Polytechnic Entrance Exam Syllabus 2023 Download Jeecup Syllabus 2023

Jeecup Entrance Exam Syllabus  2023, UP Polytechnic Syllabus 2023 जो विद्यार्थी अपना Currier 10वीं 12वीं परीक्षा पास करके Diploma करना चाहते हैं, उन सभी विद्यार्थियों के लिए यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाली है | क्योंकि आज हम इस लेख में “Polytechnic Entrance Exam Syllabus “ के बारे में बता करेगे ! Joint Entrance Examination Council Board प्रत्येक वर्ष प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए Entrance Exam Conduct करवाता है, और इसमें प्रत्येक वर्ष सभी Sate में लाखों से अधिक विद्यार्थियों आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं | आप सभी विद्यार्थियों को बता दें जो अपना करियर डिप्लोमा सेक्टर में करना चाहता है उसके लिए सबसे बेस्ट चॉइस हो सकती है Polytechnic Exam 2023

इस लेख में हम आप सभी विद्यार्थियों को “UP Polytechnic Entrance Exam Syllabus 2023” क्या है? परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, परीक्षा को हल करने के लिए कितनी समय मिलता है, Polytechnic Group A, B, C, D, E, F, G, H… Syllabus 2023 की जानकारी उपलब्ध कराएंगे, जो आपके एंट्रेंस परीक्षा Qualify करने में काफी मदद करेगा |

UP Polytechnic Entrance Exam Date 2023

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 01/05/2023
  • परिवर्तित परीक्षा तिथियाँ :   01/05/2023
  • Jeecup Exam Date ;  01-05 June 2023

Notes ; पॉलिटेक्निक परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा मौका है क्योंकि आप Polytechnic syllabus 2023 को समझ कर और सभी विषय की तैयारी करके आने वाले एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकेगे |

Polytechnic Entrance Exam Syllabus 2020 in Hindi

Polytechnic Eligibility क्या है ?

Name of the Examination

Polytechnic

Mode of Examination

Online

Date of Examination

July 2023
Issue of Admit Cards

Update

Duration of Examination

3 Hours
Total Marks

400 Marks

Type of Questions

Objective Type
Language of Exam

English/Hindi

Number of Sections

Group A – 3 Sections
Group B to K – It will differ with every course

Eligibilty(पात्रता)

  • विज्ञान तथा गणित (प्रारम्भिक गणित नहीं) विषयों के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश , इलाहाबाद एवं अन्य राज्य की हाई स्कूल परीक्षा या इंटरमीडिएट परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण|

आयुसीमा

  • UP Polytechnic Course करने के इच्छुक Candidates के लिए आयुसीमा का कोई प्रतिबन्ध नहीं है|

Selection Process

  • इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी के त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में प्रश्न-पत्र के विषय, उनके प्रश्नों की संख्या, निर्धारित अंक और समयावधि निम्नवत है-

इसे पढ़िए :-

Polytechnic Entrance Exam Syllabus 2023 ( Jeecup Entrance Exam Syllabus 2023 )

Question-Paper Subject No. Of Question Max Marks Duration

Part-1

गणित (Math) 50 200

3 Hour

Part-2

भौतिक  (Physics) & रसायन (Chemistry) 50

200

Total

100 400
  • Question Paper के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते है |
  • ऐसे प्रश्नो में दिए गए चार विकल्पों में से एक सही उत्तर का चुनाव होता है|
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाते है तथा गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाते है| अर्थात Negative Marking होती है|
  • अभ्यर्थी के प्रश्न-पत्र में दो part होता है प्रथम part में मैथ और दुसरे part में भौतिक तथा रसायन होता है|
  • प्रश्न पत्र के दोनों खंडो में कुल प्राप्तांको के आधार पर योग्यता क्रम सूचि (Merit List) तैयार की जाती है तथा इसी के आधार पर कॉलेज आवंटित होता है |
  • अभ्यर्थियों को संस्थान और पाठ्यक्रम का आवंटन Counselling के माध्यम से किया जाता है | Counselling के लिए अभ्यर्थी को उनके योग्यता क्रम के आधार पर बुलाया जाता है |
  • सीटों का आवंटन आरक्षण के आधार पर योग्यता क्रम के अनुसार किया जाता है|

इसे पढ़िए :-

UP Polytechnic A to K Group-Wise Syllabus in Hindi

आप सभी प्रतियोगी अभ्यार्थियों को बता दें कि पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस सभी राज्यों का एक ही होता है पॉलिटेक्निक पूरा पाठ्यक्रम कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के Base पर तैयार किया जाता है :-

Group

Course/ Programmed

Topics

Group A

Engineering and Technology Diploma Maths, Physics and Chemistry
GroupB Agriculture Engineering

Maths, Physics, Chemistry & Agriculture

Group C

Fashion Design, Home science and Textile design and engineering English & Hindi comprehension
Reasoning & Intelligence
General Awareness
Group D Modern Office Management & Secretarial Practice Library & Information Science

English & Hindi comprehension
Reasoning & Intelligence
Numerical Ability
General Awareness

Group E

Diploma in Pharmacy Physics & Chemistry
Biology or Maths
Group F Post Graduate Diploma in Biotechnology (Tissue culture)

Chemistry Zoology Botany

Group G

Post Graduate Diploma course English comprehension Numerical Ability Reasoning General Intelligence General Awareness
Group H Diploma in Hotel Management and Catering Technology

Reasoning & Logical Discussion- Numerical Ability & Scientific attitude English General Knowledge

Group I

Diploma in Aircraft Maintenance Engineering Physics & Chemistry- Maths-
Group K Lateral entry in 2nd Year of Engineering & Technology Diploma courses

GroupK1

Civil Engineering
Civil Engineering (Environment & Pollution Control)
Physics, Chemistry & Maths –
Civil Engineering –
Group K2 Electrical Engineering
Electrical Engineering (Industrial Control)
Group K3

1. Electronics Engineering
Electronics Engg.(Modern Consumer Electronics Appliances)
Electronics Engg. (Micro Electronics)
Electronics Engineering(Advance Microprocessor & Interface)

Physics, Chemistry & Maths – Electrical Engineering –

GroupK4

Mechanical Engineering (Automobile)
or Mechanical Engineering (Production)
Mechanical Engineering (Maintenance)
Engineering(Refrigeration & Air-conditioning)
Mechanical Engineering(Computer Aided Design)

Physics, Chemistry & Maths Electronics Engineering

Group K5

Information technology Physics, Chemistry & Maths Information technology
Group K6 Information technology

Physics, Chemistry & Maths Printing Technology

Group K7

Fashion Design & Garment Technology

Physics, Chemistry & Maths Fashion Design & Garment Technology

यूपी पॉलिटेक्निक 2023 परीक्षा पैटर्न

जो भी उम्मीदवार जेईईसीयूपी 2023 के लिए आवेदन कर रहें हैं उन्हें परीक्षा पैटर्न एक बार अच्छे से समझ लेना चाहिए। परीक्षा पैटर्न समझ लेने से उम्मीदवार परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकेंगे।

  • परीक्षा की विधि – परीक्षा केवल ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करवाया जाएगा।
  • प्रश्नो की संख्या – प्रश्न पत्र  कुल 120 प्रश्न होंगे।
  • प्रश्नों के प्रकार – सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार की होंगी।
विषय प्रश्नों की संख्या
गणित 60
रसायन विज्ञान 30
भौतिक विज्ञान 30
कुल 120

यूपी पॉलिटेक्निक 2023 आंसर की

यूपी पॉलिटेक्निक 2023 की परीक्षा होने के बाद jeecup answer key 2023 जारी की जाएगी। जीकप आंसर की 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी यूपी पॉलिटेक्निक आंसर की 2023 प्राप्त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आंसर की जारी होने के बाद छात्र अपने अंको का अंदाजा लगा सकेंगे। हालांकि ये केवल अंदाजा होगा, अंतिम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

आधिकारिक साइट – jeecup.nic.in

Note : गणित (Math), भौतिक  (Physics) & रसायन (Chemistry) इन विषय से सभी राज्य के Polytechnic Entrance Exam से प्रश्न पूछे जाते है | आप सभी विद्यार्थियों को Confusion नहीं होना है, आपको शिर्फ़ एंट्रेंस एग्जाम Qualify करने के लिए Math, Physics & Chemistry विषयों को ही तैयार करना है | अगर आप सभी विद्यार्थियों के मन में अभी भी परीक्षा से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके बताए, हमारी Expert Team आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगे धन्यवाद.

Read More : –

17 thoughts on “Polytechnic Entrance Exam Syllabus 2023 Download Jeecup Syllabus 2023”

  1. Sir, Polytechnic lateral Entry Entrance Examination for Engineering me 12th base ke que puchhe jate hai ya 10th base ke.

    Reply

Leave a Comment