SSC CGL Tier 2 Exam मैं अब कुछ ही दिन सेष बचा हुआ है| एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा प्रत्येक वर्ष सितंबर महीने में 11से 13 सितंबर के बीच करवाया जाता है !! ऐसे में अब अभ्यर्थियों के पास ‘SSC CGL Tier 2 Exam ki Taiyari Kaise kare’ करने के लिए बहुत ही कम दिन बचे हुए हैं ! ऐसे में उन सभी विद्यार्थियों को जिन्होंने SSC CGL Tier 1 Exam Qualify किया है उन्हें जल्द से जल्द रिवीजन शुरू कर देना चाहिए ! एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 4 सेक्शन फेस करना होगा | आइए देखते हैं कि हमें किस प्रकार से परीक्षा के लिए प्रिपरेशन और रिवीजन करनी चाहिए :
- जरुर पढ़े : Current Affairs in Hindi PDF For SSC CGL, Defence, Railway And Exam
- जरुर पढ़े : SSC CGL General Awareness Book PDF By Kiran Publication
SSC CGL Tier 2 Exam ki Taiyari
CGL Exam 2 लास्ट एग्जाम की तरह 4 Parts में ही Conduct कराएगे जाएगे ! Tier 1 Exam हो चुका है और जिन कैंडिडेट्स ने इसे क्वालीफाई किया है उन्हें Tier-2 परीक्षा देना है | सीजीएल टियर 2 परीक्षा में भी 4 Section है, सेक्शन 1 और 2 सभी कैंडिडेट के लिए है, जबकि सेक्शन 3 और सेक्शन 4 कुछ उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने आवेदन करते समय (अन्य विषय की मांग की थी)! Tier -1 और 2 दोनों के Marks के आधार पर ही अभ्यार्थियों को Tier – 3 परीक्षा के लिए अपीयर होने का मौका मिलता है| ऐसे में इस एग्जाम SSC CGL Tier 2 Exam ki Taiyari Kaise kare चरों विषय के आधार पर, आइए देखते हैं एक्सपर्ट द्वारा कि हमें कैसे प्रिपरेशन करनी चाहिए इन बचे हुए शेष दिनों में :-
अवश्य पढ़े :-
- SSC CGL Exam ME Puche Gaye Question in Hindi
- SSC CGL Vocabulary PDF Download in Hindi
- Paramount Arithmetic Book PDF for SSC CGL Examination
- SSC CGL GK Question Answer Notes in Hindi
- SSC CGL Syllabus 2018-19 in Hindi PDF Download
- Question Paper for SSC JE Exam
- SSC Je Book PDF Download in Hindi
SSC CGL Tier 2 Exam Pattern 2019
Sections |
No. of Questions | Total Marks |
Time Allotted |
Quantitative Ability |
100 | 200 | 2 hours |
English Language and Comprehension | 200 | 200 |
2 hours |
Statistics |
100 | 200 | 2 hours |
General Studies (Finance and Economics) | 100 | 200 |
2 hours |
Note : एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा प्रतेयक गलत प्रश्न के लिए 0.25 Negative Marks काटे जाएगे !!
SSC CGL Tier 2 Mathematics परीक्षा की तैयारी कैसे करे
प्रतियोगी विद्यार्थी जानते ही होंगे किसी भी परीक्षा के लिए सिलेबस बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, लेकिन हर टॉपिक का अपना अलग महत्व होता है, एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा मैथमेटिक्स विषय की तैयारी करने के लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक बताएंगे जिनसे 10 से 15 नंबर के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लीजिएगा :-
- प्रॉफिट एंड लॉस
- मेंसुरेशन
- सिमिट्री
- ट्रिग्नोमेट्री
- एलिमेंट्री
- बीजगणित
- अलजेब्रा
- नंबर सिस्टम
- टाइम एंड वर्क
- डाटा इंटरप्रिटेशन
नोट : विद्यार्थियों आप सभी को बता देगी इन सभी टॉपिक से मिलाकर लगभग 20 से 25 नंबर के प्रश्न कंडक्ट किए जाते हैं, इसलिए यह सभी टॉपिक आपके क्वांटिटी एप्टिट्यूड विषय की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी है |
विद्यार्थी और सभी को बता दें कि इस विषय की तैयारी करने के लिए आपको प्रत्येक बचे हुए शेष दिन में 5 से 6 घंटे प्रैक्टिस करने की जरूरत है, प्रत्येक टॉपिक के लिए आप कम से कम एक से डेढ़ घंटे जरूर निकाल कर प्रीवियस पेपर को सॉल्व करें !!
इसे पढ़े :-
- SSC MTS Previous Paper PDF Download All Shift in Hindi
- SSC GD Special Book PDF Download in Hindi
- UPSSSC Ghatna Chakra Book in Hindi PDF
- SSC MTS GK Question in Hindi
- SSC MTS Practice Set Book PDF Download
- Bihar SSC GK PDF Download in Hindi
एसएससी सीजीएल टियर 2 इंग्लिश विषय की तैयारी कैसे करे
इंग्लिश विषय की प्रिपरेशन करने के लिए लगभग सभी टॉपिक्स को बेस्ट रखना होगा ! ऐसा मैं आपको एसएससी सीजीएल टियर 2 इंग्लिश विषय की तैयारी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक को ध्यान में रखकर तैयारी करनी होगी, जो कुछ इस प्रकार के हैं:-
- Active And Passive Voice
- Direct And Indirect
- Comprehension
नोट : इंग्लिश विषय की प्रिपरेशन करने के लिए आपको दिए के टॉपिक पर प्रैक्टिस करनी होगी, कॉम्प्रिहेंशन की प्रैक्टिस के लिए आपको इंग्लिश न्यूज़ पेपर और इंटरनेशनल मैगजीन या जनरल पब्लिक होने वाले आर्टिकल पढ़ने होंगे, इससे आपकी vocabulary भी स्ट्रांग होगी | और आपको ग्रामर के लिए प्रीवियस पेपर को सॉल्व करना होगा |
एसएससी सीजीएल टियर 2 Statistics की तैयारी
जिन विद्यार्थियों के लिए जूनियर स्टेंट-स्टेटिकल ऑफिसर और स्टेंट-स्टेटिसक्स से रिलेटेड दूसरे पोस्ट के लिए आवेदन किया होगा, तो उन्हें यह सेक्शन अटेंड करना है| इस सेक्शन में आपको मेजर्स आफ सेंट्रल टेंडेंसी, डिस्पर्शन, प्रोबेबिलिटी थ्योरी जैसे टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे | इन प्रश्नों का लेवल ग्रेजुएशन का होगा |Statistics विषय की तैयारी करने के लिए ग्रेजुएशन लेवल की बुक पढ़ें और मार्केट में मिलने वाले बुक जरूर खरीद ले ताकि क्वेश्चन के पैटर्न का सही अंदाजा हो सके, इस सेक्शन में भी कैंडीडेट्स को नेगेटिव मार्क से बचना होता है, इन सभी बात को ध्यान में रखकर आप स्टैटिक्स विषय की तैयारी करें.
SSC CGL Tier 2 GS Subject ki Taiyari
इस सेक्शन में विद्यार्थियों को दो पाठ की तैयारी करनी होती है, Part 1 फाइनेंस एंड अकाउंटिंग और Part 2 मैं आपको इकनोमिक एंड गवर्नेंस से प्रश्न पूछे जाते हैं | जिन विद्यार्थियों ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट एकाउंटिंग जैसे पोस्ट के लिए आवेदन किया है, उन्हें इस सेक्शन को अटेंड करना होगा| इसमें भी कैंडिडेट को नेगेटिव मार्क से संभलना होगा, इस सेक्शन को प्रिपेयर करने के लिए विद्यार्थियों को बेस्ट बुक के साथ इकोनॉमिक्स, अकाउंट बिजनेस, कंस्टीटूशन आदि सब्जेक्ट्स के ग्रेजुएट लेवल तक के प्रश्नों को पढ़ना होगा |
- Rakesh Yadav GS Book PDF : राकेश यादव सर जनरल स्टडीज बुक
- Ghatna Chakra IAS PCS Special GS Notes in Hindi
- Railway RPF GS Important Question in Hindi
हम आशा करते है, की इन Tips को Follow करके आप सभी विद्यार्थी “SSC CGL Tier 2 Exam ki Taiyari Kaise kare (Subject-wise)” करके टियर 2 परीक्षा क्वालीफाई कर पाएगे ! अगर किसी प्रकारी और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है |
Most Important Notes :
Sumitra Tricky Math Book PDF free Download For All Exams 2019-20
Mathematics Tricky Notes PDF : गणित विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर pdf
Tricky Arithmetic Book Download By Sunil Kharub Sir
Rakesh Yadav Study Material Book Free Download
Rakesh Yadav Arithmetic Class Notes PDF Free Download
Common Errors English Grammar Book PDF
English Grammar in Hindi PDF ( इंग्लिश ग्रामर हिंदी में पढ़े )
English Grammar Present Tense, Past Tense &Future Tense Rues