Jeecup Chemistry Online Mock Test 2023 Free Test Series

Jeecup Online Test 2023, Jeecup  All Subject Quiz in Hindi , Up Polytechnic Chemistry Important Question in Hindi Jeecup Chemistry Online Mock Test  : Joint Entrance Examination Council Board द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए Polytechnic Entrance Exam Conduct करवाता है, जो विद्यार्थी अपना Currier 10वीं 12वीं परीक्षा पास करके के बाद Diploma अक्सर करना चाहते हैं तो आज हम इसी को ध्यान में रख कर Jeecup Important Question को लेकर आए है |

Polytechnic Online Test दीजिये निचे दिए गए Link के माध्यम से :-

Jeecup Chemistry Online Mock Test 2023

प्रतेयक वर्ष साल में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा कराइ जाती है जो विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेते है उन सभी छात्रों को Entrance Exam देना आनिवार्य होता है , Jeecup Entrance Exam पास होने के बाद तभी उन छात्रों को government college मिलता है |

Name of the Examination

Polytechnic

Mode of Examination

Offline Mode

Date of Examination

July 2023
Issue of Admit Cards

Update

Duration of Examination

3 Hours
Total Marks

400 Marks

Type of Questions

Objective Type
Language of Exam

English/Hindi

Number of Sections

Group A – 3 Sections
Group B to K – It will differ with every course

Jeecup Chemistry Online Mock Test 2022

Polytechnic Chemistry Objective Question

इस परीक्षा में कुल 400 नंबर्स के प्रश्न पूछे जाते है और इस परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होती है और इस परीक्षा में Part-1 गणित (Math) और Part-2 भौतिक  (Physics) & रसायन (Chemistry) से प्रश्न पूछे जाते है | आज हमारी टीम आप सभी छात्रों के लिए Polytechnic Chemistry Important Question in Hindi के माध्यम से लेकर आई है जिन्हें आप आसानी से Quiz खेल सकते है |

667
Created on By Taiyarihelp

UP Polytechnic Chemistry Important Question 2023

अपने सभी दोस्तों को जरुर share करे :-

1 / 30

Q. नाइट्रोजन गैस ? 

2 / 30

Q. SO2 के जार में मैग्नीशियम जलता रहता है और बनता है ?

3 / 30

Q. सल्फर डाइऑक्साइड का नाम रखने वाले वैज्ञानिक का नाम है :-

4 / 30

Q. नाइट्रोजन, हाइड्रोजन से क्रिया करके अमोनिया बनाता है ?

5 / 30

Q. ठण्डे जल से हाइड्रोजन उत्पन्न करने वाला तत्व है ?

6 / 30

Q. सल्फर डाइऑक्साइड का जलीय विलयन होता है ?

7 / 30

Q. नाइटोजन विद्यत बल्ब को भरने में प्रयोग की जाती है, क्योंकि :

8 / 30

 Q. जाडोजन को सुखाने के लिए सान्द्र H2SO4 प्रयोग नहीं करते, क्योंकि :-

9 / 30

Q. धातओं के लवणों पर अमोनिया की क्रिया से ? 

10 / 30

Q. ऑक्सीजन गैस है

11 / 30

Q. सौर-ऊर्जा का जो भाग पृथ्वी पर पहुँचता है वह है कुल सौर का ?

12 / 30

 Q. हाइड्रोजन गैस का कैलोरीमान बहुत ऊँचा होता है लेकिन फिर भी इसे ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं करते क्योंकि -

13 / 30

 Q. LPG के रिसाव का पता लगाने के लिए उसमें मिलाया जाता है?

14 / 30

Q. निम्नलिखित में से किसका ऊष्मीय मान न्यूनतम है ?

15 / 30

 Q. निम्नलिखित में से सबसे अधिक ऊष्मीय मान है ?

16 / 30

Q. निम्न में से किसका कैलोरीमान सर्वाधिक है ?

17 / 30

Q. बायों गैस का ऊष्मीय मान (calorific value) 35 किलोजूल/ग्राम है। 0.5 किग्रा बायो गैस को जलाने पर कितनी ऊर्जा उत्पन्न होगी ?

(a) 17.5 × 106 जूल
(b) 17 × 106 जूल
(c) 1.75 × 106 जूल
(d) 18.5 × 106 जूल

18 / 30

Q. लकड़ी होती है ? 

19 / 30

Q. द्वितीयक ईंधन का निम्न उदाहरण है।

20 / 30

Q. एक आदर्श ईंधन की विशेषता है?

21 / 30

Q. निम्न में से कौन-सा यौगिक NH4OH में आसानी से विलेय है ?

22 / 30

Q. नाइट्रेट के परीक्षण में भूरा छल्ला है।

(a) Fe(NO3)3
(b) FeSO4·NO
(c) Fe(NO2)3
(d) Fe2(SO4)3

23 / 30

Q. निम्न में से कौन-सा लवण तनु HCI में नहीं घुलता ?

(a) Pb(NO3)2
(b) NH4CI
(c) CaSO4
(d) CdCI2

24 / 30

Q. कार्बोनेट के लवण की तनु H2SO4 के साथ क्रिया से कौन-सी गैस निकलती है ?

(a) SO2
(b) CO2
(c) CO
(d) SO3

25 / 30

Q. यदि किसी लवण का अम्लीय विलयन BaCl2 के साथ सफेद अवक्षेप दे तो लवण में अम्लीय मूलक है

(a) SO42-
(b) CO32-
(c) CH3COO–
(d) इनमें से कोई नहीं

26 / 30

Q. कौन-सा यौगिक शुष्क अवस्था में सफेद तथा क्रिस्टलीय जल के साथ नीले रंग का होता है ?

(a) CuSO4
(b) Na2SO4
(c) AI2(SO4)3
(d) CaSO4

27 / 30

 Q. विरंजक चूर्ण तनु अम्लों से अभिक्रिया करके निम्न गैस देता है

(a) O2
(b) H2S
(c) CI2
(d) HCI

28 / 30

Q. पेयजल को जीवाणुरहित बनाने के लिए निम्न का प्रयोग करते हैं ?

29 / 30

Q. आग बुझाने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाले रासायनिक यौगिक है

(a) Na2CO3
(b) HCI
(c) NaCl
(d) CaCl2

30 / 30

Q. गर्म करने पर (सॉल-अमोनिक) नौसादर विघटित हो जाता है निम्न में ?

Your score is

The average score is 38%

0%

अवश्य पढ़िए   :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *