UPPCS Exam 2014, 2015, 2016, 2017-18 में पूछे गए Question

UPPCS Exam me Puche Gaye Question : Hello दोस्तों, आज हम आपके लिए पिछले वर्ष मे पूछे गए (उत्तर प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा) के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए है|  उत्तर प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए हमारी टीम “UPPCS Exam 2014, 2015, 2016, 2017-18 में पूछे गए Question” को आपके लिए लेकर आई है| UPPCS Exam me Puche Gaye Question जो आने वाले आगामी आईएस, पीसीएस की परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण UPPCS Gk Question है| जिन्हें आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थी निचे दिए गए लेख के माध्यम से विस्तार से पढ़ सकते  है ! और आने वाले परीक्षा की तैयारी को बेहतर बना सकते है |

UPPCS GK Question in Hindi

प्रतियोगी अभ्यार्थियों UPPCS या UPPSC आदि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो, हमारे दिए गए लेख के माध्यम से UPPCS Exam 2014, 2015, 2016, 2017-18 में पूछे गए Question को ध्यानपूर्वक एक बार जरूर पढ़े, क्योंकि आप सभी प्रतियोगी अभ्यार्थियों को पता होगा कि, अक्सर सभी परीक्षाओं में पिछले वर्ष के पूछे गए प्रश्नों को Repeat किया जाता है| तो आप सभी इन प्रश्नों को जरूर याद कर ले, बहुत ही Important है….

UPPCS Exam

UPPCS Exam me Puche Gaye Question

  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद में से किस एक के अंतर्गत विधान परिषद की स्थापना या समिति की व्यवस्था की गई है? – अनुच्छेद 169
  • अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का गठन करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है? – 368 और 368
  • उत्तर प्रदेश विधान परिषद के संपूर्ण सदस्य की संख्या है? – 108
  • लोकसभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है? – 131
  • किस समिति ने लोकतांत्रिक विकेंद्रीयकरण और पंचायती राज की सिफारिश की उसका सभापति कौन था? – बलवंत राय मेहता
  • पंचायत समिति के सदस्य – प्रत्यक्ष रुप से जनता द्वारा निर्वाचित किए जाते हैं
  • कौन सा कर भारत सरकार द्वारा लगाया जाता है? – मार्ग कर (टोल टैक्स)
  • कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है? – योजना आयोग
  • सूचना अधिकार अधिनियम को भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई – 12 अक्टूबर 2005 को
  • किस राज्य का सचिवालय भवन “writers बिल्डिंग” के नाम से जाना जाता है? – पश्चिम बंगाल
  • हमारे संविधान के किस भाग में 3 सोपानों पंचायत बनाने की परिकल्पना की गई है? – भाग IX मे
  • संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार हैं ? – बी. एन. राय
  • भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व की सूचना आवश्यक है ? – 14 दिनों की
  • भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष को कौन मनोनीत करता है ? – लोकसभा का अध्यक्ष
  • किस भाग में भारतीय संविधान के मूलभूत ढांचे की अवधारणा प्रतिपादित की गई थी? – केशवानन्द भारतीय केस
  • राष्ट्रपति आंगल- भारतीय समुदाय कितने सदस्यों को नामित कर सकते हैं, यदि इस राय का है की लोकसभा में इस समुदाय का प्राप्त प्रतिनिधित्व नहीं है? – 2
  • कौन सी एक समिति पंचायत राज संस्थाओं से संबंधित नहीं है? – पी. वी. एन. राव. समिति
  • अनुच्छेद में से कौन एक राज्य सरकार को ग्राम पंचायत को संगठित करने के लिए निर्देशित करता है? – अनुच्छेद 40
  • कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा? – लोकसभा का अध्यक्ष
  • भारतीय संसद के लोग लेखा समिति के अध्यक्ष को कौन मनोनीत करता है? – लोकसभा का अध्यक्ष
इनको भी जरुर पढ़े : 

UPPCS Exam Question 2015

  • भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्तव्यों में सम्मिलित नहीं है? – ग्राम पंचायत के गठन मे सहायता करना
  • संविधान का निम्न अनुच्छेद में से कौन एक उपलब्धित करता है, की मत बरामद होने की दशा में लोकसभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह भी प्रयोग करेगा? – अनु: 100
  • संविधान की विशेषताओं में दिए गए प्रश्नों के अतिरिक्त विषयों पर कौन कानून बना सकता है? – संसद
  • भारत के राष्ट्रपति के अनुपस्थिति में यदि उपराष्ट्रपति उपलब्ध नहीं है तो राष्ट्रपति की तरह निम्नलिखित में से कौन कार्य कर सकता है? – भारत के प्रधान न्यायाधीश
  • व्यक्तिगत स्वतंत्राता के लिए उच्च न्यायालय इस रिट को जारी कर सकता है? – बंदी प्रत्यक्षीकरण
  • अनु 108 के अंतर्गत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है – राष्ट्रपति द्वारा
  • संविधान के अंतर्गत कौन सा मौलिक अधिकार केवल भारतीय नागरिक को प्राप्त है, भारत में रहने वाले विदेशियों को क्यों नहीं? – विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
  • किस वाद में भारतीय संविधान के मूल संरचना के सिद्धांत की रूपरेखा प्रतिपादित की? – केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
  • भारत के राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाने की प्रक्रिया किस अनुच्छेद में वर्णित है? – अनु: 53
  • कौन एक भारत के संविधान का संधिय लक्षण नहीं है? – एक हरी नागरिकता
  • इस राज्य में सर्वप्रथम लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना हुई थी? – महाराष्ट्र
  • संविधान के किस संशोधन द्वारा केंद्रीय मंत्रियों की संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों के 15% पर सीमित कर दी गई है? – 91 वां संशोधन
  • भारत में मत देने का अधिकार अधिकारों में से कौन सा है? – वैधानिक अधिकार
  • लोकसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के लिए आरक्षण का प्रावधान संविधान में किया गया है? – अनुच्छेद 331 द्वारा
  • भारतीय संसद में शामिल है? – लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति

परीक्षा उपयोगी नोट्स :


UPSC वर्ष 2016-17-18 उत्तर प्रदेश पीसीएस एग्जाम में पूछे गए प्रश्न :-

  • सरकारी आयोग संबंधों में से किसकी समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था? – केंद्र तथा राज्य के मध्य
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती है? – अनु: 253
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है? – अनु: 324
  • अनुच्छेद 249 के खंड 1 पारित प्रस्ताव किससे अधिक समय के लिए प्रवर्तित नहीं रहेगा – 1 वर्ष
  • संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रधान दिए गए हैं? – IX
  • भारत में पंचायती राज व्यवस्था का शिल्प किसे कहा जाता है – बी. आर. मेहता
  • पंचायत चुनाव में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा?
  • पवन पंचायत की संरचना बाबत उपलब्ध करने की अधिकृत है? – राज्य का विधानमंडल
  • भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधायक को पारित होना अनिवार्य है? – संसद में साधारण बहुमत का
  • भारत में नागरिकों के मौलिक अधिकार में संशोधन कौन कर सकता है? – संसद
  • भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है? – अनु: 51
  • संविधान के अनुच्छेद 253(Z) के अनुसार सरकारी समिति के निर्देशों की अधिकतम संख्या हो सकती है? – 21
  • कौन राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यटन अपना पद धारण करता है? – भारत का महान्यायवादी

Important Notes : 

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *