Skip to content

IBPS Clerk Recruitment 2023 Download IBPS Notification in Hindi

Download IBPS Notification in Hindi, IBPS Clerk Recruitment 2023 बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। भारतीय बैंकिंग परिषद (IBPS) ने हाल ही में 4045 क्लर्क पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।यहPostआपको IBPS क्लर्क भर्ती 2023 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। IBPS Clerk Recruitment 2023 के लिए योग्यता, Age Limit, Application Fee एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है।

IBPS Clerk Recruitment 2023 Overview:-

Post Name Clerk (क्लर्क)
Total Posts 4045
Recruiting Authority Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) (भारतीय बैंकिंग परिषद)
Application Process Online
Official Website Ibps.in

IBPS Clerk Eligibility Criteria 2023

Educational Qualification:

Candidatesकेपासएक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduate डिग्री होनी चाहिए।

Age Limit:

  • Minimum Age: 20 Years
  • Maximum Age: 28 Years

इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

How To Apply For IBPS Clerk Vacancy 2023:-

  • Official Website in पर जाएं और आवेदन प्रक्रिया के लिए Onlineआवेदन करें।
  • Registrationके लिए आवश्यक दस्तावेज़ और फोटो Uploadकरें।
  • Application Feesभरें।
  • अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा करें।

इसे पढ़िए :-

IBPS Clerk Recruitment 2023 Application Fee:-

IBPS क्लर्क भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क General,OBCऔर EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपए रखा गया है और SC , ST , PWD के लिए 175 रुपए रखा गया है ।

Important Dates:

आवेदन शुरू होने की Date 01 July 2023
आवेदन की Last Date 28 July 2023
Prelims Exam Date Aug / Sep 2023
Mains Exam Date Oct 2023

IBPS Selection Process 2023:

यह तीन चरणों में होता है :

1.Preliminary Exam: यह चयन प्रक्रिया Online objective questions पर आधारित होगी।

2.Main Exam:प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वालेCandidates को मुख्य परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मुख्य परीक्षा में Banking, अंग्रेजीLanguage, Hindi भाषा, सामान्य ज्ञान, Computer Knowledge, क्वांटिटेटिव Aptitude और Reasoning पर आधारित प्रश्न होते हैं।

3.Interview: मुख्य परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार में Candidateकी व्यक्तिगतजानकारी कामूल्यांकन किया जाएगा।

Syllabus for IBPS Clerk Vacancy 2023:-

1.Preliminary Exam का पाठ्यक्रम:

2.Main Exam का पाठ्यक्रम:

IBPS क्लर्क भर्ती 2023 एक उत्कृष्ट अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए है।

FAQ – IBPS Clerk Recruitment 2023:-

प्रश्न 1: IBPS क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आवेदन की अंतिम तिथि 28 July 2023 हैं।

प्रश्न 2: IBPS Clerk Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर: IBPS क्लर्क भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और Direct लिंक ऊपर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *