Upcoming Government Exam Details : List of Government Exam 2021

Upcoming Government Exam Details 2021, Upcoming Competitive Exam 2021, Latest Government Job 2021 Details in Hindi :  Students, आज में आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से Upcoming Government Job 2021 के बारे में बात करेगे ! वर्ष 2021 में सम्पन्न होने वाली बैंक, रेलवे, यूपीएससी, एसएससी और विभिन्न सरकारी नौकरियों और एंट्रेंस एग्जाम के लिए परीक्षा दिनांक व आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में जानकारी देगे ! जिससे आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों को पता चलेगा, वर्ष 2021 में कौन-कौन से एग्जाम होने वाले है ? जिसकी सहायता से आप सभी विद्यार्थियों को पता चलेगा की हमें किस एग्जाम के लिए (कितना समय निर्धारित करना है), ताकि आप सभी विद्यार्थी को अपना टाइम निर्धारित करने का समय मिले और आप अपनी परीक्षा की तैयारी  अच्छे ढंग से कर सके | इसी को ध्यान में रख-कर आप सभी विद्यार्थियों को बताएगे “Upcoming Government Exam Details 2021”.

Upcoming Government Exam Details

Upcoming Government Exam Details : List of Government Exam 2021

List of Government Exam 2021, जैसा की आप सभी विद्यार्थी जानते होगे, की टाइम सेष न रह पाने के कारण किसी-भी एक दिवसीय परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से नहीं हो पाती है | और अक्सर सभी विद्यार्थियों की यही Problem (प्रॉब्लम) सुनने को मिलता है | तो हमारी एक्सपर्ट टीम इसी चीज़ को ध्यान में रख-कर आप सभी छात्रों को इस पोस्ट के माध्यम से “Upcoming Government Exam Details : List of Government Exam 2021” के बारे में बताएगे |

महत्वपूर्ण gk :-

 

January 2021Exam Details:-

  • जनवरी – एस.बी.आई. अप्रेन्टिसेस ऑनलाइन परीक्षा 2020
  • 22 जनवरी – उत्तर प्रदेश पी.सी.एस. (मुख्य) परीक्षा, 2020
  • 24 जनवरी – बिहार गृह रक्षा वाहिनी सिपाही भर्ती परीक्षा, 2020
  • 24 जनवरी – बैंक विशेषज्ञ अधिकारी मुख्य परीक्षा, 2021-22
  • 24 जनवरी – आईबीपीएस बैंक लिपिकीय संवर्ग मुख्य परीक्षा, 2020
  • 29 जनवरी – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफीसर मुख्य परीक्षा, 2020
  • 29 जनवरी-4 फरवरी – मध्य प्रदेश सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर संयुक्त भर्ती परीक्षा, 2020 (समूह-2 उपसमूह-4)
  • 31 जनवरी – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (जुलाई 2020)
  • 31 जनवरी – बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय मुख्य परीक्षा 2021 (कक्षा-VI)

February 2021 Exam Details :-

  • 6 फरवरी – अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 (कक्षा-VI & IX)
  •  7 फरवरी – सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा, (I) 2021
  •  10-13 फरवरी – मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) भर्ती परीक्षा, 2020
  •  13 फरवरी – नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 2021 (कक्षा – IX)
  •  14 फरवरी – एस.एस.सी. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2020
  •  14 फरवरी – छत्तीसगढ़ पी.एस.सी. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2020

March 2021 Upcomming Exam  :-

  • 6 मार्च से – मध्य प्रदेश पुलिस विभाग आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा 2020
  • 7 मार्च – उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद् उपचारिका (स्टॉफ नर्स) भर्ती परीक्षा
  • 14 एवं 21 मार्च – बिहार पुलिस/बिहार सैन्य पुलिस/विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी/राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी ‘सिपाही’ भर्ती परीक्षा, 2020
  • 27 – 28 मार्च – हरियाणा एस.एस.सी. पुलिस कांस्टेबिल (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा 2021
  • 29-31 मार्च – एस.एस.सी. स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’ परीक्षा, 2020

April to June Exam 2021 :-

  • 10 अप्रैल – जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 2021
  • 11 अप्रैल – मध्य प्रदेश पी.एस.सी. राज्य सेवा/वन सेवा प्रार​म्भिक परीक्षा 2021
  • 12-27 अप्रैल – एस.एस.सी. संयुक्त हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा, 2021 (प्रथम चरण)
  • 18 अप्रैल – राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (I). 2021
  • 29 मई –7 जून – एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2021 (चरण-I)
  • मई – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ‘ग’ परीक्षा, 2021 (सहायक समाज कल्याण अधिकारी/छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि पदों के लिए)
  • 18-21 जून – छत्तीसगढ़ पी.एस.सी. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा, 2021
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

नोट : हम आशा करके है की आप सभी विद्यार्थियों का ‘Upcoming Government Exam Details 2021’ की सहायता से, किसी-भी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकेगे | अगर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है |

इसे पढ़े :-

Leave a Comment