Maa Saraswati Puja 2021 : सरस्वती पूजन का महापर्व है बसंत पंचमी

Maa Saraswati Puja 2021,  Saraswati Puja in Hindi, saraswati puja vidhi in hindi , विद्यार्थियों आज के इस लेख में हम आपको सरस्वती पूजा के बारे में बताएंगे प्रत्येक साल में आने वाला वसंत ऋतु में सरस्वती पूजा का महापर्व माना जाता है आज हम आपको मां सरस्वती जी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तत्व को बताएंगे…..

Maa Saraswati Puja 2021

भारत में कई त्यौहार मनाए जाते हैं जो न केवल एक उत्सव होता है आज हम ऐसे ही बसंत पंचमी के बारे में बताएंगे, वसंत पंचमी का त्यौहार हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखता है यह माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है, इस दिन विद्या की देवी सरस्वती जी की पूजा की जाती है पूरे साल को जिन्हें मौसमों में बांटा गया है उसमे वसंत लोगों का मनचाहा मौसम है | जब फूलों पर बाहर आ जाता है खेतों में सरसों का सोना चमकने लगता है और गेहूं की बालियां खिलने लगती है आम के पेड़ों पर बोर आ जाती है और हर तरफ कितने मंडल आने लगती है, तब बसंत पंचमी का त्यौहार आता है इससे सरस्वती पंचमी कहते हैं |

मां सरसवती की पूजा का है विशेष महत्व :

वसंत पंचमी मां सरस्वती की आराधना का विशेष पर माना जाता है ऐसा माना जाता है कि बसंत पंचमी के ही दिन ब्रहा जी ने मां सरस्वती की उत्पत्ति की थी, इसलिए इस दिन ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती जी का जन्म दिवस मनाया जाता है तभी से यह पर्व मां सरस्वती की आराधना का पर्व माना जाता है इसलिए इस दिन मां शारदे की पूजा कर उनसे ज्ञानवान,विद्यावान होने की कामना की जाती है. वही इस दिन कलाकार अपने उपकरणों की पूजा के साथ मां सरस्वती की वंदना करते हैं |

पीले रंग के कपड़े पहनने का है महत्व :-

वसंत पंचमी के दिन हर कोई पीले रंग के कपड़े पहनता है क्योंकि इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व बताया गया है हिंदू परंपरा में पीले रंग को बहुत शुभ माना जाता है यह रंग सिमरित ऊर्जा सौर उष्मा का प्रतीक है, इस रंगों को वसंत रंग भी कहा जाता है भारत में विवाह मुंडन आदि के निमंत्रण पत्रों और पूजा के कपड़ों को पीले रंग से रंगा जाता है . इस दिन सरस्वती पूजा करने का विधान है और इन्हें पीले रंग अति प्रिय है |

इसे पढ़े :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *