Mountains in India Gk Questions Answers in Hindi (Part-2) पर्वत, पठार और मैदान [पर्वत, पठार और मैदान] परीक्षा के दृष्टिकोण से भौतिक भूगोल (भौतिक भूगोल / सामान्य भूगोल) का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस लेख में हम 20 बहुविकल्पीय पर्वत, पठार और मैदान सामान्य ज्ञान प्रश्नों उत्तर सेट को Share करने जा रहे हैं। जो आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा | पर्वत पठार एवं मैदान से संबंधित प्रश्न उत्तर Geography of India Questions and Answers in Hindi में लेकर आए है जो आपके परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण है |
पर्वत पठार एवं मैदान से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर :-
विश्व के पर्वत, पठार और मैदान :- दक्षिण अमेरिका महाद्वीप पर लगभग 3 मीटर की ऊंचाई तक घास पाई जाती है। यहाँ पर घास के मैदान दो प्रकार के पाए जाते हैं।
- उष्ण/उपोष्ण घास के मैदान :- यह घास के मैदान 0 से 10 डिग्री और 10 से 40 डिग्री के बीच पाए जाते हैं।
- शीतोष्ण घास के मैदान :- यह घास के मैदान लगभग 40 से 65 डिग्री के बीच पाए जाते हैं। इससे ऊपर घास न के बराबर पाई जाती है।
विशेष :- भारत की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अतिमहत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान है। जैसे SSC, NTPC, RAILWAY, POLICE, BANK, CTET, UPPCS, ETC.
इसे पढ़िए :-
- Sindhu Ghati Sabhyata Gk Quiz : सिन्धु घाटी सभ्यता सामान्य ज्ञान
- Ancient Egypt Civilization GK in Hindi | मिस्र और मेसोपोटामिया की सभ्यता
Mountains in India Gk Questions Answers
Q. 1 स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 25%
(B) 26%
(C) 27%
(D) 28%
Q. 2 पर्वत की गणना किस श्रेणी के स्थलों में की जाती है ?
(A) प्रथम श्रेणी
(B) तृतीय श्रेणी
(C) चतुर्थ श्रेणी
(D) द्वितीय श्रेणी
Q. 3 विश्व की कितने प्रतिशत जनसंख्या पर्वतों पर निवास करती है ?
(A) 1%
(B) 2%
(C) 3%
(D) 4%
Q. 4 रेडियो सक्रियता का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था ?
(A) बोमन ईरानी
(B) संजय मिश्रा
(C) जॉली
(D) हर्ष साया
Q. 5 रेडियो सक्रियता का सिद्धांत किससे संबंधित है ?
(A) पहाड़ों की उत्पत्ति से
(B) नदियों की उत्पत्ति से
(C) मैदानो की उत्पत्ति से
(D) पर्वतों की उत्पत्ति से
Q. 6 पर्वत निर्माणक भू – सन्नति सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) मैथिली
(B) कोबर
(C) इन्दु मिस्र
(D) कोहबर
Q. 7 विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी ?
(A) 50
(B) 40
(C) 30
(D) 20
Q. 8 निम्न में से नवीनतम पर्वतमाला कौन – सी है ?
(A) यूराल
(B) पिरिनि
(C) कारपेथी
(D) हिमालय
Q. 9 हिमालय पर्वत किसके अन्तर्गत आता है ?
(A) भ्रंशोत्थ पर्वत
(B) नवीन वलित पर्वत
(C) ज्वालामुखी पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत
Q. 10 हिमालय पर्वत की उत्पत्ति किस भू – सन्नति से हुई थी ?
(A) गोंडवाना
(B) पैंजिया
(C) लॉरेशिया
(D) टेथिस
Q. 11 दक्षिणी आल्टस पर्वत श्रेणी कहाँ पर स्थित है ?
(A) आयलैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) अफ्रीका
(D) अमेरिका
Q. 12 कौन – सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है ?
(A) रॉकीज
(B) हिमालय
(C) ऐल्प्स
(D) अप्लासियन
Q. 13 विश्व की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन – सी है ?
(A) हिमालय
(B) ऐल्प्स
(C) रॉकी
(D) एंडीज
Q. 14 एंडीज पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौन – सी है ?
(A) मोहन
(B) स्टाइल
(C) एकांकागुआ
(D) सागर
Q. 15 विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट किस देश में है ?
(A) नेपाल
(B) भुटान
(C) भारत
(D) चीन
Q. 16 उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी कौन – सी है ?
(A) कन्चन
(B) केर
(C) माउंट मैकिन्ले
(D) मकालू
Q. 17 स्थलमंडल के कितने प्रतिशत भाग पर पठार पाये जाते है ?
(A) 34%
(B) 33%
(C) 35%
(D) 32%
Q. 18 विश्व की कितनी जनसंख्या पठारों पर निवास करती है ?
(A) 8%
(B) 7%
(C) 10%
(D) 9%
Q. 19 जो पठार चारों ओर से पर्वतमाला से घिरे होते हैं,वो क्या कहलाते हैं ?
(A) पीडमांट पठार
(B) महाद्वीपीय पठार
(C) अंतरापर्वतीय पठार
(D) उंक्तचा पठार
Q. 20 विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन – सा है?
(A) तिब्बत का पठार
(B) डेकन का पठार
(C) पामीर का पठार
(D) दक्कन का पठार
अवश्य पढ़िए :-
- अरिहंत सामान्य ज्ञान 2020 : Arihant GK 2020 PDF
- GK Question, GK Notes 2020-21
- 1000+ जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ; 1000 Biology Gk Question in Hindi
- CDS GK MCQ Question Bank PDF Download
- 2000 Objective Gk Question in Hindi PDF Free Download
- Lucent Gk Audio Book Download : लुसेंट सामान्य ज्ञान MP3 Audio Download करें .
- 1000+ Lucent GK Collection Question Answer in Hindi PDF Download
- Science (Physics, Chemistry, Biology ) GK PDF in Hindi
- General Knowledge 2020 (सामान्य ज्ञान सार संग्रह ) GK PDF Free Download