MP Scholarship 2020 @ scholarshipportal.mp.nic.in : यह पेज हमने उन लोगों के लिए बनाया है जो लोग MP Scholarship 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं और राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न स्कालरशिप के बारे में जानना चाहते हैं. जो भी छात्र मध्य प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहें हैं और MP Scholarship Application Form 2020 भरना चाहते हैं. तो इस Article पर हमने मध्य प्रदेश सरकार दवरा प्रदान की जाने वाली सभी स्कालरशिप की जानकारी दी है. इसके अलावा आप इस पेज से डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके MP Scholarship Online Application Form के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के साथ जो अपने आवेदन का Status चेक करना चाहते है वे लोग यहाँ दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके MP Scholarship 2.0 पोर्टल पर जा सकते हैं.
- इसे पढ़िए : Bihar Scholarship 2020 (बिहार छात्रवृत्ति योजना) @scholarship.gov.in
- इसे पढ़िए : UP Scholarship 2020 उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति फॉर्म आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
MP Scholarship 2020
मध्य प्रदेश जो छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई कर रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड स्कॉलरशिप सेवा प्रदान करती है जिन विद्यार्थियों की आय 1लाख होती है याद दो लाख से कम होती है तो उनको मध्य प्रदेश बोर्ड स्कॉलरशिप देती है| इस स्कॉलरशिप के लिए वह सभी विद्यार्थी इलेजिबल होते हैं जो ग्रेजुएशन कर रहे हैं या फिर 10वीं 12वीं परीक्षा, या डिप्लोमा जैसे परीक्षा कर रहे हैं, उन सभी विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना उठाने का अवसर प्रदान करती है, आइए इस लेख के माध्यम से MP Scholarship 2020 के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानते हैं MMVY Scholarship form kaise bhare in hindi:-
Types of Scholarship in MP :-
मुख्मंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana),
- इस स्कालरशिप योजना के लिए जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या सीबीएसई / आईसीएसई से 75% या अधिक के साथ 12 वीं की परीक्षा पास की होना चाहिए.
- इस स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए छात्रा के परिवार की सालाना आय 6 लाख रूपये से कम होना चाहिए.
- इंजीनियरिंग के छात्रों के 50,000 या उससे कम रैंक के साथ JEE mains की परीक्षा पास की होनी चाहिए.
- मेडिकल छात्रों ने NEET merit की मदद से किसी भी सरकारी / निजी मेडिकल या डेंटल कॉलेज प्रवेश लिया होना चाहिए.
- लॉ के छात्रों CLAT परीक्षा पास करके LNU में प्रवेश लिया होना चाहिए.
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Post Matric Scholarship Scheme for OBC Students),
- इस स्कालरशिप योजना के लिए जो भी OBC वर्ग के छात्र आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज में एडमिशन लिया होना चाहिए.
- इस स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के परिवार की सालान आय 75,000 रूपये से कम होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों की आय 75 हवार से लेकर 1 लाख रूपये के बीच है वे लोग 50 % स्कालरशिप प्राप्त कर सकते हैं.
इसे जरुर पढ़िए :-
- MPPSC Notification 2020 Eligibility, Age Limit, Exam Date Details in Hindi
- MP GK in Hindi ; मध्य-प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर हिंदी में.
- PPTMP 2020 Entrance Exam ki taiyari kaise kare !!
- Download MPPSC Syllabus Pre+Mains in Hindi PDF
- MPPSC Notes PDF Download ; MP PSC Study Materials in Hindi
मुख्य मंत्री जन कल्याण योजना (Mukhya Mantri Jan Kalyan Yojana)
- मुख्य मंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत स्कालरशिप मध्य प्रदेश के श्रम विभाग द्वारा असंगठित कर्मकार के रूप में उल्लिखित लोगों के बच्चों को दी जाती है. जो भी छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या आईटीआई कोर्स में प्रवेश ले चुकें हैं वे लोग इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इस स्कालरशिप को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों ने 1,50,000 से कम रैंक साथ JEE mains की परीक्षा पास की होनी चाहिए.
- मेडिकल के उम्मीदवारों को JIPMER, AIIMS एंट्रेंस एग्जाम से किसी MBBS में एडमिशन लिया होना चाहिए.
- लॉ के छात्रों ने CLAT परीक्षा पास करके LNU में प्रवेश लिया होना चाहिए.
एससी और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Post Matric Scholarship Scheme for SC & ST)
- जिन भी SC & ST वर्ग छात्रों ने माध्यमिक स्तर पर अध्ययन के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं वे लोग इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- जो उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके परिवार की सालान आय 5 लाख से कम होना चाहिए.
Important Documents for MP Scholarship 2.0 Application form
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]दस्तावेजों की सत्यापित फोटोकॉपी (Photocopies of documents) |
आधार कार्ड (Aadhar Card) |
पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photograph) |
जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate) |
माता-पिता का आय प्रमाण पत्र (Income certificate) |
निवासी प्रमाण (Resident proof) |
बैंक पासबुक (Bank Passbook) |
इसे पढ़िए :-
- Speedy Current Affairs 2020 Book in Hindi PDF Download
- Daily Current Affairs 2020 ; Today Current Affairs in Hindi PDF Download
- Mahendra Current Affairs Magazine 2020 PDF Free Download
- Monthly Current Affairs Handwritten Notes PDF 2018 to 2020
How to fill MP Scholarship Application form 2020
- जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश स्कालरशिप के लिए आवेदन करने जा रहें हैं इसके लिए उन्हें नीचे दिए चरणों का पालन करेगा.
- सबसे पहले MP Scholarship Portal 2.0 को विजिट करें, जो नीचे दी गई है mp.nic.in.
- Home पेज खुलने के बाद आपको Scrol करना होगा और Student Corner सेक्शन को चेक करना होगा.
- अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और
- इसके बाद Username और Password जैसे विवरण दर्ज करें और submit पर क्लिक करें.
- अब portal पर लॉग इन करें और स्कालरशिप सेलेक्ट करें.
- अब स्कालरशिप एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
- एक बार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करें और फिर MP Scholarship Application Form को submit कर दें.
- अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य ले लें.
MP Scholarship 2020 – Important Links
MP Scholarship Application (सभी स्कालरशिप के लिए आवेदन करने) | Click Here |
Click for New Registration (नया रजिस्ट्रेशन करें) | ClickHere |
MP Scholarship Status (स्कालरशिप स्टेटस चेक करें) | Click Here |
MP Scholarship KYC (कवाईसी के लिए क्लिक करें) | Click Here |
Post Matric Scholarship Application Status ( पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का स्टेटस चेक करें) | Click Here |
MMVY Scholarship Status (मुख्य मंत्री जन कल्याण योजना का स्टेटस चेक करने) | Click Here |
Note : दोस्तों अगर आप सभी को MP Scholarship 2020 (मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना)@scholarshipportal.mp.nic.in से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें comment करके बताए !! हमारे एक्सपर्ट टीम आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोसिस करेगी |
polytechnic diploma secnd year scholarship form kese bhare
Simply aapne 1st year ka registration kiya huwa hoga .. uske aap renable kar lijiye …. 2year ka registration kariye..
Sir,Mai galti se medhavi yojna ka form fill KR diya hu ab mujhe mukhyamantri Jan Kalyan yojna ka form fill krna h
Plzz AP btaye medhavi yojna ko portal se kaise htaye
mmvy scholorship madhyapradesh ke form me father name without space likhna hai, iska kya matlab hai.
ise kaise likhe
Father Name Apke Document me Jaisa likha us According hi Likhiye….