Mountains Plateaus and Plains Gk Questions ; पर्वत, पठार और मैदान सामान्य ज्ञान

Mountains Plateaus and Plains Gk Questions Answer पर्वत, पठार और मैदान [पर्वत, पठार और मैदान] परीक्षा के दृष्टिकोण से भौतिक भूगोल (भौतिक भूगोल / सामान्य भूगोल) का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस लेख में हम 20 बहुविकल्पीय पर्वत, पठार और मैदान सामान्य ज्ञान प्रश्नों उत्तर  सेट को Share करने जा रहे हैं। जो आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा | gk questions on indian mountains , plateaus gk questions quiz in hindi , Plains Gk Questions Answer in hindi अभी इस लेख में हम आपके लिए अभी Top 20 Gk Question को Share कर रहे है, हम Next Post अन्य प्रश्नों को उपलब्थ कराएगे |

-: पर्वत, पठार और मैदान सामान्य ज्ञान :-

Mountains Plateaus and Plains Gk Questions ; पर्वत, पठार और मैदान सामान्य ज्ञान

विश्व के पर्वत, पठार और मैदान :- दक्षिण अमेरिका महाद्वीप पर लगभग 3 मीटर की ऊंचाई तक घास पाई जाती है। यहाँ पर घास के मैदान दो प्रकार के पाए जाते हैं।

  • उष्ण/उपोष्ण घास के मैदान :- यह घास के मैदान 0 से 10 डिग्री और 10 से 40 डिग्री के बीच पाए जाते हैं।
  • शीतोष्ण घास के मैदान :- यह घास के मैदान लगभग 40 से 65 डिग्री के बीच पाए जाते हैं। इससे ऊपर घास न के बराबर पाई जाती है।
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

विशेष :- भारत की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अतिमहत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान है। जैसे SSC, NTPC, RAILWAY, POLICE, BANK, CTET, UPPCS, ETC.

इसे पढ़िए :-

Mountains Plateaus and Plains Gk Questions part-1

Q. 1 पोटवार पठार किस देश में स्थित है ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) चीन
(D) नेपाल

उत्तर देखे :-
(A) पाकिस्तान 

Q. 2 लोयस पठार कहाँ पर स्थित है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) भुटान

उत्तर देखे :-
(B) चीन

Q. 3 तिब्बत का पठार कहाँ पर स्थित है ?
(A) हिमालय पर्वत
(B) क्यूनलून पर्वत
(C) हिमालय पर्वत और क्यूनलून पर्वत के मध्य
(D) उपयोग में से कोई नहीं

उत्तर देखे :-
(C) हिमालय पर्वत और क्यूनलून पर्वत के मध्य 

Q. 4 किस पठार को ‘दुनिया की छत’ कहा जाता है
(A) तिब्बत के पठार
(B) पेरू के पठार
(C) बोलीविया के पठार
(D) पामीर का पठार

उत्तर देखे :-
(D) पामीर का पठार

Q. 5 किस पठार से टिन धातु का सर्वाधिक उत्खन्न किया जाता है ?
(A) पामीर का पठार
(B) बोलीविया के पठार
(C) तिब्बत के पठार
(D) पेरू के पठार

उत्तर देखे :-
(B) बोलीविया के पठार

Q. 6 स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने % भाग पर मैदान है ?
(A) 40%
(B) 50%
(C) 51%
(D) 41%

उत्तर देखे :-
(D) 41%
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Q. 7 विश्व में फसलों और खाद्य और वस्तुओं का कितने % भाग मैदानों में उगाया जाता है ?
(A) 85%
(B) 80%
(C) 90 %
(D) 95%

उत्तर देखे :-
(A) 85%

Q. 8 विश्व की कुल जनसंख्या का कितने % भाग मैदानों में निवास करती है ?
(A) 80%
(B) 90%
(C) 70%
(D) 60%

उत्तर देखे :-
(B) 90%

Q. 9 “सभ्यता का पालना” किसे कहा जाता है ?
(A) मैदान
(B) पर्वत
(C) पहाड़
(D) समुद्र

उत्तर देखे :-
(C) पहाड़

Q. 10 उत्तर-पश्चिमी चीन का मैदान किस प्रकार से बना है ?
(A) रेत व मिट्टी के जमाव से
(B) रेत व धूल कणों के जमाव से
(C) मिट्टी व घूल कणों के जमाव से
(D) उपयोग में से कोई नहीं

उत्तर देखे :-
(B) रेत व धूल कणों के जमाव से

Q. 11 सम्प्राय मैदान का निर्माण किसके द्वारा होता है ?
(A) मिट्टी
(B) रेती
(C) जल
(D) नदी

उत्तर देखे :-
(D) नदी

Q. 12 पेडीप्लेन मैदान का निर्माण किसके द्वारा होता है ?
(A) रेती
(B) नदी
(C) पवन
(D) जल

उत्तर देखे :-
(C) पवन

Q. 13 किस महाद्वीप में ड्रेकेन्सबर्ग पर्वत स्थित है ?
(A) उत्तर कोरिया
(B) उत्तर भारत
(C) पुर्व पाकिस्तान
(D) दक्षिणी अफ्रीका

उत्तर देखे :-
(D) दक्षिणी अफ्रीका
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Q. 14 मैदान की गणना किस श्रेणी के स्थलों में की जाती है ?
(A) प्रथम श्रेणी
(B) द्वितीय श्रेणी
(C) तृतीय श्रेणी
(D) चतुर्थ श्रेणी

उत्तर देखे :-
(B) द्वितीय श्रेणी

Q. 15 ब्लैक हिल नामक पहाड़ी किस देश में स्थित हैं ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

उत्तर देखे :-
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q. 16 पिरनीज पर्वत किन दो देशों के मध्य स्थित हैं ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) फ्रांस और स्पेन
(D) भारत और नेपाल

उत्तर देखे :-
(C) फ्रांस और स्पेन

Q. 17 विंध्य पठार किस देश में स्थित है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) भारत

उत्तर देखे :-
(D) भारत

Q. 18 मैसौरी का पठार कहाँ पर स्थित है ?
(A) अफ्रीका
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) भारत

उत्तर देखे :-
(C) अमेरिका

Q. 19 मेसेटा का पठार किस – किस के मध्य स्थित है ?
(A) स्पेन व पुर्तगाल के
(B) चीन व पाकिस्तान
(C) नेपाल व भारत
(D) नेपाल व भुटान

उत्तर देखे :-
(A) स्पेन व पुर्तगाल के

Q. 20 टेलीग्राफिक पठार कहाँ पर स्थित है ?
(A) भारत मे
(B) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(C) अमेरिका में
(D) हिन्द महासागर में

उत्तर देखे :-
(B) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

अवश्य पढ़िए :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *