SSC CGL 2023 Tier 1 Exam ki taiyari kaise kare – SSC Best tips in hindi

SSC CGL Tier 1 Exam ki taiyari kaise kare – जैसा की आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थी जानते होगे की Staff Selection Commission (SSC) हर साल Combined Graduate Level एग्जाम SSC CGL Conduct करता है| यह एग्जाम 4 stag में होता है, Tier 1, 2, 3, और Tier 4 में Conduct कराया जाता है|

इस साल SSC CGL Tier 1 Exam Date जल्द ही घोषित किया जायेगा, और हम आप सभी को बता दे की आब SSC CGL Tier 1 Exam ki taiyari करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है| एसे में हमारे Expert Team से जाते है की kaise kare SSC CGL Tier 1 Exam ki taiyari…. Best Tips for SSC CGL Tier 1 Exam प्रतियोगी अभियार्थी जो SSC CGL Exam ki Taiyari कर रहे, वह सभी हमारे इस Article को अंत तक जरुर पढ़े….

सबसे पहले आप सभी विद्यार्थियों की यह जानना बहुत ही जरुरी है की SSC CGL Exam Kya hai. निचे दिए गए लेख में विस्तार से पढ़े.

SSC CGL Exam Kya hai

(Graduate Students) SSC Full Form होती है Staff Selection Commission और CGL Full Form होता है Combined Graduate Level. यह एग्जाम Graduate Level Students के लिए है, और SSC CGL का Graduate level के विद्यार्थी आवेदक के लिए होता है. यदि कोई व्यक्ति ग्रेजुएट नहीं है तो वह SSC CGL में आवेदन नहीं कर सकता, और कोई व्यक्ति ग्रेजुएट है और वह SSC Graduate मैं सरकारी नौकरी पाना चाहता है, तो वह SSC CGL Post के लिए आवेदन कर सकता है|

तो यह है SSC CGL Exam kya hai. तो चलिए जानते है की अब SSC CGL Tier 1 Exam ki taiyari kaise kare best tips in hindi..

SSC CGL Tier 1 Exam ki taiyari

SSC CGL Tier 1 Exam ki taiyari kaise kare

आप सभी Students को बता दे की CGL Exam के Tier 1 फेज में 4 Section होते है| General Intelligence एवं Reasoning, English Language, General Awareness और Quantitative Aptitude से प्रश्न पूछे जाते है| हालांकि इस एग्जाम में कोई सेक्शन Cut of तो नहीं होता लेकिन गलत आंसर के लिए 0.50 की Negative Marking जरूरी होती है|  Preparation के दोरान Students को Practice पर ज्यादा से ज्यादा Focus करते हुए अपनी Speed और एक्यूरेसी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, तभी आप सभी SSC CGL Tier 1 Exam ki taiyari अच्छे से कर पाएगे|

SSC CGL Tier 1 Exam Pattern

S.N.O

Section No. of Question

Total Marks

1.

General Intelligence & Reasoning 25 50
2. English Language 25

50

3.

General Awareness 25 50
4. Quantitative Aptitude 25

50

Total Marks

100 200
Duration

60 Minute

SSC CGL General Intelligence & Reasoning की तैयारी कैसे करे.

जैसा कि नाम से जाहिर है General Intelligence & Reasoning में सभी छात्र छात्राएं कोडिंग-डिकोडिंग, एनालॉग, मैट्रिकस, वेन डायग्राम, डायरेक्शन एंड डिस्टेंस, ब्लड रिलेशन, सीरीज, वबर्ल एंड नॉन, जैसे Topics से प्रश्न पूछे जाते हैं| आमतौर पर Reasoning के Question Students को काफी आसान लगते हैं, और इसी के चलते ओवर कॉन्फिडेंस में आंसर मार्क कर देते हैं, और जब रिजल्ट आता है,तो Negative Marks के कारण उनके Marks अच्छे नहीं आते है| ऐसे नहीं आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थी आंसर गैस करके मार्क करने से बचें और Daily 2 से 3 घंटे Practice जरुर करे…

SSC CGL English Langauge की तैयारी कैसे करे.

जहां तक English Language की Preparation का सवाल है, तो इसमें लगभग सभी टॉपिक एक समान होता है| SSC CGL English Section में अच्छे Marks लाने के लिए Antonym, Synonym/Substitution, Idioms, Spelling, Fill in Blanks, Vocabulary आदि जैसे Topics अच्छी तरह से Practice करे. और इसके अलावा Grammar के लिए Grammar Practice Book या Previous Paper Solve करे. SSC CGL English Section ki taiyari करने के लिए Daily 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस जरूर करें.

SSC CGL General Awareness ki taiyari kaise kare

जनरल अवेयरनेस सेक्शन में Current Affairs या फिर Static GK के साथ साथ जनरल सब्जेक्ट से भी प्रश्न पूछे जाते हैं| यानी आप सभी Students को class 10th तक के Level के Indian History, Economic, Geography, Biology, Physics और Chemistry के Topics को भी Prepare करना होता है| इसके अलावा गवर्नमेंट स्कीम, टूर्नामेंट, खेल कूद आदि जैसे की भी प्रिपरेशन करनी होती है| जाहिर है कि यह सेक्शन काफी बड़ा है, इसका कोई सेट सिलेबस भी नहीं है, ऐसे में करंट अफेयर के नोट्स खुद बनाएं और daily न्यूज़ पेपर पढ़ें. SSC CGL General Awareness Section की तैयारी करने के लिए कम से कम 2 से 3 घंटे जरूर दें.

SSC CGL Quantitative Aptitude ki taiyari कैसे करे.

Preparation के लिए Planning जरूरी होता है| सभी छात्र छात्राएं टॉपिक्स को ध्यान में रखकर तैयारी कर सकते हैं. जैसे – प्रॉफिट एंड लॉस, ज्योमेट्रो, मेंसुरेशन, ट्रिग्नोमेट्री, आदि से लगभग 10 से 15 Question Paper में अवश्य ही पूछे जाते हैं| एलजेब्रा, नंबर सिस्टम, टाइम एंड वर्क, डाटा इंटरप्रिटेशन से लगभग 7 से 10 Number के प्रश्न अवश्य ही जाते हैं| इसके अलावा हार्ड (hard) टॉपिक्स को daily 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस करें, और इजी टॉपिक के लिए 2 घंटे समय जरूर निकालें|

आशा होगा कि आप सभी विद्यार्थियों को हमारा यह पोस्ट SSC CGL Tier 1 Exam ki taiyari kaise kare – best tips in hindi अच्छी लगी होगी, अगर आप सभी के मन में किसी भी प्रकार का सुझाव हो तो कमेंट करें…

Must Read : 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *