllabus in Hindi

Haryana Patwari Syllabus 2019-20 in Hindi

Navy SSR AA Syllabus in Hindi

BSF Head Constable Syllabus 2019 in Hindi PDF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *