UP TGT PGT Exam Ki Taiyari Kaise Kare » TGT PGT की तैयारी कैसे करें?

TGT PGT Exam 2021-22, UP TGT PGT Exam Ki Taiyari Kaise Kare , How to Preparation TGT PGT Exams 2021-22 : विद्यार्थियों आज की इस पोस्ट में हम आपको TGT PGT Exam से सम्बंधित जानकारी उपलब्थ कराएगे | दोस्तों जैसा की आप सभी छात्र जानते होगे की प्रतेक वर्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड Teaching सेक्टर में बम्पर पदों पर Notification जारी करती है |

UPSESSB बोर्ड प्रतेक वर्ष Primary Teacher, Secondary Teacher, Graduate Teacher & Post Graduate Teacher Notification की घोषण करता है, इसी चीज़ को ध्यन में रखते हवे आज हम आपको Uttar Pradesh TGT PGT Exam Details Hindi में बताएगे जो आपके परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा |

इसे पढ़िए :-

UP TGT PGT Exam Details :-

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यन रखना हिता है, आज के इस पोस्ट में हम आपकी कुक विशेष बातो को के बारे में भी बताएगे, UP TGT PGT Eligibility 2021, Age limit क्या है इत्यादि ;-

UP TGT PGT Exam Ki Taiyari Kaise Kare » TGT PGT की तैयारी कैसे करें?

UP TGT Age limit क्या होती है?

उत्तर प्रदेश की किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आपकी अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक होती है लेकिन UP TGT एवं UP PGT कोई भी अधिकतम उम्र नही है जबकि न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है।

B.Ed एवं Ph.d 

UP PGT Exam में सम्मलित होने वाले वे छात्र जिन्होनें B.Ed एवं Ph.d किया हुआ है उनको 10 अंक एवं 5 अंक का अधिभार दिया जताता है |

परीक्षा का प्रकार 

सभी प्रश्न Objective Type के होगें। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प उत्तर के रुप में दिये जायेगें जिसमे से केवल एकही उत्तर सही होगा।

  • परीक्षा में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नही है।
  • UP TGT फार्म में आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता ग्रेजुएशन के साथ बीएड होना अनिवार्य है।

UPSESSB के टीचिंग एप्टीट्यूड की तैयारी के लिए एक उचित स्टडी प्लान प्रदान कर रहे हैं। हम परीक्षा के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण संकेत भी प्रदान करेंगे। तो, आइये, सबसे पहले UP TGT/PGT भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न को समझते हैं।

[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

UP TGT/ PGT के लिए चयन प्रक्रिया एक दो-स्तरीय प्रक्रिया है, जिसमें एक लिखित परीक्षा और एक साक्षात्कार शामिल है। तो, आइये, आगामी परीक्षा के लिए UP TGT/ PGT के परीक्षा पैटर्न पर एक नज़र डालते हैं।

अवश्य पढ़िए :-

TGT PGT Exam Pattern 2021

सेक्शन का नाम प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य इंग्लिश और हिंदी 20+20 40
जनरल अवेयरनेस/ जनरल इंटेलीजेंस 30 30
न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग 30 30
टीचिंग एप्टीट्यूड 20 20
संबंधित विषय 80 80
 कुल 200 200

जैसा कि आधिकारिक तौर पर कहा गया है,  परीक्षा के लिए कुल अंक निम्नलिखित तरीके से विभाजित हैं:

  • लिखित परीक्षा में 85% ( TGT/PGT दोनों के लिए)
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार में 10%
  • विशेष योग्यता (PHD/ M.Phil- 2%, M.Ed- 2%, B.Ed- 1%) के लिए 5%

यह स्पष्ट है कि सभी UPSESSB भर्ती परीक्षाओं में टीचिंग एप्टीट्यूड सेक्शन से कुल 20 प्रश्न पूछे जायेंगे।

UP TGT PGT Exam Ki Taiyari Kaise Kare

UPSESSB द्वारा आयोजित यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण बातों बताएगे, जिन्हें आप अवश्य Follow करे :-

  • प्रैक्टिस सैंपल पेपर्स/पिछले वर्ष के हल प्रश्नपत्रों से परीक्षा के लिए तैयारी करें।
  • मॉक टेस्ट प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें और अपने प्रयासों में पूर्णता लाने के लिए सभी प्रश्नों का अभ्यास करें।
  • यह आवश्यक है कि आप जिस भी मॉक टेस्ट को हल करें, उसका विश्लेषण अवश्य करें। यह आपको, परीक्षा के लिए आपकी तैयारी के बारे में, एक विचार प्रदान करेगा और फिर उसी के अनुसार रणनीति बनायें।
  • प्रश्नपत्र को हल करते समय और साथ ही रिविजन के लिए समय बचाने के लिए, गति एक बहुत महत्वपूर्ण कारक है। प्रश्नों का नियमित अभ्यास, आपकी गति को बढ़ा सकता है।
  • UPSESSB के टीचिंग एप्टीट्यूड सेक्शन के लिए प्रश्नपत्र के पैटर्न को समझें।
  • जो किताबें ऑनलाइन उपलब्ध हैं उनसे विभिन्न शिक्षण विधियों को जानें। बाल व्यवहार सिद्धांत को समझने और शिक्षण सहायक सामग्री के साथ ख़ुद को परिचित करें।
  • अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों को नियमित रूप से पुनरीक्षण करते रहें और लिखित नोट्स बनाएं।
  • यह लक्ष्य बनायें कि आपको प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखना है और इसके साथ-साथ अपनी गलतियों को भी सुधारना है।

UPSESSB के टीचिंग एप्टीट्यूड सेक्शन की तैयारी के लिए ये महत्वपूर्ण टिप्स, UPSESSB के टीचिंग एप्टीट्यूड सेक्शन में अच्छे अंक प्राप्त करने और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में उम्मीदवारों की सहायता करेंगे।

[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

UP TGT PGT Best Book List 2021

यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों को अवश्य Buy करके उनको अवश्य अच्छे से पढ़े :-

नोट: दोस्तों इन सभी पुस्तको को अवश्य ख़रीदे यह सभी पुस्तक आपके परीक्षा की तैयारी करने में बहुत मदद करेगे.

taiyarihelp.com Limited Offer TGT PGT Special Book को अवश्य BUY करे 20% से लेकर 30% तक की छुट है –  BUY Now
[better-ads type=”banner” banner=”7586″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

Leave a Comment