इस पोस्ट में आपको विज्ञान Science Quiz Part-4 ( Important Question For All Competitive Exams) से संबंधित Top 20 Quiz Question and Answer देख सकते हैं। यह प्रश्न जो एग्जाम में बार बार पूछे जाते है। यदि आप किसी भी राज्य या केंद्र लेवल की किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित होगा। जैसे :- Entrance Exam, SSC, RAILWAY, RRB NTPC, CTET, UPSC, UPPSC, MPPSC, BANK, BPSC, RTS, RAS, IAS, RPSC, JRF, PTET, BSTC, REET Etc. अतः आज की इस पोस्ट में विज्ञान के तत्वों के बारे में और द्रव्यमान तथा रासायनिक पदार्थ के बारे में अच्छे से जाने। विज्ञान से संबंधित 20 Important Gk जरूर देखें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
अवश्य पढ़िए :-
- विज्ञान से संबंधित Gk Science General Knowledge Quiz Top 30 Question (Part-1)
- विज्ञान अंतरिक्ष से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Top 30 General Science Space Quiz (Part-2)
- सामान्य ज्ञान Most Important Science GK Quiz (Part-3)
General Science Quiz in Hindi
विज्ञान विषय किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है, विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, जैसे कोई स्टेट लेवल की परीक्षा हो या यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम इन सब में Science GK विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान से प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं, इसी को क्लियर करने के लिए आज हमारी टीम आप सभी विद्यार्थियों के लिए Science Quiz in Hindi में लेकर आई है :-
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]अवश्य पढ़िए :-
- Download free Physics NCERT Book Class 11th and 12th in Hindi
- 10th Class Physics Handwritten Notes PDF in Hindi
- 12th Class Physics Notes All Subjects : एंट्रेंस एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण
- Rukmini Physics Book PDF : 1350+ Question in Hindi
- NCERT Chemistry Book PDF in Hindi for 11th & 12th Class
- 1000+ रसायन विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न : 1000 Chemistry GK Question
- Rukmini Publication Chemistry Book PDF : 1100+ Question in Hindi
- 1000+ जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ; 1000 Biology Gk Question in Hindi
- Free Download Ncert Biology Book class 11 and 12 in Hindi PDF
- Biology Book PDF Download 1450+ से अधिक प्रश्न उत्तर PDF Download
Science Quiz Part-4 For All Competitive Exams
Q. 1 रबर के संश्लेषण में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) व्यूटाडीन
(B) क्लोरोप्रीन
(C) पिपरिलीन
(D) आइसोप्रीन
Q. 2 सोने के आभूषण बनाते समय उसमें क्या मिलाया जाता है ?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) पीतल
(D) सोना
Q. 3 मोमबत्ती का जलना किस प्रकार का परिवर्तन है ?
(A) भौतिक
(B) आणविक
(C) रासायनिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. 4 नायलॉन बनाने में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ क्या है ?
(A) एथिलीन
(B) यूरिया
(C) एडीपिक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. 5 कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ?
(A) क्रिस्टलन
(B) आसवन
(C) उर्ध्वपातन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. 6 कौन सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पाई जाती है ?
(A) लोहा
(B) सोना
(C) पीतल
(D) ताम्बा
Q. 7 समुद्री जल से नमक किस विधि द्वारा तैयार किया जाता है ?
(A) वाष्पीकरण
(B) छानने
(C) तटस्थपावन
(D) निथारने
Q. 8 अक्रिय गैसों की खोज किसने की थी ?
(A) रामानंद
(B) राधास्वामी
(C) रामदेव
(D) रैमजे
Q. 9 खाना को पकाते समय सर्वाधिक मात्रा में क्या नष्ट होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) कैलसियम
(C) विटामिन
(D) उपयोग सभी
Q. 10 कौनसी गैस चांदी की सतह को काला कर देती है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) ओजोन
(C) नाइट्रोजन
(D) मीथेन
Q. 11 पीली फास्फोरस को कहां रखा जाता है ?
(A) जल
(B) वायु
(C) पाताल
(D) आकाश
Q. 12 यूरिया में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होती है ?
(A) 45 प्रतिसत
(B) 58 प्रतिसत
(C) 50 प्रतिसत
(D) 47 प्रतिसत
Q. 13 आतिशबाजी में लाल रंग किसके कारण होता है ?
(A) स्ट्रांसियम
(B) सीजियम
(C) रुबिडियम
(D) बेरिलियम
Q. 14 आतिशबाजी में हरा रंग किसके कारण होता है ?
(A) हबेरियम
(B) केरियम
(C) बेरियम
(D) वेरियम
Q. 15 उदासीनीकरण क्रिया में क्या बनता है ?
(A) लवण एवं जल
(B) अम्ल एवं जल
(C) क्षार एवं जल
(D) उपयोग मे से कोई नही
Q. 16 मलेरिया परजीवी को नष्ट करने में प्रयुक्त औषधि कौनसी है ?
(A) एजिथ्रोमाइसिन
(B) क्लोरोक्वीन
(C) लूमीफेंट्रीन,
(D) सैनोकोल्ड
Q. 17 किस लोहे में कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है ?
(A) पिटवा लोहा
(B) इस्पात लोहा
(C) आयरन लोहा
(D) ढलवां लोहा
Q. 18 सबसे कठोर पदार्थ कौनसा होता है ?
(A) ताम्बा
(B) सोना
(C) हीरा
(D) लोहा
Q. 19 परमाणु भट्टी में कौन सा ईंधन प्रयुक्त होता है ?
(A) यूरेनियम
(B) पालटोनियम
(C) रेडियम
(D) पारा
Q. 20 भोपाल गैस दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था ?
(A) आइसोसाइनाटोमेथेन
(B) मिथाइल कार्बाइलाइन
(C) फोसजीन
(D) मिथाइल आइसो साइनेट
नोट : Science Quiz Part-4 ( Important Question For All Competitive Exams) विज्ञान के तत्वों, द्रव्यमान तथा रासायनिक पदार्थ से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर आशा करते है, की पसंद आई होगी, Science Quiz (Part-5) देखने के लिए सदैव हमारे साथ जुड़े रहे और www.taiyarihelp.com पर अन्य भी Notes देखे अगर अन्य notes की जरूरत पढ़ती है तो comment करके बताए और जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Sir muje NCRT science notes do
Yes … Please Check this link – NCERT Science Book Download in Hindi and English Format Download Now !!