SSC CHSL 2022 Syllabus & Exam Pattern in Hindi

SSC CHSL Syllabus 2022 in Hindi, SSC CHSL 2022 Syllabus in Hindi, SSC CHSL Syllabus in Hindi : Staff Selection Commission (SSC Board) प्रतेयक साल में प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए SSC CHSL Bharti के लिए Notification जारी करती है | जैसा की आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थी अच्छे से जानते होगे !!

तो आज के इस लेख मे हम आपको SSC CHSL Exam के बारे मे बताएंगे | जैसा की सभी विद्यार्थी जानते है SSC CHSL परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी हो चुका है | जो की 12th उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिये एक बहुत ही अच्छा मौका है, तो अगर आप भी उन सभी विद्यार्थी मे से एक है जो SSC CHSL Exam परीक्षा को उत्तीर्ण करके सफ़लता हासिल करना चाहते तो आज कि यह लेख आपके लिए  बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है जी हाँ Student क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल SSC CHSL Syllabus and Exam Pattern के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी बताएगे ! जो आपके परीक्षा के लिए बहुत Useful साबित होनी वाली है.

अवश्य पढ़ें :-

SSC CHSL Exam Pattern In Hindi

यहाँ हम आपको SSC CHSL संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा पाठ्यक्रम के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देंगे | अगर आप इस परीक्षा मे उत्तीर्ण होना चाहते तो कृपया इस जानकारी को लास्ट तक पढ़े | SSC CHSL पाठ्यक्रम की यह सूची सांकेतिक है और आधिकारिक SSC CHSL भर्ती अधिसूचना में इसका उल्लेख किया गया है। SSC CHSL Syllabus के माध्यम से जाने से पहले SSC CHSL टीयर I परीक्षा Pattern के बारे में जानना बहुत जरूरी है | जिसे हमने निचे दिए गए लेख के माध्यम से बताए है :-

SSC CHSL 2022 Syllabus & Exam Pattern in Hindi

कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगा :-

SSC CHSL संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर पाठ्यक्रम मे 3 चरण होते हैं, जिनमे आपको निम्न तरीको के साथ बताया जायेगा | टियर -1, टियर -2 और स्किल टेस्ट होते हैं। टियर -1 परीक्षा में प्रत्येक 25 प्रश्नों के 4 सेक्शन होते हैं। प्रत्येक प्रश्न में 0.5 अंक के नकारात्मक अंकन के साथ 2 अंक होते हैं। प्रश्नों की Total संख्या 100 कुल अंक 200 समय 60 मिनट | आपको टियर -2 परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

[better-ads type=”banner” banner=”7586″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

SSC CHSL परीक्षा के लिए आयोग द्वारा बताए गए विस्तृत Subject हैं, जो लोगों को लेने वाले परीक्षण की जांच करा सकते हैं |

  1. General Intelligence
  2. English Language
  3. Quantitative Aptitude

जरुर पढ़े :-

SSC CHSL Syllabus in Hindi

SSC CHSL General Intelligence मे आपके मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न एकत्रित होंगे। SSC CHSL सिलेबस जनरल इंटेलिजेंस मे उम्मीदवार को 25 प्रश्न अधिकतम अंक 50 दिए जाते है समय 60 मिनट होती है |

General Intelligence (जनरल इंटेलिजेंस) के लिए विषय :-

SSC CHSL जनरल इंटेलिजेंस के लिए निम्न्लिखित विषय है |

  • ट्रेंड्स & फीगरल अनलॉय
  • फीगुरल पैटर्न-फोल्डिंग एंड कम्पलीशन
  • सिमेंटिक एनालॉग
  • वेन डायग्राम्स
  • इमोशनल इंटेलिजेंस
  • फीगरल सीरीज
  • सिम्बोलिक ऑपरेशन्स
  • सिंबोलिक / नंबर क्लासिफिकेशन
  • पंचेड़ होल / पैटर्न-फोल्डिंग & अनफोल्डिंग
  • वर्ड बिल्डिंग & कोडन एंड डिकोडिंग
  • नंबर सीरीज
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • फिगरिकल क्लासिफिकेशन
  • सोशल इंटेलिजेंस

एसएससी सीएचएसएल सिलेबस में विषयों को और जानने के लिए नीचे दी गई विषयो में भी जरूर देखे |

[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

SSC CHSL 2022 Syllabus – English Language

SSC CHSL English Language Syllabus मे बुनियादी अंग्रेजी भाषा और व्याकरण के प्रश्न शामिल होंगे। इसमे भी आपको पूर्ण की तरह 25 प्रश्न अधिकतम अंक 50 दिए जाते है समय 60 मिनट होती है |

English (अंग्रेजी) भाषा के लिए :-

एसएससी सीएचएसएल अंग्रेजी भाषा के लिये निम्न्लिखित विषय है |

  • Synonyms/ Homonyms & Antonyms
  • Fill in the Blanks
  • Spellings/ Detecting Misspelled Words
  • Cloze Passage & Comprehension Passage
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Conversion Into Direct/ Indirect Narration
  • Shuffling of Sentence Parts

SSC CHSL Quantitative Aptitude Syllabus 2022

SSC CHSL Quantitative Aptitude सेक्शन में आपको अधिक कठिन प्रश्न को चुनौती देनी होगी जैसे नंबर सिस्टम, बीजगणित, मेन्सुरेशन, त्रिकोणमिति  आदि प्रश्न शामिल होंगे। नीचे दिए गए विषय के अनुसार क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए एसएससी सीएचएसएल सिलेबस के विषयों को और ज्यादा जाने |

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिये निम्न्लिखित विषय है |

  • संख्या प्रणाली
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • बीजगणित
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • सांख्यिकीय चार्ट

तो सभी विद्यार्थी से हम उम्मीद करते है की उनको SSC CHSL पाठ्यक्रम और पटेर्न हमारे द्वारा बताई गई जानकारी से सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी |

अवश्य पढ़े :-

SSC CHSL Exam ki taiyari kaise kare

[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

नीचे हम आपको SSC CHSL परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएगे | इनको आप सही तरीके से समझे क्योंकि यह सभी टिप्स आपके ऊपर ही आधारित है |

  • आत्मविश्वास बढ़ाएँ- अपने अन्दर आत्मविश्वास (Confidence) जरूर बढ़ाए क्योंकि जब आपको अपने उपर ही भरोसा नही होगा तो आप कोई भी काम कैसे करे’गे इसलिए आप सभी विद्यार्थी को अनुरोध है की वह अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी न होने दे |
  • SSC CHSL के प्रारूप, पाठ्यक्रम, मापदंड और परीक्षा पैटर्न और इसमें सम्मिलित Subjects के बारे में आपको अच्छी जानकारी होना भी बहुत जरूरी है |
  • नोट्स बनाएं- आपने पिछले अधयाय मे जो भी पड़ा है उसको पूरा करने के बाद, सबसे पहले, उस विषय के लिए संक्षिप्त और सटीक नोट्स लिखें। इससे आपको विषयों के बारे में सरल बातें याद रखने में मदद मिलेगी और यह आपको संशोधन में भी मदद करेगा |आप जो भी पढ़ रहें हो उसके Notes बनाकर रखे जिससे जरूरत पड़े आप आसानी से उस Topic को समझ पाए और आसानी से Exam की तैयरी कर सके |
  • पूर्न वर्ष के अभ्यास पत्रों को अलग अलग करे – पिछले वर्ष के अभ्यास पत्रों का विश्लेषण देखें और हर विषय का वेटेज जानें। प्रश्न पत्रों के विश्लेषण के बाद अपनी पढ़ाई की योजना अपने अनुसार करें। और समय का भी सदुपयोग करे |
  • समय सारणी भी बनाए- SSC CHSL की अच्छी तैयारी के लिए आपके पास समय भी बहुत जरूरी है, आप चाहे कोई भी काम कर रहे है लेकिन यह काम बहुत जरूरी है, इसके लिए आपको एक समय सारणी का निर्माण करना चाहिए | और अपने समय को कभी भी नही गवाना चाहिए |
  • आप एसएससी सीएचएसएल सिलेबस  उत्तीर्ण करने के लिए किसी कोर्समटेरियल, ऑनलाइन वीडियो या कोचिंग की सहायता लेना चाहते तो ले सकते है |

Note : हम आशा करते है की आपको “SSC CHSL 2022 Syllabus in Hindi” में अप सभी विद्यार्थी समझ गए होगे ! अगर आपको  एसएससी सीएचएसएल एग्जाम से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है |

Best of Luck Your Examination !!

1 thought on “SSC CHSL 2022 Syllabus & Exam Pattern in Hindi”

Leave a Comment