SSC GD Constable Syllabus 2023 & Selection Process in Hindi

SSC GD Constable Syllabus 2023: जो भी उम्मीदवार SSC GD कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं उनके लिए हमने इस Page पर SSC GD Constable New Syllabus 2023 शेयर किया है। जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। बता दे कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी की गई अधिसूचना में SSC GD Constable 2023 का New syllabus और Exam Pattern शेयर किए गया है। उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न चेक कर लेना चाहिए। इस लेख के साथ बने रहें यहाँ पर हमने “एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस विषयवार प्रदान किया है।

इसे पढ़े :-

SSC GD Constable 2022: Details

विभाग का नाम (Organization Name) Staff Selection Commission
पद का नाम (Post) कांस्टेबल (Constable)
एग्जाम मोड (Exam Mode) Online
नकारात्मक अंकन (Negative Marking) 0.50
Official Website https://ssc.nic.in/

एसएससी जीडी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया ( SSC GD Selection Process in Hindi )

अगर आप एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए आवेदन करने जा रहें हैं तो आपको इसके लिए इसकी चयन प्रकिया के बारे में पता होना चाहिए। बता दें कि SSC GD Selection Process चयन प्रक्रिया में 4 स्टेज होते हैं जिसकी जानकारी हमने नीचे दी है।

Stage Selection Process
1 ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Online Computer Based Test)
2 शारीरिक मानक परीक्षण (physical standard test)
3 शारीरिक दक्षता परीक्षण (physical efficiency test)
4 चिकित्सीय परीक्षा (medical test)

SSC GD Constable Syllabus 2023 & Selection Process in Hindi

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न (Staff Selection Commission GD Constable Exam Pattern 2022)

GD constable में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 3 अलग अलग स्टेज में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Part विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या No। of Questions अंक Marks
1 जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning) 20 40
2 सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge & General Awareness) 20 40
3 प्राथमिक गणित (Elementary Mathematics) 20 40
4 अंग्रेजी/हिंदी (English/ Hindi) 20 40

अवश्य पढ़िए  :-

[better-ads type=”banner” banner=”6902″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी टेस्ट (SSC GD Constable PET Test)

जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें इसके बाद  शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) के लिए उपस्थित होना होगा। आगे की स्टेज में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का PET एग्जाम पास करना जरुरी है। अगर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते तो ऐसे में उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

Type पुरुष  महिला  रिमार्क 
Race 5 किलोमीटर 24 मिनट में  1.6 किलोमीटर 8(1/2) मिनट में  लद्दाख को छोड़कर
1.6 किलोमीटर 6(1/2) मिनट में 800 मीटर 4 मिनट में  जो उम्मीदवार लद्दाख से हैं 

Height 

  • पुरुष: 170 सेमी
  • महिला: 157 सेमी

श्रेणिवार हाइट की जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करें :- Download Notification

SSC GD Constable Syllabus 20202 Subject wise in Hindi

[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

English Grammar :-

Synonyms/Homonyms & Antonyms
Spot the Error
Spellings/Detecting Mis-spelt words
Shuffling of Sentences in a passage
Shuffling of Sentence parts
One Word Substitution
Improvement of Sentences
Idioms & Phrases
Fill in the Blanks
Conversion into Direct/Indirect narration
Cloze Passage
Active/Passive Voice of Verbs

प्राथमिक गणित (Elementary Mathematics) :-

अनुपात और समानुपात
औसत
छूट
दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
पूर्ण संख्याओं की गणना
प्रतिशत
माप
मौलिक अंकगणितीय संचालन
रुचि
लाभ और हानि
संख्या प्रणाली
समय और दूरी

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge & General Awareness) :-

इकॉनमी
इतिहास
खेल
भारतीय संविधान
भूगोल
वैज्ञानिक अनुसंधान
संस्कृति
सामान्य नीति

हिंदी :-

अनेकार्थक शब्द
उपसर्ग
क्रिया
पर्यायवाची शब्द
प्रत्यय
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
वाक्य-शुद्धि अशुद्धि का कारण
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
वाच्य
विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
शब्द-युग्म
शब्द-शुद्धि
संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
संधि और संधि विच्छेद
सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning) :-

अंकगणित संख्या श्रृंखला
अंकगणितीय तर्क
अवलोकन
कोडिंग और डिकोडिंग
गैर-मौखिक श्रृंखला
चित्रात्मक वर्गीकरण
दृश्य स्मृति
भेदभाव
रिश्ते की अवधारणा
समानताएँ, मतभेद
स्थानिक उन्मुखीकरण
स्थानिक दृश्यावलोकन
[better-ads type=”banner” banner=”8978″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

अन्य नोट्स डाउनलोड करे :- 

नोट :- SSC GD Constable New Syllabus 2022 & Selection Process in Hindi & एवं अन्य सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर ssc gd एग्जाम से सम्बंधित अन्य जानकारी चाहिए to हमें कमेंट करके अवश्य बताए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *