Information Technology Jobs Details in Hindi, it course kya hota hai, it course details in hindi – नमस्कार प्यारे विद्यार्थी कैसे हो सभी उम्मीद करते है, की आप बिल्कुल सही होगे | आज के इस लेख मे हम आपको Information Technology से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देंगे अगर आप भी इससे जुडी जानकारियों को इंटरनेट पर ढूँढ़ते हमारे इस ब्लॉग पर आए है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है यहाँ हम आपको IT (Information Technology Jobs) जॉब के बारे में बताएँगे, साथ-ही-साथ IT kya hai,
information technology kya hai in hindi, IT sector me Career kaise banaye, etc तो सभी विद्यार्थी से हम अनुरोध करते है की वह इस जानकारी को लास्ट तक पूर्ण रूप से पढ़े |
जैसा की हम जानते है आज की इस इंटरनेट की दुनिया में मानव जीवन के लिए टेक्नोलॉजी एक वरदान बन गयी है, हम इसका उपयोग जीवन के लगभग हर पहलू में करते है | अगर देखा जाए तो Information Technology (IT) ने मानव जीवन को आज सभी तरीको से बदल कर रख दिया है, इसके अंतर्गत Website, Email, Computer और Internet आदि आधुनिक प्रगति आती है | आज कल स्कूल Collage में सभी विद्यार्थी को (IT) के बारे में भी अधिक जानकारी दी जाती है | चलिए ज्यादा समय ना गवाते हुए हम जानते है की IT क्या है,
- जरुर पढ़े : IIT JEE Advanced Syllabus in Hindi (2019-2020)
- जरुर पढ़े : How to Apply foreign Universities Scholarship in Indian Students in Hindi
(IT) क्या है (What is Information Technology in Hindi)
आईटी का फुल फॉर्म होती है “Information Technology” जिसको हम हिंदी में सूचना प्रौद्योगिकी कहते है इसका उपयोग व्यापार, वाणिज्य, संचार जैसे कई क्षेत्रों में किया जा रहा है । इसको 20वी शताब्दी में प्रारंभ किया गया था और अब यह 21वी शताब्दी में में विश्व समुदाय में रिकॉर्ड तोड़ कर तेजी से आगे बढ़ रहा है | देखा जाए तो यह एक तकनीकी क्षेत्र है | जहां Electronics Device और Computer का use करके अध्ययन किया जाता है।
आसान शब्दो में कहा जाए तो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी वह सम्पूर्ण क्षेत्र होता है, जिसके अंदर Computer और Technology से संबंधित काम होते है । आज हम कह सकते है की Information Technology ने मानव जीवन को पूर्ण रूप से अग्रिम बना दिया है | Computer Technology से संबंधित सभी चीजें Information Technology को संदर्भित करती है | जैसे की डाटा प्रबंधन, नेटवर्किंग, इंटरनेट आदि सभी Information Technology का हिस्सा है |
अगर देखा जाए तो Information Technology एक बहुत बड़ा क्षेत्र है, इसमें कई बड़े बिभाग आते है जैसे IT के अंतर्गत जॉब और जिम्मेदारियों के साथ काम करते लोग और Information Technology पर आधारित सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं हार्डवेयर इंजीनियर जैसी अधिक जॉब प्रभाहित होती है |
- जरुर पढ़े : IERT Entrance Exam Syllabus & Exam Pattern 2019
- जरुर पढ़े : CCC Exam ki Taiyari kaise kare, CCC Syllabus Kya Hai, CCC Exam ki Jankari
IT me Career kaise banaye
आईटी सेक्टर में करियर कैसे बनाये कुछ ख़ास बाते आपको जानना बहुत ज़रुरी होती है, क्योंकि 12th के बाद किस फील्ड में आगे जाना है यह आपकी जिन्दगी के साथ काफी मायने रखता है | क्योंकि बहुत से ऐसे विद्यार्थी होते है जो जल्द बाजी में गलत Decide कर लेते है, और उन्हें आगे चलकर बहुत पछतावा होता है | इसलिए सभी विद्यार्थी से हमारा अनुरोध है की वह 10+2 के बाद कोई गलत डिसीजन ना ले | नीचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बाते बताएँगे, इनको ज़रूर फॉलो करे |
- IT filed- IT फील्ड में मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट में काफी रोजगार हैं बहुत सारे गैजेट्स Video Movie प्लेयर और Gaming Device के रूप में आज मार्केट फैला रहा है| IT फील्ड दिन-प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ रहे है| जहाँ उम्मीदवारों को काफी अच्छा मौका है | प्रोग्रामिंग जानकारी- IT फील्ड में ज्यादातर प्रोग्रामिंग की Knowledge होना बहुत जरूरी है| इसके लिए उम्मीदवार के पास BE कंप्यूटर साइंस, B.Tech, BE IT, MCA, BIT की डिग्री या लैंग्वेज कोर्सेस का डिप्लोमा होना बहुत जरूरी है |
- IT Sector me Future – आईटी एक ऐसी फिल्ड है जिसका अंत कभी नही होगा। हालाँकि आईटी में सुचना एकत्रित करने के घटक बदल सकते हैं पर ऐसा कभी नहीं होगा की यह पूरी तरह से खत्म हो जाए। आज (Information Technology) की बदौलत बड़े से बड़ा बिजनेस व सोफ्ट्वेयर आज दुनिया में चल रहे हैं। आईटी क्षेत्र में जॉब की कमी नहीं है, एंव आईटी क्षेत्र में इतने कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद उम्मीदवार के पास अनेक तरह की जॉब पाने के अवसर होते हैं। आप चाहें तो IT कोर्स पूरा करने के बाद प्रोग्रामिंग, बिजनेश कंसल्टेंटिंग, डेवलपमेंट, सेल्स और मार्केटिंग में भी अपना फ्यूचर बना सकते हैं।
इसे पढ़े :-
- How to Join Indian Army ; Indian Army Rally ki taiyari kaise kare हिंदी में.
- { CDS Exam ki taiyari Kaise Kare }
- How to Crack IAS Exam in 1 Year
- UPSC IAS Pre 2019-20 Exam ki Taiyari की रणनीति कैसे बनाएं
- Indian Navy SSR Exam ki Taiyari Kaise kare.
Information Technology Jobs Details(आईटी की टॉप सैलरी जॉब्स)
क्या आपने भी IT की Best सैलरी नौकरी की तलास कर रहे है, तो क्यों ना ऐसी नौकरी से जुड़ा कोर्स करें जिनमें लाखों रुपये की सैलरी मिलती है |नीचे हम आपको Information Technology से जुड़ी बेस्ट Jobs बता रहे हैं कुछ ऐसी Jobs के बारे में जिसमें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है |
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट एक कंप्यूटर प्रोग्रामर मैनेजर होता है | जो आपको बहुत बड़ी Design पसन्द करने को कहता है | जैसे की सॉफ्टवेयर कोडिंग, टूल और प्लेटफॉर्म बनाता है, भारत में स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट के लिए जरूरी पढ़ाई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेस से भी अगर आप करना चाहते है तो कर सकते है |
आईटी मैनेजर
(IT) मैनेजर का काम ऑपरेशनल जरूरतों को सम्पूर्ण करने मे, टेक्नोलॉजी सोल्यूशन कॉस्ट इफेक्टिव सिस्टम बनाना, रिसर्च की रणनीति बनाना आदि, अगर आप इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से जुड़ी पढ़ाई के लिए बेंगलुरू, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी और NITIE मुंबई से संपर्क कर करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है |
डेटा साइंटिस्ट
डेटा साइंटिस्ट की मदद से ज्यादातर कंपनियां कॉम्पिटिशन में आगे बढ़ रही है, डेटा स्टोर करने वाली कंपनी, जैसे- गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, ईबे, लिंक्डइन, फेसबुक और ट्विटर आदि को सबसे ज्यादा जरूरत डाटा साइंटिस्ट की ही है | ये भी IT Best Jobs है |
इसे पढ़े :-
- Bihar Polytechnic 2020 Entrance Exam ki taiyari kaise kare
- MP PPT 2020 Entrance Exam ki taiyari kaise kare !!
- ITI Gate 2020 Online Form Details in Hindi
- CCC Book Download !! CCC Notes PDF Free Download
- Afcat Syllabus 2020 in Hindi PDF Download
[better-ads type=”banner” banner=”3787″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]Note : अगर आप सभी विद्यार्थियों को Information Technology Jobs से सम्बंधित किसी भी प्रकार की Details चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है |