हेल्लो दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको हिन्दी विषय से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी देगे ! जिनसे अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में 1 से 2 प्रश्न अवश्य ही पूछ लिए जाते है| Samas Ki Paribhasha, Samas Notes in Hindi, Samas का उपयोग, objective questions of samas in hindi, samas kitne prakar ki hoti hai, आदि जैसे टॉपिक्स से प्रश्न एक दिवसीय परीक्षा में पूछ लिए जाते है | इसी को ध्यान में रख-कर आज हम आप सभी विद्यार्थियों के लिए “Samas Ki Paribhasha (समास की परिभाषा) और समास से परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न” को लेकर आए है | जिनकी सहायता से आप सभी छात्र समास की परिभाषा को अच्छे तरह से याद कर पाएगे |
important gk ट्रिक नोट्स :-
- सम्राट अकबर के 9 रत्न (GK Trick in Hindi)
- GK Trick राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- GK Trick भारत की नदी घाटी परियोजना
- Famous Writer GK Short Tricks Question
- GK Trick सभी देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति
- GK Tricks चिकित्सा संबंधी आविष्कार
- Niti Aayog GK Question in Hindi
- Loksabha GK Question : लोकसभा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- बिहार सामान्य ज्ञान (Bihar GK Question in Hindi)
Samas Ki Paribhasha (समास की परिभाषा) :-
समास का तात्पर्य होता है : दो अथवा दो से अधिक शब्दों के योग से जब एक नया शब्द बन जाता है तब उसे सामासिक शब्द और उन शब्दों के योग को समास कहते है। जैसे– कार्यकुशल शब्द कार्य और कुशल दो शब्दों के योग से बना है। इसका अर्थ है – कार्य में कुशल इन दोनों शब्दों को जोड़ने वाला में शब्द है। समास होने पर उसका लोप हो गया। शब्दों में सम्बन्ध को प्रकट करने वाले लुप्त शब्दा को फिर से दिखला देने को ही विग्रह कहते हैं।
जैसे :-
- माता और पिता = माता पिता
- रसोई के लिए घर = रसोईघर
- हाथ के लिए कड़ी = हथकड़ी
- नील और कमल = नीलकमल
- रजा का पुत्र = राजपुत्र |
Samas Question in Hindi (समास से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न) :-
10+2 और आदि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Samas Question in Hindi में लेकर आए है, जिनको पढ़के आप सभी परीक्षा में आने वाले समस को अच्छे से हल कर सकेगे !!
Q1. ‘पथभ्रष्ट’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव समास (B) द्वन्द्व समास
(C) तत्पुरुष समास (D) कर्मधारय समास
उत्तर (C) है :- जिस समाज में उत्तर पद प्रधान हो तथा दोनों पदों के मध्य का कारक चिन्ह लुप्त हो जाए तब वहाँ पर तप्पुरुष समास होता है। नामों के आधार पर तत्पुरुष समास को छ: प्रमुख भागों में बाँटा गया है। पथ भ्रष्ट = पथ से भ्रष्ट, यहाँ अपादान कारक है अत: यहाँ ‘अपादान तत्पुरुष’ या ‘पंचमी तत्पुरुष’ समास होगा।
Q2. ‘अष्टाध्यायी‘ में कौन-सा समास है? (कनिष्ठ सहायक परीक्षा, 2016)
(A) बहुव्रीहि समास (B) द्विग समास
(C) कर्मधारय समास (D) तत्पुरुष समास
उत्तर (B) है :- जिस समस्त पद में पूर्व पद संख्यावाचक विशेषण हो तथा जिसके समस्तस पद से समूह का बोध हो तो उसे द्विगु समास कहते हैं। जैसे अष्टाध्यायी आठ – अध्यायों का समाहार। इसी प्रकार चौपाया, पंचवटी, पसेरी, त्रिगुण द्विगु समास के उदाहरण हैं।
Q3. ‘बहुव्रीहि’ समास कस उदाहरण कौन सा है? (लोअर 2 परीक्षा, 2015)
(A) पंचवटी (B) करोड़पति
(C) चतुर्भुज (D) चरण कमल
उत्तर (C) है :- बहुव्रीहि समास – इस समास में कोई भी शब्द प्रधान नहीं होता, दोनो शब्द मिलकर एक नाया अर्थ प्रकट करते हैं। जैसे – चतुभुर्ज चार भुजाएँ जिसकी अर्थात् विष्णु जलज – जल में उत्पन्न होने वाला अर्थात् कमल।
Q4. ‘राजपुत्र’ में कौन-सा समास है? (ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा, 2015)
(A) तत्पुरुष समास (B) द्विंगु समास
(C) द्वन्द्व समास (D) कर्मधारय समास
उत्तर (A) है :- जिस समास में अन्तिम प प्रधान होता है उसे तत्पुरुष समास कहते है। सामान्यत: इसमें प्रथम पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य होता है तथा कारको (कर्ता व सम्बोधन को छोड़कर) की विभुक्ति प्रथम पद और और दूसरे पद के बीच लुप्त होती है।
Q5. ‘पंचायत’ में कौन-सा समास है? (वन रक्षक परीक्षा, 2015)
(A) तत्पुरुष समास (B) बहुव्रीहि समास
(C) कर्मधारय समास (D) द्विगु समास
उत्तर (B) है :- ‘पंचानन’ का अर्थ पाँच हैं आनन अर्थात् ‘शंकर’ या सिंह यह बहुब्रीहि समास है। बहुव्रीहि समास में कोई पद प्रधान नही होता तथा दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं। जैसे लम्बोदर, दशानन, चक्रपाणि आदि। जिस समास का अंतिम पद प्रधान हो तत्पुरुष समास होगा। जैसे माखनचोर, गगनचुम्बी, रसभरा, पाकिटमार आदि।
Q6. धीरे-धीरे में कौन-सा समास है? (असिस्टेन्ट एकाउण्टेंन्ट परीक्षा, 2015)
(A) द्वन्द्व समास (B) अव्ययीभाव समास
(C) कर्मधारय समास (D) द्विगु समास
उत्तर (B) है :- शब्द धीरे-धीरे में अव्ययी भाव समास है। जिस समास का प्रथम पद प्रधान हो, अव्यय भी हो तथा दूसरा पद संज्ञा हो उसे अव्ययी भाव समास कहते हैं। जैसे –प्रत्येक, एक-एक के प्रति यहाँ प्रति प्रधान (अव्यय) तथा एक संज्ञा है।
Q7. ‘चक्रपाणि’ में कौन-सा समास है? (असिस्टेंन्ट एकाउण्टेन्ट परीक्षा, 2015)
(A) अव्ययीभाव समास (B) तत्पुरुष समास
(C) बहुब्रीहि समास (D) कर्मधारय समास
उत्तर (C) है :- ‘चक्रपाणि’ अर्थात् विष्णु में बहुब्रीहि समास है। जब दो शब्द मिलकर तीसरे शब्द का विशेषण बने तो वहाँ बहुब्रीहि समास होता है। जैसे – चतुभुर्ज अर्थात चार हैं भुजाएँ जिसकी।
Q8. ‘वाचस्पति’ में कौन-सा समास है? (चकबन्दी लेखपाल परीक्षा, 2015)
(A) नत्र् तत्पुरुष समास (B) अलुक् तत्पुरुष समास
(C) संबंध तत्पुरुष समास (D) बहुब्रीहि समास
उत्तर (B) है :- ‘वाचस्पति’ अलुक् तत्पुरुष है। इस समास में पूर्व पद की विभक्ति का लोप नहीं होता है। जैसे युधिष्ठिर, आत्मनेपदम्, अन्तेवासी, परस्मैपदम्। जिस शब्द के पूर्वपद में निषेधार्थक ‘अ’ या ‘अन्’ शब्द का प्रयोग होता है। उसे नत्र् तत्पुरुष समास कहा जाता है। जैसे – अनश्व: अगति: अनागत:, अनुचित:।
Q9. ‘युधिष्ठिर’ में कौन-सा समास है? (चकबन्दी लेखपाल परीक्षा, 2015)
(A) कर्मधारय समास (B) अधिकरण तत्पुरुष समास
(C) अलुक् तत्पुरुष समास (D) नत्र् तत्पुरुष समास
उत्तर (C) है :- ‘युधिष्ठिर’ अलुक तत्पुरुष समास है। जिस समास में विभक्ति का लोप न हो अलुक समास होता है। युधिष्ठिर का अर्थ युद्ध में स्थिर। जिस समास के पहले पद में निषेधार्थक अ या अन् शब्द का प्रयोग होता है, उसे नत्र समास कहते हैं। जैसे – अनश्र:, अनुचित:, अगति:, अनागत:।
Q10. ‘आठ अध्याय है जिसमें’ यह किस समास का उदाहरण है? (चकबन्दी लेखपाल परीक्षा, 2015)
(A) द्विगु समास (B) बहुव्रीहि समास
(C) द्वंद्व समास (D) कर्मधारय समास
उत्तर (B) है :- ‘आठ अध्याय है जिसमें अर्थात् अष्टाध्यायी बहुब्रीहि समास है, बहुब्रीहि समास में कोई भी पद प्रधान नहीं होता तथा दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते है। जिस समास का प्रथम पद संख्यावाची विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य हो द्विगु समास होता है। जैसे – चौराहा, पंचपात्र, त्रिलोकी, पंचवटी।
Q11. ‘गोबर-गणेश’ में कौन-सा समास है? (चकबन्दी लेखपाल परीक्षा, 2015)
(A) संबंध तत्पुरुष समास (B) संप्रदाय तत्पुरुष समास
(C) करण तत्पुरुष समास (D) अधिकरण तत्पुरुष समास
उत्तर (C) है :- ‘गोबर गणेश’ यह करण तत्पुरुष समास का उदाहरण है जिसका समास विग्रह है – गोबर से निर्मित गणेश। जबकि संप्रदान तत्पुरुष का उदाहरण – डाक गाड़ी, डाक के लिए गाड़ी, सम्बन्ध तत्पुरुष का उदाहरण है – गंगातट गंगा का तट तथा अधिकरण तत्पुरुष का उदाहरण है – आपबीती आप पर बीती।
Q12. ‘देशांतर’ में कौन-सा समास है? (राजस्व लेखपाल परीक्षा, 2015)
(A) कर्मधारय समास (B) बहुव्रीहि समास
(C) द्विगु समास (D) द्वंद्व समास
उत्तर (A) है :- देशांतर में कर्मधारय समास है। देशों के बीच जितने डिग्री दूरी है उसे देशांतर कहते हैं अर्थात् देशों के बीच अंतर है।
Q13. ‘त्रिवेणी’ शब्द में कौन-सा समास है? (राजस्व लेखपाल परीक्षा, 2015)
(A) कर्मधारय समास (B) बहुब्रीहि समास
(C) द्विगु समास (D) द्वन्द्व समास
उत्तर (C) है :- तीन वेणियां मिलती हैं जहां अर्थात् त्रिवेणी में बहुब्रीहि समास है। जिस समास का कोई पद प्रधान नहीं होता तथा दोनों पद मिलकर तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं बहुब्रीहि समास होता है। जैसे – त्रिनेत्र, दशमुख, नेकनाम, लम्बोदर, चतुभुर्ज। जिस समास का प्रथम पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य (संज्ञा) हो।
14. ‘गोशाला’ में कौन-सा समास है? (परिचालक परीक्षा, 2015)
(A) द्विगु समास (B) द्वन्द्व समास
(C) तत्पुरुष समास (D) अव्ययीभाव समास
उत्तर (C) है :- ‘गोशाला’ तत्पुरुष समास है, जिस समास का दूसरा पद प्रधान हो, तत्पुरुष समास होता है। इसमें गाय के लिए शाला (रहने वाला स्थान) शाला प्रधान पद है।
Q15. ‘जलधि’ में कौन-सा समास है? (स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2015)
(A) कर्मधारय समास (B) तत्पुरुष समास
(C) अव्ययीभाव समास (D) द्वन्द्व समास
उत्तर (B) है :- ‘जलधि’ में तत्पुरुष समास है जिसका विग्रह होगा – जल को धारण किया हुआ’। इसमें कर्म तत्पुरुष समास है।
Q16. ‘योगदान’ में कौन-सा समास है? (कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2015)
(A) तत्पुरुष समास (B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास (D) अव्ययीभाव समास
उत्तर (A) है :- ‘योगदान’ में तत्पुरुष समास है। जिस समास का पूर्व पद गौण और उत्तर पद प्रधान हो तत्पुरुष समास कहलाता है। इसमें ‘योग का दान’ सम्बन्ध तत्पुरुष’ का लोप है।
Q17. ‘गुरुदेव’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव समास (B) तत्पुरुष समास
(C) बहुव्रीहि समास (D) कर्मधारय समास
उत्तर (D) है :- जिस समस्त पद का उत्तर पद प्रधान हो तथा पूर्व पद का उत्तर पद हो विशेषण– विशेष्य तथा उपमान-उपमेय का संबंध हो तो वहाँ कर्मधारय समास होता है। इस समास में विग्रह करने पर दोनों के मध्य में है जो या के समान आदि शब्द आते है।
Q18. ‘परमानंद’ में कौन-सा समास है? (कानूनगो भर्ती परीक्षा, 2015)
(A) द्वन्द्व समास (B) कर्मधारय समास
(C) अव्ययीभाव समास (D) बहुव्रीहि समास
उत्तर (B) है :- जिस समाज के विग्रह में ‘के समान’ अथवा है जो आता है वह समान कर्मधारण समास कहलाता है। इसमें दोनों पदों के मध्य विशेषण-विशेष्य या उपमेय-उपमान का सम्बन्ध होता है।
Q19. ‘महाजन’ शब्द में कौन-सा समास है? (कानूनगो भर्ती परीक्षा, 2015)
(A) कर्मधारय समास (B) द्वन्द्व समास
(C) द्विगु समास (D) अव्ययीभाव समास
उत्तर (A) है :- जिस समस्त पद का उत्तर पद प्रधान हो और पूर्व पद तथा उत्तर पद में उपमान–उपमेय अथवा विशेषण–विशेष्य का संबंध हो, कर्मधारय समास कहलाता है। जैसे – महाजन-महान है जो जन।
Q20. ‘बारहसिंगा’ में कौन-सा समास है? (कानूनगो भर्ती परीक्षा, 2015)
(A) बहुव्रीहि समास (B) कर्मधारय समास
(C) द्वन्द्व समास (D) अव्ययीभाव समास
उत्तर (A) है :- जिस समस्त पद में कोई पद प्रधान नहीं होता बल्कि दोनों मिलकर तीसरे पद की ओर संकेत करते है, उसे बहुब्रीहि समास कहते है।
महत्वपूर्ण नोट्स :-
- अलंकार क्या है? Alankar Notes In Hindi
- वेद इतिहास क्या है? Ved Itihas ki Puri jankari
- खेल-खिलाड़ियों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- 1857 Ki Kranti -1857 का विद्रोह का आरंभ
- मौर्य वंश इतिहास की संपूर्ण जानकारी
- (भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत)
- मौलिक कर्तव्य भाग-4 अनुच्छेद 51A
Hindi me chhand or alankar pr bhi pdf bhejo
Alankar नोट्स पीडीएफ़ मे डौन्लोड कर सकते है – Click Help
Chhand के नोट्स हम जल्द ही उपलब्थ कराएगे |