विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान Most Important Science GK Quiz (Part-3)

विज्ञान के तत्वों, द्रव्यमान तथा रासायनिक पदार्थ से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

2

Most Important Science GK Quiz in Hindi , Science GK Quiz Part-3, science gk in hindi ; दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको विज्ञान Science से संबंधित Top 20 Quiz Question and Answer देख सकते हैं। यह प्रश्न जो एग्जाम में बार बार पूछे जाते है। यदि आप किसी भी राज्य या केंद्र लेवल की किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होगा। जैसे :- SSC, RAILWAY, RRB NTPC, CTET, UPSC, UPPSC, MPPSC, BANK, BPSC, RTS, RAS, IAS, RPSC, JRF, PTET, BSTC, REET Etc. अतः आज की इस पोस्ट में विज्ञान के तत्वों के बारे में और द्रव्यमान तथा रासायनिक पदार्थ के बारे में अच्छे से जाने। विज्ञान से संबंधित 20 Important Gk जरूर देखें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।

Most Important Science GK Quiz

विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान Most Important Science GK Quiz (Part-3)

विज्ञान विषय किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है, विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, जैसे कोई स्टेट लेवल की परीक्षा हो या यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम इन सब में Science GK विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान से प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं, इसी को क्लियर करने के लिए आज हमारी टीम आप सभी विद्यार्थियों के लिए GK Science Quiz in Hindi में लेकर आई है :-

[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

अवश्य पढ़िए :-

Top 20 Science GK Quiz

Q1. सबसे हल्का तत्व कौन – सा है ?
(A) कार्बोन ऑक्सीजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन

उत्तर देखे :-
(D) हाइड्रोजन

Q2. सोना कौनसे अम्ल में घुल जाता है ?
(A) नाइट्रिक
(B) अम्लराज
(C) हाइड्रोक्लोरिक
(D) सल्फ्यूरिक

उत्तर देखे :-
(B) अम्लराज

Q3. माचिस की तीली में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) लाल फास्फोरस
(B) काला फास्फोरस
(C) नीला फास्फोरस
(D) सफेद फास्फोरस

उत्तर देखे :-
(A) लाल फास्फोरस

Q4.  लार में पाया जाने वाला एंजाइम, जो कि स्टार्च को ग्लूकोस में परिवर्तित करता है ?
(A) लाइपेज
(B) माल्टोज
(C) टायलिन
(D) एमिलेज़

उत्तर देखे :-
(C) टायलिन
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Q5. पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ कोनसा है ?
(A) मेटत एथिल लेड
(B) बेट्टा एथिल लेड
(C)  वेटा एथिल लेड
(D) टेट्रा एथिल लेड

उत्तर देखे :-
(D) टेट्रा एथिल लेड

Q6. शुष्क धुलाई (Dry Cleaning) के काम क्या आता है ?
(A) नाइट्रोबेन्जीन
(B) बेंजीन
(C) क्लोरोबेन्जीन
(D) हाइड्रोक्सिबेन्जीन

उत्तर देखे :-
(B) बेंजीन

Q7. किसमे सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक है ?
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) सल्फर
(D) हाइड्रोजन

उत्तर देखे :-
(A) कार्बन

Q8. नीली स्याही बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) नीला थोथा
(B) काला थोथा
(C) फेरस सल्फेट
(D) ब्लीचिंग पाउडर

उत्तर देखे :-
(C) फेरस सल्फेट

Q9. अस्थाई कौन सा है ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) उपयोग सभी

उत्तर देखे :-
(C) न्यूट्रॉन

Q10. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?
(A) न्यूट्रॉन की संख्या पर
(B) परमाणु भारपर
(C) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
(D) रासायनिक तत्व के गुण पर  (Most Important Science GK Quiz)

उत्तर देखे :-
(C) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर

Q11. निम्न में से अभ्रक का मुख्य उपयोग किसमें होता है ?
(A) चमड़ा उद्योग में
(B) बिजली उद्योग में
(C)  कांच और भांड कर्म उद्योग में
(D) डेयरी और मसाला उद्योग में

उत्तर देखे :-
(B) बिजली उद्योग में

Q12. लार की प्रकृति कैसी होती है ?
(A)  अम्लीय
(B) क्षारकीय
(C) लवणीय
(D) उदासीन

उत्तर देखे :-
(A)  अम्लीय

Q13. किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है ?
(A) विटामिन बी 11
(B) विटामिन बी 12
(C) विटामिन बी 10
(D) विटामिन सी 10

उत्तर देखे :-
(B) विटामिन बी 12

Q14. सबसे हल्की धातु कौन सी है ?
(A) हीलियम
(B) प्लेटिनम
(C) ऑस्मियम
(D) लिथियम

उत्तर देखे :-
(D) लिथियम

Q15. वसा किसमें घुलनशील होती हैं ?
(A)  कार्बन टेट्राक्लोराइड में
(B) जल मे
(C) दही मे
(D) इन मे से कोई नहीं

उत्तर देखे :-
(A)  कार्बन टेट्राक्लोराइड में 
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Q16. एस्प्रिन का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) मैथिल सैलिसिलिक
(B) ऐल्किल सैलिसिलिक एसिड
(C) ऐसिटिक सैलिसिलिक एसिड
(D) हाइड्रोक्सी सैलिसिलिक

उत्तर देखे :-
(C) ऐसिटिक सैलिसिलिक एसिड 

Q17.  निम्न मे से सबसे भारी धातु कोन सी है ?
(A) ऑस्मियम
(B) हीलियम
(C) प्लेटिनम
(D) लिथियम

उत्तर देखे :-
(A) ऑस्मियम

Q18. भारत मे राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहां पर स्थित है ?
(A)  मुम्बई
(B) पुणे
(C) कलकत्ता
(D) चेन्नई

उत्तर देखे :-
(B) पुणे

Q19. किस रंग का अपवर्तनांक सर्वाधिक होता है ?
(A) काला रंग
(B) नारंगी रंग
(C)  बैगनी रंग
(D) पीला रंग

उत्तर देखे :-
(C)  बैगनी रंग

Q20. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
(A)   वास्तविक एवं सीधा
(B) वास्तविक एवं कठोर
(C) वास्तविक एवं सामान्य
(D) उपयोग सभी

उत्तर देखे :-
(A)  वास्तविक एवं सीधा 
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

नोट : विज्ञान के तत्वों, द्रव्यमान तथा रासायनिक पदार्थ से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर आशा करते है, की पसंद आई होगी,  Science Quiz (Part-4) देखने के लिए सदैव हमारे साथ जुड़े रहे और www.taiyarihelp.com पर अन्य भी Notes देखे अगर अन्य notes की जरूरत पढ़ती है तो comment करके बताए और जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

2 Comments
  1. Akhilesh pathak says

    Aap hame iert ke physics ka shakti coaching ka notes de dijiye

    1. Taiyarihelp says

      Already Update hai Please Check this Link – IERT Book PDF Download ; IERT Entrance Exam Book in Hindi

Leave A Reply

Your email address will not be published.