BPSC Teacher Syllabus 2023 Download Bihar Teacher Syllabus in Hindi

BPSC Teacher Syllabus 2023, Bihar Teacher Syllabus in Hindi बिहार राज्य सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यदि आपबिहार में शिक्षक के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम, Eligibility और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए।इस Article के द्वारा आज हम आपको यह संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे :

BPSC TEACHER RECRUITMENT 2023 OVERVIEW:-

भर्ती का नाम BPSC शिक्षक भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नाम बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नाम प्राथमिक शिक्षक, PGT और TGT
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
पदों की संख्या 170461 पद
आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in

BPSC Teacher Total Vacancy 

Total Vacancy:-1,70,461

  • प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) -79943
  • टीजीटी (TGT) – 32916
  • पीजीटी (PGT) – 57602

How To Apply For Bpsc Teacher Vacancy:-

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत और सम्पूर्ण प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bpsc.bih.nic.in) पर उपलब्ध हैं।
  • उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के लिए नवीनतम Notificationऔर Onlineलिंक की जांच करनी चाहिए।
  • आवेदन की प्रक्रिया में, उम्मीदवारों को Registrationकरना होगा, उपयुक्त विवरण और अनुदेशों को भरना होगा।
  • उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो Notificationमें उल्लेखित होगा।
  • सभी आवेदकों को Onlineआवेदन करने से पहले अधिसूचना में दिए गए पात्रता मानदंडों की जांच करनी चाहिए।
  • सभी आवेदनों को समय सीमा के भीतर जमा किया जाना चाहिए।
  • आवेदन प्रक्रिया के बाद, उम्मीदवारों को Admit Cardप्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर निरंतर जाँच करनी चाहिए।

इसे पढ़िए :-

Eligibility :-

  • Teachingयोग्यता-
  • प्राथमिक शिक्षक:12th Pass + D.Ed./ B.Ed./ B.El.Ed+ STET Paper-1 Pass
  • टीजीटी: स्नातक पास और Teaching कोर्स (Ed.) पास+ STET Paper-1 Pass
  • पीजीटी: Post Graduation पास और Teaching कोर्स (Ed.) पास + STET Paper-2 Pass

Age limit –

  • उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्गों, अत्यंत पिछड़ा वर्गों और महिला उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाती है।

BPSC Teacher Syllabus 2023 Download Bihar Teacher Syllabus in Hindi

Some Important Dates For Bihar Teacher Vacancy 2023:-

Start Date of Online Application: 15/06/2023
Last Date to Submit Online Application: 19/07/2023
Admit Card Availability: To be announced
Written Examination Date: To be announced
Result Declaration: To be announced

BPSC Teacher Syllabus 2023 & Exam Pattern :-

पत्र विषय प्रश्नों की संख्या परीक्षा कीअवधि कुल अंक
1. भाषा

 

 100

भाग-l-25 एवं भाग-ll-75

02 घंटे  100

भाग-l-25 एवं भाग- II-75

प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभीअध्यापकों के लिए।

  • यह पत्र दो भाग में होंगे यथा भाग-l एवं भाग-II
  • भाग-l- अंग्रेजी भाषा सभी के लिए अनिवार्य होगा।
  • भाग- II हिन्दी भाषा / उर्दू भाषा / बांग्ला भाषा तीनों में से किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा।
  • इस पत्र का अहतांक कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्यहै।
पत्र विषय प्रश्नों की संख्या परीक्षा की अवधि कुल अंक
2. सामान्य अध्ययन 150 02 घंटे 150

प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए

  • इसमें प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण शामिल हैं।
  • सामान्य अध्ययन पत्र के प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अर्हता के आलोक मेंहोगा।
पत्र विषय प्रश्नों की संख्या परीक्षा की अवधि कुल अंक
3. विषय एवंसामान्य अध्ययन  150

भाग-l-100 एवं भाग-ll-50

02 घंटे 150

भाग-l-100 एवं भाग-ll-50

माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए

  • यह पत्र दो भाग में होंगे यथा भाग-l एवं भाग-ll
  • भाग-I- एक विषय पत्र है उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है- हिन्दी, बांग्ला, उर्दू मैथिली संस्कृत, भोजपुरी, अरबी, फारसी,अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान ।
  • विषय पत्र माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रमसे सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अर्हता के आलोक में होगा।
  • भाग-ll- एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अर्हता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित. सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।
पत्र विषय प्रश्नों की संख्या परीक्षा की अवधि कुल अंक
4. विषयएवं सामान्य अध्ययन 150

भाग-l-100 एवं भाग-ll-50

02 घंटे 150

भाग-l-100 एवं भाग-ll-50

उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए

  • यह पत्र दो भाग में होंगे यथा भाग-l एवं भाग-ll
  • भाग-l- एक विषय पत्र है उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है- हिन्दी, उर्दू अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान, कम्प्यूटर Science, वाणिज्य, लेखा, संगीत एवं उद्यमिता
  • विषय पत्र उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अर्हता के आलोक में होगी।
  • भाग-ll- एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अर्हता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।

नोट:-

  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंक की कटौती की जायेगी।

बिहार Bpsc द्वारा आयोजित की जा रही स्कूल शिक्षक (प्राथमिक, TGT, PGT) भर्ती 2023 उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। Download Bihar Teacher Syllabus in Hindi इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया उम्मीदवारों के लिए उन्नति का एक सुनहरा मौका है और उन्हें शिक्षा क्षेत्र में अपना सपना पूरा करने का अवसर प्रदान करती है।

इसे पढ़े :-

Leave a Comment