Uttar Pradesh Special General Study Question in Hindi

उत्तर प्रदेश मैं आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आज हमारी टीम बहुत ही महत्वपूर्ण Uttar Pradesh Special General Study Question in Hindi मैं लेकर आए है| General Study Important Question आप सभी विद्यार्थियों को बता दे की यहाँ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, UPSSSC, Lekhpal, VDO, AHC, एवं अन्य परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी उत्तर प्रदेश स्पेशल General Study Question है|

Uttar Pradesh Special General Study Question in Hindi

Uttar Pradesh Special General Study Question

आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों को बता दे की, Uttar Pradesh Special General Study Question उन सभी विद्यार्थियों के लिए Special जो UPSSSC VDO, Allahabad High Court और UPPCS परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उन सभी के लिए Up Top important MCQ Based Questions in Hindi मैं है, जिसे आप सभी निचे दिए गए लेख के माध्यम से Uttar Pradesh Special General Study Question विस्तार से पढ़ सकते है :

[better-ads type=”banner” banner=”8978″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]
Important Gk Trick :-

General Study MCQ Question in Hindi

Q1. कार्बेट नेशनल पार्क को किस पशु की रक्षा की स्थापित किया गया
(A) बंगाल के बाघ
(B) हिम तेंदुए
(C) एशियाई सिंह
(D) एक सींग वाला गेंडा

Q2. भारतीय संसद में वित्तीय बजट कौन प्रस्तुत करता है
(A) आरबीआई बैंक के गवर्नर
(B) बजट मंत्री
(C) वित्त मंत्री
(D) वित्त सचिव

Q3. ऑपरेशन फ्लड का संबंध किससे है
(A) बाढ़ नियंत्रण
(B) दूध उत्पादन
(C) मृदा सुधार
(D) अन्ना उत्पादन

Q4. आकार के आधार पर सीमांत जोतो का आकार क्या है
(A) 1 से 4 हेक्टेयर
(B) 1 से 2 हेक्टेयर
(C) 1 हेक्टेयर से कम
(D) 1 से 1.5 हेक्टेयर

Q5. फसलों में पहले से बचाव के लिए किसका उपयोग करते हैं
(A) गंधक के अम्ल
(B) पोटाश
(C) नाइट्रोजन
(D) जिंक

Q6. रैयतवाड़ी व्यवस्था का आरंभ किस वर्ष से हुआ था
(A) 1992
(B) 1994
(C) 1973
(D) 1995

Q7. किसान की खेती उसका प्रकार मात्रा वह हक संबंधी विवरण किस पर होता है
(A) आज्ञा बही
(B) किसान बही
(C) खाता बही
(D) खसरा

Q8. दिनचर्या बही या डायरी कौन रखता है
(A) लेखपाल
(B) कानूनगो
(C) नाजिर
(D) नायब तहसीलदार

Q9. uttar pradesh में लेखपाल सेवा नियमावली कब लागू की गई थी
(A) 2007
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2010

Q10. उत्तर प्रदेश जोत चकबंदी अधिनियम कब बनाया गया था
(A) 1948
(B) 1950
(C) 2005
(D) 1956

Q11. राजस्व न्यायालय के दिन कौन-कौन से विवरण आते हैं
(A) नामांतरण
(B) मेड़बंदी व पैमाइश
(C) बटवारा संबंधी
(D) उपर्युक्त सभी

Q12. जमीदार का उन्मूलन कौन सा राज्य संभाग करता है
(A) अनुभाग 2
(B) अनुभाग 3
(C) अनुभाग 1
(D) अनुभाग 5

Q13. Uttar pradesh का सबसे बड़ा वन्य जीव विहार कौन सा है
(A) चंद्रप्रभा
(B) किशनपुर
(C) हस्तिनापुर
(D) रानीपुर

Q14. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान स्थित है
(A) पंतनगर
(B) जबलपुर
(C) नई दिल्ली
(D) वाराणसी

Q15. मृदा अपरदन रोका जा सकता है
(A) अति चराई द्वारा
(B) वनस्पति के उन्मूलन द्वारा
(C) वन आरोपण द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

UP Special GS Question in Hindi

Q16. पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए न्यूनतम वन अनिवार्य है
(A) संपूर्ण भूमि का 25 परसेंट
(B) संपूर्ण भूमि का 50%
(C) संपूर्ण भूमि का 40%
(D) संपूर्ण भूमि के 33%

Q17. निम्न में से कौन सा उत्तर प्रदेश का पारंपरिक उद्योग नहीं है
(A) चीनी
(B) उर्वरक
(C) सीमेंट
(D) सूती वस्त्र

Q18. फर्रुखाबाद किसके लिए जाना जाता है
(A) कालीन उद्योग
(B) छपाई फर्म उद्योग
(C) इत्र उद्योग
(D) कांच उद्योग

Q19. मोदीनगर किसके लिए प्रसिद्ध है
(A) रबर
(B) उर्वरक
(C) विस्फोटक सामान
(D) सीमेंट

Q20. उत्तर प्रदेश का प्रथम सॉफ्टवेयर टेक पार्क स्थित है
(A) इलाहाबाद
(B) गौतम बुद्ध नगर
(C) लखनऊ
(D) कानपुर

Q21. चुर्क किसके लिए प्रसिद्ध है
(A) ताला
(B) सीमेंट
(C) उर्वरक
(D) रबड़

Q22. फिरोजाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है
(A) ताला
(B) चूड़ियां
(C) खेल सामान
(D) रबड़

Q23. निम्न में से कौन सा उत्तर प्रदेश का पारंपरिक उद्योग है
(A) लोहा एवं इस्पात
(B) पटसन
(C) चमड़ा
(D) चीनी

Q24. कानपुर किसके लिए प्रसिद्ध है
(A) चमड़ा उद्योग
(B) कागज
(C) चूड़ियां
(D) उर्वरक

Q25. सहारनपुर किसके लिए प्रसिद्ध है
(A) कागज
(B) चूड़ियां
(C) रबड़
(D) ताले

Q26. प्रदेश के किस जगह पर नॉलेज पार्क की स्थापना की जा रही है
(A) नोएडा
(B) ग्रेटर नोएडा
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी

Q27. भारत देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित है
(A) अमेठी में
(B) रायबरेली में
(C) चंपारण
(D) कपूरथला में

Q28. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है
(A) सूती वस्त्र उद्योग
(B) हथकरघा
(C) चमड़ा
(D) सीमेंट

Q29. चुनार किसके लिए प्रसिद्ध है
(A) कांच उद्योग
(B) सीमेंट उद्योग
(C) बीड़ी उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q30. बरेली किसके लिए प्रसिद्ध है
(A) कागज
(B) इलेक्ट्रॉनिक्स
(C) फर्नीचर
(D) दियासलाई

Q31. तेल शोधन संयंत्र प्रदेश के किस जिले में स्थित है
(A) मथुरा
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी

Q32. इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज कहां पर स्थित है
(A) कानपुर
(B) वाराणसी
(C) नैनी
(D) लखनऊ

Q33. चीनी मिट्टी के बर्तन कहां पर बनाए जाते हैं
(A) वाराणसी
(B) गोरखपुर
(C) फिरोजाबाद
(D) चिनहट

Q34. उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को किसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराए जाते हैं
(A) उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम
(B) उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम
(C) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम
(D) उपरोक्त सभी

Q35. उत्तर प्रदेश में स्कूल आफ पेपर टेक्नोलॉजी स्थित है
(A) अलीगढ़ में
(B) गोरखपुर में
(C) मुरादाबाद में
(D) सहारनपुर में

[better-ads type=”banner” banner=”7586″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]
आशा है, की आप सभी को “Uttar Pradesh Special General Study Question” आपके परीक्षा में उपयोगी साबित हुए होगो, अगर आपको उत्तर प्रदेश एग्जाम से सम्बंधित किसी भी विषय की नोट्स की जरूरत पढ़ती है, आप हमें कमेंट करके जरुर बताए.
Related Post :-

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *