Stone Age GK Question Answer Hindi : पाषाण युग से संबंधित सामान्य ज्ञान

Stone Age GK Question Answer Hindi, History Gk Quiz, पाषाण युग सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को लेकर आए है जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है |  पाषाण युग की जानकारी ……… जब लोग पत्थरों पर आश्रित थे। पत्थर के औज़ार, पत्थर की गुफ़ा ही उनके जीवन के प्रमुख आधार थे। यह मानव सभ्यता के आरंभिक काल में से है जब मानव आज की तरह विकसित नहीं था। इस काल में मानव प्राकृतिक आपादाओं से जूझता रहता था और शिकार तथा कन्द-मूल फल खाकर अपना बसर करता था |

 पाषाण युग सामान्य ज्ञान :-

  • पाषाण युग :- प्राचीन काल में मानव जीवन पत्थरों पर अत्यधिक निर्भर था। उस समय लोग पत्थरों से शिकार करना और पत्थरों की गुफाओं में निवास करना , पत्थरों को आपस में टकराकर आग पैदा करना आदि।
  • इसको तीन कालो में बांटा गया है 1. पुरापाषाण काल, 2. मध्यपाषाण काल 3. नवपाषाण काल।

Stone Age GK Question Answer Hindi : पाषाण युग से संबंधित सामान्य ज्ञान

[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

विशेष :- भारत की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अतिमहत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान है। जैसे SSC, NTPC, RAILWAY, POLICE, BANK, CTET, UPPCS, ETC. इसलिए आप सभी विध्यार्थी Stone Age GK Question Answer Quiz को अच्छे तरह देख लीजिए और प्रश्नों को अच्छे से पढ़ लीजिए क्योंकी यह सभी प्रश्न उत्तर बहुत महत्वपूर्ण है |

इसे पढ़िए :-

Stone Age GK Question Answer Hindi

Q. 1 इतिहास का पिता किसको कहा जाता है ?
(A) फेब्रे
(B) टेलर
(C) कुमारी सैम्पुल
(D) हेरोडोटस

उत्तर देखे :-
(D) हेरोडोटस

Q. 2 जिस काल में मानव की घटनाओं का कोई लिखित वर्णन नहीं होता, उस काल को क्या कहा जाता है ?
(A) प्रागैतिहासिक काल
(B) मध्यपाषाण काल
(C) पुरापाषाण काल
(D) ताम्र पाषाण काल

उत्तर देखे :-
(A) प्रागैतिहासिक काल

Q. 3 मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्या कहलाता है ?
(A) गणित
(B) भूगोल
(C) इतिहास
(D) उपयोग मे से कोई नही

उत्तर देखे :-
(C) इतिहास

Q. 4 आग का अविष्कार किस युग में हुआ माना जाता है ?
(A) ताम्र पाषाण युग
(B) पुरा पाषण युग
(C) मध्य पाषाण युग
(D) प्रागैतिहासिक युग

उत्तर देखे :-
(B) पुरा पाषण युग 

Q. 5 पुरापाषण युग में मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था ?
(A) खेती
(B) पशुपालन
(C) शिकार
(D) उद्योग – धंधे

उत्तर देखे :-
(C) शिकार 

Q. 6 पहिए का अविष्कार किस युग में हुआ माना जाता है ?
(A) नवपाषण युग में
(B) सत युग
(C) कल युग
(D) मध्यपाषाण युग

उत्तर देखे :-
(A) नवपाषण युग में

Q. 7 मानव का प्राचीनतम इतिहास किस काल से सम्बनिधत हैं ?
(A) प्रागैतिहासिक युग
(B) पाषाण युग
(C) मध्यपाषाण युग
(D) कलयुग

उत्तर देखे :-
(B) पाषाण युग 

Q. 8 पूर्व – पाषाण काल के मनुष्य कहाँ रहते थे ?
(A) घरों मे
(B) खेतो मे
(C) गावो मे
(D) पहाड़ की कंदराओं मे

उत्तर देखे :-
(D) पहाड़ की कंदराओं मे 

Q. 9 पूर्व – पाषाण युग के हथियार किस चीज के बने होते थे ?
(A) पत्थर
(B) हडडी
(C) लकड़ी
(D) उपयोग सभी

उत्तर देखे :-
(D) उपयोग सभी

Q. 10 मध्य पाषाण युग के मनुष्य के जीविका का मुख्य साधन क्या था?
(A) शिकार
(B) पशुपालन
(C) पानी
(D) उपयोग सभी

उत्तर देखे :-
(D) उपयोग सभी

Q. 11 पूर्व – पाषाण काल का प्रथम आविष्कार क्या था ?
(A) आग
(B) खेती
(C) गाड़ी
(D) धातु

उत्तर देखे :-
(A) आग

Q. 12 नव पाषाण युग में मानव ने किस पशु को पालतू बनाया था ?
(A) बकरी
(B) कुत्ता
(C) गाय
(D) भेस

उत्तर देखे :-
(B) कुत्ता
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Q. 13 वमषि के आविष्कार को मानव ने किस युग में पूरी तरह अपना लिया था ?
(A) मध्य पाषाण युग
(B) प्रागैतिहासिक युग
(C) नव – पाषाण युग
(D) कलयुग

उत्तर देखे :-
(C) नव – पाषाण युग

Q. 14 नव – पाषाण युग का सर्वप्रथम औजार क्या था ?
(A) पत्थर की कुल्हाड़ी
(B) लोहे की कुल्हाड़ी
(C) तांबे की कुल्हाड़ी
(D) उपयोग मे से कोई नही

उत्तर देखे :-
(A) पत्थर की कुल्हाड़ी

Q. 15 नव – पाषाण युग में मानव अपने (पूर्वजो) मृतकों का अंतिम संस्कार कैसे करते थे ?
(A) जलाकर
(B) दफना कर
(C) खुला छोड़ना
(D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

उत्तर देखे :-
(B) दफना कर

Q. 16 प्राचीन काल में मिट्टी के बर्तन का प्रयोग सर्वप्रथम किस युग में किया गया था ?
(A) नव – पाषाण युग में
(B) प्रागैतिहासिक युग
(C) मध्य पाषाण युग
(D) आधुनिक युग

उत्तर देखे :-
(A) नव – पाषाण युग में

Q. 17 प्राचीन काल में मनुष्यों में स्थायी निवास की प्रवृत्ति किस युग में आई थी ?
(A) मध्यपाषाण युग
(B) नव – पाषाण युग
(C) प्रागैतिहासिक युग
(D) ताम्रकालीन युग

उत्तर देखे :-
(B) नव – पाषाण युग

Q. 18 प्राचीन काल में मनुष्य ने वस्त्र बुनने की कला किस काल में शुरू की थी ?
(A) ताम्र पाषाण काल
(B) नव-पाषाण काल
(C) मध्यपाषाण काल
(D) प्रागैतिहासिक काल

उत्तर देखे :-
(B) नव-पाषाण काल
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Q. 19 आदिमानव ने सबसे पहले क्या सीखा था ?
(A) खेती करना
(B) शिकार करना
(C) पशु पालन करना
(D) आग जलाना

उत्तर देखे :-
(D) आग जलाना

Q. 20 प्राचीन काल में आदिमानव प्राय: किन चीजों से डरता था ?
(A) मौसम
(B) जंगली जानवरों से
(C) शेर से
(D) उपयोग सभी

उत्तर देखे :-
(D) उपयोग सभी

Q. 21 आदिमानव की अत्यधिक महत्वपूर्ण खोज कौन-सी थी ?
(A) वाहन
(B) पहिया
(C) शिकार
(D) आग जलाना

उत्तर देखे :-
(B) पहिया

Q. 22 ताम्र – पाषाण युग के मनुष्य का मुख्य पेशा क्या था ?
(A) पशु
(B) खेती
(C) शिकार
(D) नौकरी

उत्तर देखे :-
(B) खेती

Q. 23 ताम्र – पाषाण युग की स्त्रियाँ किस धातु के आभूषण पहनती थी ?
(A) सोना
(B) कांसा
(C) पीतल
(D) तांबा

उत्तर देखे :-
(B) कांसा

Q. 24 ताम्र – पाषाण काल में किस धातु को सर्वप्रथम औजारों में प्रयुक्त किया गया था ?
(A) पीतल
(B) सोना
(C) तांबा
(D) लोहा

उत्तर देखे :-
(C) तांबा

Q. 25 किस काल में मनुष्य ने पत्थर और ताँबे के औजारों का साथ – साथ प्रयोग किया था ?
(A) प्रागैतिहासिक काल
(B) मध्यपाषाण काल
(C) ताम्र – पाषाण काल
(D) नव – पाषाण काल

उत्तर देखे :-
(C) ताम्र – पाषाण काल

[better-ads type=”banner” banner=”8978″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

Note : Stone Age GK Question Answer Hindi : पाषाण युग से संबंधित सामान्य ज्ञान आपके परीक्षा की तैयारी करने के लिए उपयोगी है | इसलिए आप सभी विध्यार्थी इसे अच्छे से पढ़े |

Leave a Comment