Haryana Police SI Syllabus in Hindi | Hssc Police Sub Inspector Syllabus 2021

Haryana Police Sub Inspector Syllabus 2021, Haryana Police SI Syllabus in Hindi PDF Download : हाल ही में हरियाणा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर एस आई के लिए बंपर पदों Notification के लिए घोषणा जारी की है, जिसकी आवेदन करने की तिथि 19/06/2021 से लेकर 02/07/2021 तक है, जो विद्यार्थी हरियाणा राज्य में रहकर सब इंस्पेक्टर एसआई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो वह सभी विद्यार्थी इस पद के लिए आवेदन अवश्य करें |

आपके हरियाणा पुलिस एसआई परीक्षा को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको हरियाणा पुलिस परीक्षा पाठ्यक्रम haryana police sub inspector syllabus 2021 के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे जो आपके परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद करेगा |

Haryana Police SI Syllabus in Hindi

Haryana Police SI Syllabus in Hindi | Hssc Police Sub Inspector Syllabus 2021

यह फॉर्म आयोग द्वारा 19/06/2021 को उपलब्ध कराया गया और इस फॉर्म को आवेदन करने की अंतिम तिथि 02/07/2021 है, इस लिए यदि आप इस भर्ती में भाग लेना चाहते है तो आप जल्द से जल्द फॉर्म भरकर सबमिट कर दे।

संस्था का नाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)
परीक्षा का नाम हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI)
परीक्षा आयोजक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)
कुल पदों की संख्या 465
लेख का नाम Haryana Police Sub Inspector Syllabus 2021 In Hindi
आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in/

अवश्य पढ़िए इन्हें :-

Haryana Police SI Selection Process 2021

हरियाणा पुलिस उप निरीक्षक पदों की भर्ती की चयन प्रक्रिया प्रमुख 4 चरणों में विभाजित की गयी है| जो सभी विद्यार्थियों को इस चार चरणों से गुजरना होगा|

  • (i) Knowledge Test – (Written Exam)
  • (ii) Physical Screening Test (PST)
  • (iii) Physical Measurement Test (PMT)
  • (iv) दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

Haryana Police Sub Inspector Exam Pattern

  • इस परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें की प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प दिए रहेंगे जिसमें से आपको एक सही विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • लिखित परीक्षा कुल 80 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जायेंगे।
  • एचएसएससी वेबसाइट के आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती में किसी भी प्रकार का कोई नेगेटिव मार्किंग नही है।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 0.8 अंक दिए जायेंगे।
  • लिखित परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 1.5 घण्टे (90 मिनट) का समय दिया जाएगा।
  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोंनो भाषा मे होगी, परीक्षार्थी अपने सुविधा के अनुसार अपनी भाषा का चुनाव कर परीक्षा दे सकते है।
  • इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य तर्क, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता, कृषि, पशुपालन, अन्य संबंधित क्षेत्रों / व्यापारों से संबंधित आदि प्रश्न आयेंगे।
  • कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान से संबंधित कम से कम (10) प्रश्न आयेंगे।
विषय प्रश्नो की संख्या कुल अंक
सामान्य अध्ययन, करंट अफेयर्स, गणित, रीजनिंग, एनिमल हसबेंडरी, कृषि, विज्ञान 100 80

Hssc Police Sub Inspector Syllabus 2021

हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा का संपूर्ण पाठ्यक्रम नीचे दिए गए लेख के माध्यम से पढ़ सकते हैं हम आपको संपूर्ण हरियाणा पुलिस एसआई परीक्षा पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रहे हैं जो आपके परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद करेगा ;-

[better-ads type=”banner” banner=”3747″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

अवश्य पढ़िए :

सामान्य अध्ययन (general Studies)

  • भारतीय इतिहास ( हरियाणा से सम्बंधित)
  • भारतीय संविधान।
  • राज्य प्रशासन और वेवस्था
  • आर्थिक परिदृश्य
  • सरकारी योजनाएं
  • पंचवर्षीय योजना
  • राष्ट्रीय आंदोलन
  • देश की राजनीतिक श्रृंखला, इत्यादि।

करंट अफेयर्स (Current Affairs )

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामले
  • प्रौद्योगिकी
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • वर्तमान विज्ञान
  • किताबें और लेखक
  • खेल
  • महत्वपूर्ण योजना, इत्यादि।

गणित (Mathematics )

  • भिन्न
  • दशमलव
  • अनुपात और समानुपात
  • मिश्रण
  • एच.सी.एफ., एल.सी.एम
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • बट्टा
  • उम्र पर आधारित प्रश्न
  • काम, समय और दूरी
  • ब्याज की दर
  • प्रतिशत
  • क्षेत्रमिति, इत्यादि।
[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

रीजनिंग (Reasoning)

  • इनपुट और आउटपुट
  • तार्किक गणनाएं
  • वेन आरेख
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • रक्त संबंध
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • युक्तिवाक्य
  • कथन और निष्कर्ष, इत्यादि।

एनिमल हसबेंडरी (animal husbandry)

  • पशुओं का आहार
  • जानवरों की नस्लें
  • पशुपालन
  • दुग्धालय
  • पशुओं के रोग और लक्षण, इत्यादि।

कृषि (Agriculture) 

  • कृषि के तथ्य
  • फल और फसलें व सब्जियां
  • फसल उत्पादन
  • मिट्टी की उर्वरता
  • बागवानी
  • सिंचाई और क्षति
  • वृक्षारोपण और वनों की कटाई
  • मिट्टी और भूमि
  • खरपतवार/कीट नियंत्रण, इत्यादि।

विज्ञान

  • वैज्ञानिक पद्धति व अवधारणाएं
  • अंतरिक्ष विज्ञान
  • जीवविज्ञान
  • तकनीक और भौतिकी
  • रसायन विज्ञान
  • प्रौद्योगिकियों, इत्यादि।

Haryana Police SI Syllabus PDF Download

हरियाणा पुलिस SI परीक्षा पाठ्यक्रम PDF जल्द ही उपलब्थ कराया जाएगा… Update Soon.

[better-ads type=”banner” banner=”6902″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

इसे पढ़िए :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *