MP PPT 2020 Entrance Exam ki taiyari kaise kare !!

MP PPT 2020, MP PPT Entrance Exam Details in Hindi Madhya Pradesh PPT परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा साल 2020 में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन लोगों के लिए है, जो मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निकों (डिप्लोमा) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं। आपको बता दें कि MP PPT Entrance Exam 2020 एक ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम है जो जनवरी से लेकर मार्च तक 2020 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार एमपी पीपीटी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे पहले इस लेख से MP PPT 2020 की पात्रता मानदंड (eligibility criteria) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।

MP PPT Entrance Exam Important Dates 2020

मध्य प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी एजुकेशन क्वालीफिकेशन आयु सीमा इंपॉर्टेंट डेट्स और एप्लीकेशन फी की जानकारी नीचे दिए गए लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं :-

  • Date of Online Application Form Release: Jan to feb 2020.
  • Last date of Online Application Form: March 2020.
  • Released date of Admit Card: June 2020.
  • Examination Date: June 2020.
  • Result Date: July 2020.
  • Admission start: End of July 2020

MP PPT Eligibility Criteria 2020

  • एमपी पीपीटी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आपको पात्रता मापदंड की जानकारी ले लेनी चाहिए जो नीचे दी गई है।
  • जो लोग भारत के नागरिक हैं तो वे एमपी पीपीटी 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उनके पास मध्य प्रदेश राज्य का अधिवास प्रमाण पत्र (domicile certificate) होना भी आवश्यक है।
  • पढ़ाई की बात करें तो उम्मीदवार ने भौतिक विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान जैसे विषयों के साथ कक्षा 10 वीं की परीक्षा न्यूनतम 35% अंक के साथ पास की होनी चाहिए।

MP PPT 2020 Entrance Exam ki taiyari kaise kare !!

Madhya Pradesh Polytechnic Exam 2020 Application Fee

जो भी छात्र MP PPT 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट से Madhya Pradesh Polytechnic 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सामान्य श्रेणी- 400/- रूपये
  • अन्य सभी के लिए- 200/- रूपये

नोट- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास जरुर रख लें।

Madhya Pradesh PPT exam center 2020

MP PPT 2020 परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जायेगी। MP PPT 2020 के लिए आवेदन फॉर्म को भरते समय उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा। एमपी पीपीटी 2020 के परीक्षा केंद्रों की जानकारी हमने नीचे दी है।

                   परीक्षा केंद्र
1 भोपाल
2 इंदौर
3 जबलपुर
4 ग्वालियर
5 दमोह
6 सतना
7 सागर
8 छिंदवाड़ा
9 उज्जैन
10 रतलाम
11 मंदसौर
12 खंडवा
13 खरगोन
14 सीधी
15 गुना
16 बालाघाट
17 कटनी

MP Polytechnic Syllabus in Hindi

मध्य प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी ‘MP PPT Syllabus’ को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें, क्योंकि आप सभी विद्यार्थी सिलेबस के आधार पर अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं :-

Madhya Pradesh PPT 2020 Syllabus
  • भौतिकी (Physics) : गति, बल, गुरुत्वाकर्षण, कार्य, घरेलू इलेक्ट्रिक सर्किट, वेव स्पीड, मानव नेत्र, गर्मी, बिजली, माइक्रोस्कोप, विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव, ऊर्जा, सौर प्रणाली, ब्रह्मांड, पृथ्वी, गैलेक्सी आदि।
  • रसायन विज्ञान (Chemistry): विभिन्न प्रकार के पदार्थ और उनकी प्रकृति, वायु, प्राकृतिक संसाधनों पर मानवीय निर्भरता, इलेक्ट्रो-केमिकल सेल, रासायनिक बंधन, भौतिक और रासायनिक परिवर्तन, पदार्थ का वर्गीकरण, ईंधन के प्रकार, संतुलित आहार की आवश्यकता, इलेक्ट्रोलिसिस, खनिज चक्र।
  • गणित (maths): बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, मेंसुरेशन, सर्कल
[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

MP PPT Entrance Exam ki taiyari kaise kare 2020 :-

अगर आप MP PPT Entrance Exam 2020 की तैयारी करना चाहते हैं तो हम यहां आपको कुछ टिप्स बताने जा रहें हैं जो आपकी तैयारी में काफी मदद करेगी।

  1. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें।
  2. परीक्षा की तैयारी के लिए एक उचित अध्ययन योजना बनायें।
  3. उपयुक्त समय के अनुसार अपनी तैयारी के लिए एक अच्छा टाइम-टेबल बनाएं। पढ़ाई और रिविजन दोनों के लिए अलग-अलग समय दें।
  4. परीक्षा की तैयारी करते समय,अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना बेहद जरुरी है। इसलिए अच्छा भोजन करें और पर्याप्त नींद जरुर लें।
  5. आपको जो विषय कमजोर लगता है उस पर जरुर काम करें।
  6. ऑनलाइन मॉक टेस्ट से आपको प्रैक्टिस करने में काफी मदद मिलेगी, जो आपको ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर मिल जायेंगे।
  7. अपने स्वास्थ्य ध्यान रखें जंक फ़ूड और ऑयली भोजन से बचें।
  8. पढ़ाई के अलावा मेडिटेशन और योग व्यायाम भी करना अच्छा होगा।

MP Polytechnic Best Book in Hindi

मध्य प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को सही पुस्तकों को चयन करके पढ़ाई करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी टीम मध्य प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण MP PPT Books PDF पुस्तकें उपलब्ध कराई है जिन्हें आप सभी छात्र छात्राएं ऑनलाइन (BUY) खरीद करके अपनी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं :-

[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Note : हम आशा करते हैं कि आप सभी विद्यार्थियों को “MP Polytechnic Exam Tips” पसंद आई होगी !! अगर आप सभी विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश पॉलिटेक्निक एग्जाम से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट कर के बताए :-

Leave a Comment