UP Driving Licence Online form Kaise Apply Karen in Hindi

Hello Friends,आज के पोस्ट में हम आपको Uttar Pradesh Driving Licence Form 2021 के बारे में बताएगे, की Online UP Driving Licence Kaise Apply Karen इससे सम्बंधित आपको आज जानकारी देगे | जो आपको उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए काफी मदद मिलिगी  |

UP Driving Licence Form 2021 

ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा जारी किया गया ऑफलाइन दस्तावेज़ है। अगर आप भी मोटर वाहन चलाते है जैसे – बाइक, कार, बस या ट्रक तो आपको एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखना अनिवार्य है। UP Driving Licence वाहन चालक को अनुमति देता है की वह वाहन चलाने के योग्य है। यह एक तरह का पहचान पत्र भी होता है। अगर आप वाहन चलाना चाहते है और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो निश्चिंत रहे क्योंकि आज हम आपको बताएँगे की Driving Licence Online Kaise Banaye, इससे सम्बंधित सभी जानकारी इस लेख में हम आपको बताएगे |

इसे पढ़िए :-

Online Driving Licence Kaise Banaye

घर बैठे ऑनलाइन हम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकें ? दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस 2021 के लिए किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और जानिए इसकी पूरी जानकारी देंगे|

UP Driving Licence Online form Kaise Apply Karen in Hindi
उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस 2021

Driving Licence Kitne Prakar Ke Hote Hain :-

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन फॉर्म भरने के पहले यह जानना जरूरी है कि हमें किस लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है और ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते है। उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करे ताकि आप अपनी आवश्यकतानुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएँगे:-

  • Learning Licence (लर्निंग लाइसेंस)
  • Permanent Licence (स्थायी लाइसेंस)
  • International Driving Licence (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
  • Duplicate Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट)
  • Light Motor Vehicle Licence (हल्के मोटर वाहन)
  • Heavy Motor Vehicle Licence (भारी मोटर वाहन)

Driving Licence Eligibility के लिए पात्रता :-

  • भारत का नागरिक जो मानसिक रुप से स्वस्थ और सही हो |
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए (बिना गियर वाले 2 व्हीलर के लिए सोलह साल की उम्र मान्य है बशर्ते उसके माता पिता की रजामंदी हो )
  • वाहन के प्रकार के अनुसार जानकारी नीचे टेबल में देखे :-

Type of Permanent Driving License

Eligibility Criteria (मापदंड)

Motorcycles बिना gear वाले (with a capacity of up to 50 cc) उस applicant की आयु at least 16 years old होनी चाहिए और यदि वो 18 वर्ष से भी कम है तो उसके parent या guardians की रजामंदी होना आवश्यक है
Motorcycles gear के साथ इसमें applicant की आयु at least 18 years old होनी चाहिए
Commercial Heavy Vehicles and Transport Vehicles यहाँ applicant कम से कम 8th standard पास होना चाहिए The applicant की आयु at least 18 years old (या कुछ राज्यों में ये सीमा minimum age limit 20 years होती है)
General Requirement उस applicant को traffic rules and regulations के बारे में जरुर पता होना चाहिए. इसके साथ उस applicant के पास valid age proof and address proof documents होना अत्यंत आवश्यक है

UP Driving Licence Required Documents :-

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की भी जरूरत होगी, जो नीचे बताए गए है:

  • roof Of Address
  • Ration Card
  • Voter Id Card
  • Electricity Bill
  • Aadhar Card
  • Water Bill
  • Pan Card
  • Proof Of Date Of Birth
  • Birth Certificate
  • Voter Id Card
  • 10th Mark sheet
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Type of Learning License in Uttar Pradesh

  • Moto Cycle Less Than 50CC (MC50CC)
  • Motor Cycle without Gear (Non Transport) MCWOG
  • Light Motor Vehicle (LMV)
  • Motor Cycle with Gear (Non Transport) MCWG
  • Light Motor Vehicle (LMV)
  • LMV 3 Wheeler NT (3W-NT)
  • LMV Tractor NT (Tractor)
  • E-Rikshaw (ERiksh)
  • Other Various Vehicle Type : Road Roller / Crane / Etc

इसे पढ़िए :-

UP Driving Licence Online form Kaise Apply Karen

DL kaise banaye, dl online kaise banaye, ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो को ध्यान देना होगा| जिसे फॉलो करके ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है। निचे हमने कुछ Tips को बताए है, जिन्हें आप Follow करे :-

Step 1 : सबसे पहले आपको Official Website को Visit करना है – https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do

Step 2 : आपको जिस State के लिए Driving Licence Apply करना करना है, उसको Select करे .

Select State Name

Step 3 :  अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएँगे इसमें से “Apply Online” पर टेप करके “New Driving Licence” पर क्लिक करे।

New Driving Licence

Step 4 : इस स्टेप में आपको Instructions को पढ़कर “Continue” पर क्लिक कर दीजिए।

Online Driving Lenience Instruction

[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Step 5 :  दिए गए विकल्पों में आपको “Learner’s Licence Number” और जन्म दिनांक डालना है। इसके बाद OK पर क्लिक कर दीजिए।

Learner’s Licence Number

Step 6 : Driving Licence Online Form आपके सामने आ जाएगा। तो सभी जानकारी को सही-सही भरना है। जो भी डॉक्यूमेंट माँगे गए है उन्हें अपलोड कर दें।

Driving Licence Online Form

Step 7 : DL Appointment एक बार जब आप सभी दस्तावेज अपलोड कर देते हैं, तो आपको अपनी DL Appointment के लिए समय चुनने के लिए कहा जाएगा। कृपया दिनांक और समय का चयन करें जब आप सीधे RTO में जाने के लिए उपलब्ध होंगे और अपने DL परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे।

Driving Licence Online Fees Structure 

Grant of Learner’s License for each class of vehicle (on paper)

Rs 30.00

2

Permanent Driving License on Smart Card Rs 200.00
3 International Driving Permit  (on paper)

Rs 500.00

4

 Renewal of Driving License on Smart Card Rs 250.00
5 Driving test for each class of vehicle

Rs 50.00

6

Endorsement of new class of vehicle on Smart Card DL Rs 200.00
7 Renewal of DL on Smart Card after expiry of grace period

Rs 200.00 + penalty @ Rs 50 per year or part thereof

Step 8 : एक बार जब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन पत्र जमा करने के लिए Driving Licence Online Fees का भुगतान कर देते हैं, तो आपका आवेदन सफलतापूर्वक आरटीओ को भेज दिया जाएगा।

Step 9 : फॉर्म के पूरा होने पर और जानकारी को अच्छे से भरने के बाद, आवेदक फॉर्म के अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकता है। फॉर्म सबमिट करने पर आपको स्क्रीन पर एक ऑटो-जनरेटेड वेब एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा। भविष्य के संदर्भ के लिए संख्या नोट करें, ताकि आप Application Status की जांच कर सके। या आप चाहे तो Driving Licence Download भी कर सकते है।

[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
Note : हम आशा करते है की आपको UP Learning Licence & Driving License Online Form 2021 को आवेदन करने के किसी भी प्रकार का दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा होगा, अगर आपको UP Driving Licence Apply करने में किसी भी प्रकार का दिकत आ रहा हिगा तो आप हमें comment कर सकते है हमारी टीम आपके Problems को जल्द से जल्द solve करने का प्रयास करेंगे |

Leave a Comment