Bihar Panchayati Raj Syllabus 2023 बिहार पंचायती राज पाठ्यक्रम इन हिन्दी

Bihar Panchayati Raj Syllabus 2023, Panchayati Raj Syllabus in Hindi, बिहार पंचायती राज लेखपाल सिलेबस 2023 : बिहार पंचायती राज विभाग 2023 में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जल्दी ही जारीकरने वालाहै। यह भर्ती पंचायती राज विभाग के तहत गांवों और शहरों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार Notification के जारी होतेही Online आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023 Overview:-

Name पंचायत राज विभाग , बिहार
भर्ती पद 7329
Application date will be released soon
Last date of application will be released soon
Job Location Bihar
Official Website Gov.state.bihar.in
Short Notification 08 July 2023

बिहार सरकार के पंचायत राज विभाग के तरफ से बिहार के पंचायत एवं ब्लॉक में भर्ती आने वाली है | इसके लिए सरकार के तरफ से अधिकारिक सूचना जारी कर टेंडर के बारे में जानकारी दी गयी है | इसके तहत भर्ती 7329 पदों पर निकाली गयी है | इन पदों को लेकर टेंडर को लेकर बिहार सरकार के तरफ से नोटिस जारी किया गया है | जिसका Online आवेदन 14 सितम्बर 2023 तक लिया जायेगा | इसके बाद इन पदों पर जल्द ही भर्ती परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा। इसके तहत भर्ती कौन-कौन से पदों के लिए निकाली जाएगी…? इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार में दी गयी है |

आवेदन करे : Bihar Panchayati Raj Notification 2023 बिहार पंचायती राज ऑफिसर भर्ती 2023

Selection Process For Bihar Panchayati Raj Recruitment 2023:-

Bihar Panchayati Raj Syllabus 2023 बिहार पंचायती राज पाठ्यक्रम इन हिन्दी

बिहार सरकार के पंचायत राज परीक्षा में विद्यार्थियों को तिन चरणों से गुजरना होगा, जो कुछ इस प्रकार है :-

  • Written Test
  • Skill Test ( कौशलपरीक्षा)
  • Interview
  • परीक्षाकातरीका– Online (CBT)

Bihar Panchayati Raj Syllabus 2023 in Hindi :

मानसिक योग्यता और सामान्य बुद्धि (Mental Ability and General Intelligence) अंकगणितीय तथा तार्किक प्रश्न, अनुक्रमणिका,Verbal and Non-Verbal Reasoning ,Number Series, Problem Solving, Decision Makingआदि
सामान्य अंग्रेजी Grammar, शब्दावली,Synonym/ Antonym, passage writing आदि
सामान्य हिंदी व्याकरण, विलोम शब्द, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, शब्दावली आदि।
General Awareness भारतीय और बिहारीसामान्य ज्ञान, भारतीयPolity,भूगोल,इतिहास,सांस्कृतिक गतिविधियां,Current Affairs,विज्ञान, आदि

नोट : जल्द ही Bihar Panchayati Raj Exam 2023 के Notification जारी होने वाली है इसलिए सभी छात्र  बिहार पंचायती राज पाठ्यक्रम 2023 के माध्यम से तैयारी करना स्टार्ट कर दे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *