UP Assistant Teacher Syllabus & Exam Pattern 2023

UP Assistant Teacher Syllabus 2023 PDF Download – जो भी प्रतियोगी इंटरनेट पर यूपी सहायक शिक्षक भर्ती 2023 सिलेबस की खोज कर रहें हैं वे लोग एक दम सही जगह पर है. अगर आप UP Sahayak Shikshak 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहें हैं तो हमरे इस पेज से सिलेबस की जांच कर सकते हैं. इस पेज पर हमने UP Assistant Teacher syllabus के साथ ही Exam Pattern भी दिया है. अगर आप परीक्षा की तैयारी शुरू कर रहें हैं तो पहले परीक्षा पैटर्न, विषय सिलेबस को अवश्य जांच लें.

UP Assistant Teacher exam 2023

जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश असिस्टेंट टीचर 2023 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे लोग इस पेज से यूपी असिस्टेंट टीचर सिलेबस हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में प्राप्त कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी. यह उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो लोग लम्बे समय से उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं. जो भी लोग UP Sahayak Shikshak 2023 exam के लिए आवेदन करने जा रहें हैं वे लोग यहाँ से सिलेबस प्राप्त करके अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

UP Assistant Teacher Syllabus & Exam Pattern 2020
उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती 2023

UP Assistant Teacher Exam Pattern 2023

जो भी उम्मीदवार यूपी सहायक शिक्षक परीक्षा 2023 में भाग लेने जा रहे हैं वे लोग इस पेज से UP Assistant Teacher Exam Pattern 2023 चेक कर सकते हैं. यहाँ पर हमने उत्तर प्रदेश असिस्टेंट टीचर परीक्षा पैटर्न की जानकारी की है. आप अपनी पढ़ाई शुरू करने से पहले यूपी सहायक शिक्षक परीक्षा पैटर्न अवश्य चेक कर लें.

  • UP Assistant Teacher परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे दिए जायेंगे.
  • यह परीक्षा कुल 150 अंको की होगी जिसमें 150 प्रश्न शामिल होंगे.
  • सहायक शिक्षक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • इस परीक्षा को पास करने के लिए General/ OBC को न्यूनतम 45% अंकों की आवश्यकता होगी.
  • SC/ST और PH उम्मीदवारों को इस परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम 40% अंकों की आवश्यकता होगी.
Subjects Questions Exam Marks
बाल मनोविज्ञान (Child Psychology) 10 10
पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान (Environment & Social Science) 10 10
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 30 30
सूचान प्रौद्योगिकी (Information Technology) 05 05
भाषाहिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत (Language- Hindi/ English/ Sanskrit) 40 40
जीवन कौशल और प्रबंधन (Life Skill & Management) 10 10
गणित (Mathematics) 20 20
रीजनिंग (Reasoning) 05 05
विज्ञान (Science) 10 10
Teaching Skills 10 10
कुल (Total) 150 150

 Download UP Sahayak Shikshak Written Exam Syllabus

यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा UP Sahayak Shikshak exam 2023 का सिलेबस जारी कर दिया गया है. जिन भी प्रतियोगियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे लोग यहाँ से सिलेबस चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश असिस्टेंट टीचर परीक्षा में विभिन्न विषय शामिल हैं जिसमें सामान्य हिंदी (General Hindi), अंग्रेजी (English), संस्कृत (Sanskrit), विज्ञान, गणित (Science), जीके (G.K), सामाजिक विज्ञान (Social Science), सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) के नाम शामिल हैं.

अवश्य पढ़िए इसे :-

  • General Hindi नोट्स pdf में डाउनलोड करे – Click Here
  • English Grammar नोट्स pdf में डाउनलोड करे – Click Here
  • Science नोट्स pdf में डाउनलोड करे – Click Here 
  • General Knowledge नोट्स डाउनलोड करे – Click Here 
  • Social Science नोट्स pdf में डाउनलोड करे – Click Here

UP Assistant Teacher Syllabus Subject Wise Download

आप सभी उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है वह सभी विध्यार्थी निचे दिए गए लेख के माध्यम से primary & secondary teacher syllabus & exam pattern की जानकारी प्राप्त कर सकते है :-

Language Hindi/ English/ Sanskrit Syllabus :-

  • अपठित गद्यांश पद्यांश – Unseen Passage
  • कॉम्प्रिहेंशन – Comprehension Passage
  • व्याकरण – Grammar

UP Teacher Science Syllabus 2023

  • ऊर्जा – Energy
  • गति बल – Speed Force
  • जीवों की दुनिया – World of Creatures
  • दैनिक जीवन में विज्ञान – Science in Daily Life
  • ध्वनि – Sound
  • पदार्थ एवं इसकी अवस्थाएं Stages of matter and substance
  • पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन – Environment & Natural Resources
  • प्रकाश – Light
  • मानव शरीर – Human Body
  • स्वच्छता एवं पोषण – Cleanliness & Nutrition
  • स्वास्थ्य – Health

UP Assistant Teacher Maths Syllabus :-

  • अंकीय क्षमता – Digital Capacity
  • अनुपात – Ratio
  • आयतन – Volume
  • ऐकिक नियम – Axiom Rule
  • औसत -Average
  • क्षेत्रफल – Area
  • गणितीय क्रियाएं – Mathematical Operations
  • गुणनखंड – Factorial
  • प्रतिशत – Percentage
  • ब्याज – Interest
  • भिन्न – Different
  • लाभ हानि – Profit & Loss
  • सर्वसमिकाएँ – All Stories
  • सामान्य ज्यामिति – Common Geometry
  • सामान्य बीजगणित – Normal Algebra
  • General statistics (सामान्य सांख्यिकी)
  • स्थानीय मान – Local Value

Environment & Social Studies :-

  • Mahadip (महादीप)
  • अक्षांश व देशांतर – Latitude and Longitude
  • नदियाँ Rivers
  • पर्यावरण संरक्षण – Environmental protection
  • पर्वत – Mountains
  • पृथ्वी की संरचना – Earth’s Structure
  • प्राकृतिक आपदा प्रबंधन – Natural disaster promotion
  • प्राकृतिक सम्पदा – Natural Estate
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं चुनौतियाँ – Indian economy and challenges
  • भारतीय भूगोल – Indian Geography
  • Indian constitution (भारतीय संविधान)
  • भारतीय समाज सुधारक – Indian social reformer
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम – India freedom struggle
  • महासागर व जीव – Oceans and Creatures
  • यातायात एवं सड़क सुरक्षा – Traffic and road safety
  • सौर मंडल – Solar System
  • हमारी शासन व्यवस्था – Our governance system
  • हमारी सांस्कृतिक विरासत – Our cultural heritage

Reasoning Syllabus for UP Assistant Teacher Exam :-

  • Acceleration & reasons
  • Analogies
  • Binary Logic
  • Classification
  • Clock & Calendar
  • Coded Activities
  • Coding -Decoding
  • Critical Reasoning
  • Cube Number Series
  • Date Interpretation
  • Direction Sense Teste
  • Grouping & Selection
  • Inferences
  • Letter Series
  • Puzzles
  • Symbol & Notetions
  • Venn Diagram & Dice

Teaching Skills Syllabus for UP Assistant Teacher :-

  • आरंभिक पठन कौशल – Early Reading Skills
  • प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास – New initiatives for early education
  • वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारम्भिक शिक्षा – Current Indian Society and Early Education
  • शिक्षण अधिगम के सिद्धार्थ – Siddhartha of learning
  • शिक्षण की विधियाँ एवं कौशल – Methods and skills of teaching
  • शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन – Educational Management and administration
  • शैक्षिक मूल्यांकन एवं मापन – Educational assessment and measurement
  • समावेशी शिक्षा – Inclusive education

Pradhyapak / Teacher Assistant Child Psychology Syllabus :-

  • दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था शामिल – Special arrangements for the illiterate students included
  • पढ़ने के लिए वातावरण का सृजन करना – Creating environments for reading
  • बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक – Factors affecting child development
  • वैयक्तिक भिन्नता – Individual Variation
  • सीखने की आवश्यकता की पहचान – Identify the need for learning
  • सीखने के सिद्धांत तथा कक्षा शिक्षण में इनकी व्यावहारिक उपयोगिता एवं प्रयोग – Their practical usefulness and use in learning theory and classroom teaching

UP Teacher GK Syllabus National & International :-

  • समसामयिक महत्वपूर्ण घटनाएं – Current Critical incident
  • अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व सम्बंधित घटनाएं – International/ National & State related Incidents
  • स्थान – Location
  • व्यक्तित्व – Personality
  • रचनाएँ – Compositions
  • अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार – International & National Awards
  • खेलकूद – Sports
  • संस्कृति एवं कला – Culture & Art

Information Assistant Syllabus :-

  • शिक्षण कौशल – Teaching Skill
  • कक्षा शिक्षण एवं विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्र में सूचना – Information in the field of classroom teaching and school management
  • तकनीकी कंप्यूटर – Technical Computer
  • इंटरनेट, स्मार्टफोन – Internet, Smartphone
  • आइईआर- IER
  • शिक्षण में उपयोगी एप- Useful App for Teaching
  • डिजिटल – Digital
  • शिक्षण सामग्री के उपयोग की जानकारी – Information on the use of teaching materials

Life Skill & Management Syllabus for UP Assistant Teacher 2020

  • व्यावसायिक आचरण एवं नीति – Business Practices & Policy
  • Inspiration (प्रेरणा)
  • शिक्षण की भूमिका – The Role of Teaching
  • संवैधानिक एवं मानवीय मूल्य – Constitutional and human value
  • दंड एवं पुरूस्कार व्यवस्था – Penalty and Prize Arrangement
[better-ads type=”banner” banner=”9569″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

इसे पढ़िए :-

Note : UP Assistant Teacher Syllabus & Exam Pattern 2020 की सम्पूर्ण जानकारी हम आशा करते है की आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों को मिल गई होगी | अगर आप सभी छात्रों को UP Assistant Teacher Exam से Related Notes की  जरूरत पढ़ती है तो आप हमें comment करके बता सकते है | हमारी टीम आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोसिस करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *