Latest UP Police Vacancy 2024, up police constable vacancy 2024 , up police vacancy 2024 online form date : 12वीं पास युवाओं के लिए UP (उत्तर प्रदेश) में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है.यूपी पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अलग-अलग पदों पर 60244 से अधिक वैकेंसी निकाली जाएंगी. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको UP Police Constable Recruitment 2024 भर्ती की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
इसे पढ़े : UP Police Constable GK Questions in Hindi
UP Police Constable Exam 2024 संक्षिप्त विवरण:-
भर्ती का नाम | यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती |
भर्ती बोर्ड का नाम | उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ (UPPRPB) |
पद का नाम | यूपी कांस्टेबल |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
कुल पदों की संख्या | 60244 |
आयु सीमा | 18 से 23 वर्ष |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षा |
Latest UP Police Vacancy 2024 Overview :-
Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) जल्द ही 60244 से अधिक पदों पर कांस्टेबल (constable) की भर्ती की Notification जारी हो गई है| जिसकी जानकारी निचे उप्लाब्थ करा दी है :-
UP Police Constable Exam 2024 : Category Wise Vacancy Details |
|||||||||
General |
OBC |
EWS |
SC |
ST |
Total |
||||
24102 |
16264 |
6024 |
12650 |
1204 |
60244 |
Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) द्वारा Official Notification आने पर अन्य सभी जानकरी जानकारी उपलब्थ कराई जाएगी | आइए निचे दिए लेख में अन्य जानकारी पढ़ते है |
यूपी पुलिस आवेदन शुल्क 2024 :-
यूपी पुलिस कांस्टेबल या फायरमैन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक व्यक्ति को डेबिट कार्ड, CREDIT CARD, NET BANKING या यूपीआई (UPI) का उपयोग करके ऑनलाइन MODE में आवेदन शुल्क के रूप में ₹400/- का भुगतान करना होगा।
शैक्षिक योग्यता (UPP Educational Qualifications) :-
कॉन्स्टेबल और फायरमैन की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, एक व्यक्ति को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी SUBJECT में उच्चमाध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन की प्रक्रिया (How to Apply):-
इसके लिए आवेदन UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए ही करना होगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बोर्ड Apply करने का linkआधिकारिक वेबसाइट पर Active करेगा. Candidatesकोआवेदन करने से पूर्वनियमों काध्यान रखना चाहिए।नियमानुसार किए गए आवेदन ही मान्य होंगे.
Apply Online | Link Activate on 27/12/2023 |
Download Notification | Click Here |
Download Syllabus | UPP Constable Syllabus PDF |
Official Website | UP PRPB Official Website |
अन्य पोस्ट पढ़े अवश्य :-
- UP Police Head Operator Previous Paper in Hindi
- UP Police Assistant Operator Previous Paper in Hindi
- Police Constable Eligibility Details 2024 in Hindi
चयन का तरीका (Mode Of Selection):-
यूपी पुलिस भर्ती 2024 के लिए SELECTION PROCESS में तीन चरण शामिल हैं, जो निम्नलिखित हैं।
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT )
- शारीरिक दक्षता (PHYSICAL) और मानक परीक्षण
- दस्तावेज़ सत्यापन (DOCUMENT VERIFICATION)
- लिखित परीक्षा (CBT) :-
यूपी पुलिस CONSTABLE में पहला चरण लिखित परीक्षा का होता है इसमें सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है, जिसमें multiple choice type paper होता हैं। चयन प्रक्रिया के अगले चरण में जाने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक योग्यता अंक प्राप्त करने की आवश्यक होता है।
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट UP Police Physical Eligibility Test :-
दूसरे चरण में जाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य है और लिखित परीक्षा में आयोग के अनुसार तय CUTOFF के अनुसार अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को PHYSICAL परीक्षा के लिए बुलाया जाता है इस चरण में बोर्ड द्वारा चयनित उम्मीदवार के शारीरिक माप का परीक्षण किया जाएगा। यदि वे बोर्ड द्वारा अपेक्षित समान मापदंडों को पूरा करते हैं, तो ही उन्हें चयन प्रक्रिया के अगले चरण में जाने की अनुमति दी जाएगी, असफल उम्मीदवार यहीं से भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।
दस्तावेज़ सत्यापन Document verification :-
फिजिकल परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाए गए सभी उम्मीदवारों को REGISTRATION के समय UPLOAD किए गए प्रमाणपत्रों को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। DOCUMENT VERIFICATIONमें उम्मीदवारों को हाई स्कूल इंटरमीडिएट की MARKSHEET, CASTE CERTIFICATE,MOOL निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, इत्यादि सत्यापित किए जाएंगे। सभी दस्तावेज सही होने पर उम्मीदवारों को अगले चरण में जाने की अनुमति मिलेगी
UPP Medical Verification मेडिकल परीक्षा :-
सभी चरणों को पास करने के बाद अंतिम चरण में उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा होती है। मेडिकल परीक्षा के दौरान पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के शारीरिक बोर्ड द्वारा तय शारीरिक FITNESS का परीक्षण किया जाता है। जो उम्मीदवार यूपी पुलिस CONSTABLE पद पर MEDICAL परीक्षा एवं सभी चरणों को पास करते हैं उनका सफलतापूर्वक यूपी पुलिस कांस्टेबल पद पर चयन कर लिया जाता है।
Note : (UPPRPB) द्वारा Official Notification आने पर हमारी टीम आपके लिए अन्य जानकारी उपलब्थ कराएगी |
इन्हें पढ़िए :-
- UP Police Constable Syllabus in Hindi
- Haryana Police SI Syllabus in Hindi | Hssc Police Sub Inspector Syllabus
- Uttarakhand Police Constable Syllabus | UKSSSC Police Exam
- Uttarakhand Police SI Syllabus in Hindi | UKSSSC SI Syllabus