उत्तर मुगलकाल इतिहास Mughal kaal GK Question

Uttar Mughal kaal Itihas – नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताएंगे (उत्तर मुगलकाल इतिहास Uttar Mughal kaal Itihas) के बारे में, जिससे अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं| तो चलिए नीचे लेख के माध्यम से देखते हैं कि उत्तर मुगलकाल के इतिहास के बारे में, आप सभी अभ्यार्थी जानते होंगे कि Mughal kaal GK Question से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं| आप सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ लें…

इसे पढ़े :-

उत्तर मुगलकाल इतिहास (Uttar Mughal kaal ka Itihas)

  • उत्तर मुगलकाल में गुटबन्दी, आयोग शासक एवं विदेशी हमलों (क्रमशः नादिरशाह, अहमदशाह, अब्दाली) तथा क्षेत्रीय शक्तियों के उद्देश्य के कारण साम्राज्य का विघटन हो गया|
  • औरंगजेब के बाद सत्ता बहादुरशाह प्रथम के हाथ में आई| इसे शाहे-बेखबर की संज्ञा दी गई|
  • उत्तर मुगल काल में सेय्यद बंधु-हुसैन अली खां एवं अब्दुल्ला खां किंगमेकर के रूप में प्रसिद्ध हुए|
  • नादिरशाह का हमला मुहम्मद शाह के काल में ही 1739 ई. में हुआ|
  • इसे विलासी शासक होने के कारण रंगीला की उपाधि दी गई|
  • मुगल साम्राज्य के पतन काल में हैदराबाद 1724 ईसवी में चीनकिलिज खां (निजामूल मुल्क) द्वारा स्वतंत्र राज्य बनाया गया|
  • अवध शआदत खां के नेतृत्व में स्वतंत्रा बना|
  • बंगाल में मुर्शिदकुली खां स्वतंत्रता शासक बना|
  • इसी प्रकार 18 वीं सदी में मुगल शक्ति का पतन हो गया तथा धीरे-धीरे क्षेत्रीय शक्तियों एवं अदा यूरोपिय शक्तियों ने भारत पर नियंत्रण कायम किया| Uttar Mughal kaal Itihas

Uttar Mughal kaal Itihas

उत्तर मुगलकाल के बादशाह

नाम

शासन

बहादुर शाह -I

1707-1712
जहांदार शाह

1712-1713

फर्रुखसियर

1713-1719
रफी-उल-दरजात

1719

शाहजहां – II

1719
मोहम्मद शाह

1719-1748

अहमद शाह

1748-1754
आलमगीर – II

1754-1759

शाह आलम – II

1759-1806
अकबर शाह – II

1806-1837

बहादुर शाह – II

(बहादुर शाह जफर)

1837-1857

उत्तर मुगलकाल के प्रभाव 

लगभग 200 वर्ष के शासन काल में अपनी नीतियों एवं कार्यों से मुगलो ने विशाल साम्राज्य की स्थापना के साथ, राजनीतिक स्थायित्व, प्रशासनिक दक्षता, कृषि, उद्योग, व्यापार, शांति व्यवस्था के साथ स्थानीय तत्वों के साथ मेल मिलाओ की नीति का विकास किया|

  • संस्कृतिक एवं आर्थिक दृष्टि से यह काल श्रेष्ठ था|
  • मुगल शासकों में उदारता कि इस नीति का प्रवर्तक अकबर था|
  • इस काल में लोगों का औसत जीवन स्तर अच्छा था

Uttar Mughal kaal Itihas GK Question

1. शाहे बेखबर के नाम से किस मुगल शासक को जाना जाता है ?

►-बहादुरशाह

2. ईरानी आक्रमणकारी नादिर शाह ने किसके शासन काल में दिल्ली पर हमला बोला ?

►-मुहम्मद शाह

3. रंगीला नाम से किस शासक को जाना जाता था ?

►-मुहम्मद शाह

4. भारत से कोहिनूर हीरा और मयूर सिंहासन कौन लूटकर ले गया ?

►-नादिर शाह

5.पानीपथ का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ ?

►-अहमद शाह अबदाली और मराठों के बीच ।

6. पानीपथ के तीसरे युद्ध में किसकी हार हुई थी ?

►-मराठों की ।

7. बक्सर का युद्ध किसके बीच लड़ा गया ?

►-बंगाल के नवाब मीर कासिम और अंग्रेजों के बीच ।

8. बक्सर का युद्ध कब लड़ा गया था ?

►-1764 ई. में । इसमें अंग्रेजों की जीत हुई थी ।

9. अकबर द्वितीय ने 1833 ई. में अपना पेंशन बढ़वाने के लिए किसे इंग्लैंड भेजा था ?

►-राजा राममोहन राय

10. अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?

►-बहादुरशाह द्वितीय (जफर)

11. बहादुरशाह जफर और उनकी बेगम जीनत महल को कैदी बनाकर किस जेल में रखा गया ?

►-वर्मा के रंगूर स्थित मांडले जेल ।  बहादुरशाह जफर की मौत इसी जेल में हुई । जफर का मकबरा रंगूर में स्थित है ।

12. मुगलकाल में सबसे प्रचलन वाला सिक्का कौन सा था ?

►-इलाही (सोने के सिक्के)

13. चांदी के सिक्के को क्या कहा जाता था ?

►-रुपया ।

14. मुगलकाल के समय किस प्रमुख चित्र को अब्दुल समद की देख-रेख में पूरा किया गया था ?

►-हम्जनामा

15. औरंगजेब के समय किसने 31 सालों तक दीवान पद पर काम किया ?

►-असद खान

16. मुगल स्‍थापतय कला के संदर्भ में ‘पिट्रा ड्युरा’ का अर्थ है?

संगमरमर के पत्‍थर पर जवाहरात से की गई जडावट

17. पानीपत का प्रथम युध्‍द कब और किनके बीच हुआ था?

►-1526मे बाबर और इब्राहीम लोदी के बीच

18. खानवा का युध्‍द कब और किनके बीच हुआ था?

►-1528 ई. मे बाबर और राणा सांगा के बीच

19. चंदेरी का युध्‍द कब और किनके बीच हुआ?

►-1528 ई. बाबर और मोदिनी राय के बीच

20. घाघरा का युध्‍द कब और किनके बीच हुआ था?

►-1529 में बाबर और अफगानों (महमूद लोदी) के बीच

Related Article :

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *