CTET Exam Date 2023, CTET Important Exam Points , CTET Full Form in Hindi ?

CTET Exam 2023, CTET Important Exam Points 2023  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. आपको बता दें कि हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार CTET की परीक्षा में शामिल होते हैं. यह जूनियर और प्राथमिक स्तर पर स्कूलों में शिक्षकों की नौकरी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय होती है.  CTET परीक्षा तिथि घोषित कर दी है बोर्ड ने ,आएये आज हम आपको CTET परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे : All details about this CTET Exam 2023

CTET Full Form:

सीटेट का मतलब केंद्रीय शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी कि Central Teacher Eligibility Test हैं।

What is CTET ….?

सीटेट परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) द्वारा ली जाती है जिसके अंतर्गत शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होती है। CBSE द्वारा 1 साल में दो बार CTET Exam का आयोजन किया जाता है।

  • किसी भी Government या Private School में Teacher की Job प्राप्त करने हेतु सीटेट Exam पास करना अनिवार्य है।
  • सन 2011 में CBSE ने प्रथम बार सीटेट परीक्षा का आयोजन किया था। तब से लेकर वर्तमान समय तक CBSE इस परीक्षा को निरंतर आयोजित करता आ रहा है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कल, यानी 20 अगस्त को आयोजित करने वाला है। परीक्षा के लिए Hall टिकट 18 अगस्त को ही जारी कर दिया गया था।

CTET Exam 2023 Overview:-

संस्थान का नाम केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
परीक्षा का नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
Mode Of Exam Offline
Exam Date 20 अगस्त 2023
Official Website CTETADMITCARD

CTET Exam Pattern:-

CTET First Level Exam Pattern –

  • सीटेट पहले स्तर की परीक्षा में Total 150 mark का पेपर होता है जिसे पूरा करने के लिए परीक्षार्थी को 2 घंटे और 30 मिनट का समय मिलता है। उम्मीदवार को केवल 2 hour 30 minute में 150 अंक का पेपर हल करना होगा।
  • सीटेट EXAM में परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार अंग्रेजी या फिर अन्य भाषा का चयन कर सकता है। सीटेट Exam में अलग-अलग विषय पर प्रश्न पूछे जाते हैं।

CTET First Level Exam Subject Marks –

विषय (Subject) अंक (Marks)
Hindi 30 Marks
English 30 Marks
Mathematics 30 Marks
Child Development 30 Marks
Environmental Science 30 Marks
Total Marks 150 Marks

CTET Second Level Exam Pattern –

सीटेटके दूसरे स्तर के Exam में भी total 150 marks के प्रश्न हल करने होते हैं। FirstLevelExam की तरह इसमें भी आपको 2 घंटे 30 मिनट का ही समय मिलता है। पूरे प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको इसके अलावा समय नहीं दिया जाता है। सीटेट Second Level Exam में भी अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

CTET Second Level Exam Subject Marks –

विषय (Subject) अंक (Marks)
Hindi  30 Marks
English   30 Marks
Social Studies/Mathematics and Science 60 Marks
Child Development   30 Marks
Total Marks  150 Marks

CTET Exam Time:-

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर Shift 1 के लिए सुबह 7:30 बजे और Shift 2 के लिए दोपहर 12:30 बजे, यानी परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा। पहली पारी में सुबह 9:30 बजे के बाद और दूसरी पारी में दोपहर 2:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

CTET Exam Date 2023, CTET Important Exam Points , CTET Full Form in Hindi ?

These items are not allowed:-

कोई भी स्टेशनरी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामिति/पेंसिल Box,इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, कार्डबोर्ड, प्लास्टिक थैली, Calculator,Scale, लेखन पैड, पेन Drive, इरेज़र आदि को परीक्षा Hall में लेकर जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, मोबाइल फोन, Bluetooth, ईयरफोन, Microphone, पेजर, हेल्थ बैंड, घड़ी/कलाई घड़ी, Wallet, चश्मा, हैंडबैग, सोना/कृत्रिम आभूषण आदि जैसे संचार उपकरणों को लेकर जाने की अनुमति भी नहीं है।

CTET Important Exam Points  2023 Some important questions and answers:-

1: बच्चों की भाषा विकास में कौन-कौन से सिद्धांत होते हैं?

उत्तर: बच्चों की भाषा विकास में व्यक्तिगत करण सिद्धांत, सामाजिक संवदणा सिद्धांत, व्यावसायिक संवदणा सिद्धांत, भाषा विकास का आदर्श सिद्धांत आदि महत्वपूर्ण होते हैं।

2: शिक्षक शिक्षा के किस प्रकार के माध्यम से छात्रों को प्रेरित कर सकते हैं?

उत्तर: शिक्षक छात्रों को कथानक, प्रस्तुतिकरण, आदि के माध्यम से प्रेरित कर सकते हैं ताकि उनका रुचि ज्ञान में बढ़ सके।

3: शिक्षा में ‘निष्पक्षता’ का क्या मतलब है?

उत्तर: शिक्षा में ‘निष्पक्षता’ का मतलब होता है कि शिक्षक छात्रों के प्रति निष्पक्ष और न्यायपूर्ण रहे और उन्हें समान मौके दें।

4: मूल शिक्षा के शिक्षक क्या कार्य करते हैं?

उत्तर: मूल शिक्षा के शिक्षक बच्चों के मौलिक शिक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं और उन्हें पठन-लेखन, गणित, भूगोल, आदि के आधारित ज्ञान का पाठ देते हैं।

5: शिक्षा में ‘सहयोगिता’ क्यों महत्वपूर्ण है?

उत्तर: शिक्षा में ‘सहयोगिता’ महत्वपूर्ण है क्योंकि यह छात्रों को सामूहिक ज्ञान, सामूहिक सोच, और टीम काम कौशल में सहायक होती है।

6: ‘सर्वनाम’ क्या होते हैं?

उत्तर: ‘सर्वनाम’ वे शब्द होते हैं जिन्हें विशेषण, संज्ञा या क्रिया की जगह पर प्रयोग किया जा सकता है l

7: ‘अव्यय’ क्या होते हैं?

उत्तर: ‘अव्यय’ वे शब्द होते हैं जिन्हें विशेषण, संज्ञा या क्रिया की परिभाषा के बिना प्रयोग किया जा सकता है।

8: ‘समास’ क्या होता है? उनके कितने प्रकार होते हैं?

उत्तर: ‘समास’ वे शब्द होते हैं जो दो या दो से अधिक पदों के आपसी मेल को दर्शाते हैं। उनके तीन प्रमुख प्रकार होते हैं: तत्पुरुष समास (उदाहरण: राजधानी), द्विगु समास (उदाहरण: अग्निशमन) और बहुव्रीहि समास (उदाहरण: महाकवि)।

9: ‘उपसर्ग’ क्या होते हैं?

उत्तर: ‘उपसर्ग’ वे शब्द होते हैं जो किसी शब्द के साथ जुड़कर उसके अर्थ को बदल देते हैं।

10: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला सत्र कहाँ हुआ था?

उत्तर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला सत्र 1885 में बॉम्बे (आज की मुंबई) में हुआ था।

11: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में ‘डांडी मार्च’ कब आयोजित किया गया था?

उत्तर: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में ‘डांडी मार्च’ का आयोजन 12 मार्च 1930 को किया गया था।

12: आधुनिक विज्ञान में एटम किसके किसे भाग हैं?

उत्तर: आधुनिक विज्ञान में एटम के भाग प्रोटॉन, न्यूट्रॉन, और इलेक्ट्रॉन होते हैं।

13: फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: फोटोसिंथेसिस एक प्रक्रिया है जिसमें पौधों द्वारा सूरज की किरणों का उपयोग करके कार्बन डाइऑक्साइड और पानी को शक्ति में परिवर्तित किया जाता है।

14: वायुमंडल में किस गैस का मात्रात्मक अधिकतम हिस्सा होता है?

उत्तर: वायुमंडल में नाइट्रोजन का मात्रात्मक अधिकतम हिस्सा होता है।

15: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘डाक घरबंदी’ क्या था?

उत्तर: ‘डाक घरबंदी’ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सरकार द्वारा चिट्ठियों की जाँच और निगरानी के लिए आयोजित की गई एक प्रक्रिया थी।

CTET Qualification details  :-

1.CTET Qualification Paper-1 (1 to 5 class)

सीटीईटी पेपर-1 clear करने के बाद candidate को कक्षा 1 से 5 तक (Primary Level) पढ़ाने का अवसर प्राप्त होता है। अगर आप निम्नलिखित योग्यता को प्राप्त करते हैं तो आप केवल CTET Paper-1 की परीक्षा दे सकते हैं।

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से अच्छे marks के साथ 12th पास कर लें।
  • इसकेसाथdiploma (D.ed) Courseजो 2 वर्ष का होना अनिवार्य है।

2.CTET Qualification Paper-2 (6 to 8 class)

सीटीईटी पेपर-2 clear करने के बाद आप कक्षा 6 से 8 तक (Elementary Level) पढ़ाने के योग्य होते हैं। अगर आप निम्नलिखित योग्यता को प्राप्त करते हैं तोआप CTET की दोनों स्तर की परीक्षा दे सकते हैं।

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वींPass जिसमें कम से कम 60% marks होने चाहिए।
  • 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन Pass करे।जिसमें कम से कम 50% marks लाने होंगे।
  • इसके साथ BEd.भी आवश्यक हैं।

CTET Exam Syllabus 2023:

CTET परीक्षा के syllabus में प्राथमिक स्तर और माध्यमिक स्तर के लिए विभिन्न विषयों की जानकारी शामिल है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में बच्चों की शिक्षा, भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन आदि के विषय शामिल हैं। माध्यमिक स्तर की परीक्षा में उम्मीदवारों को गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास आदि के विषयों का ज्ञान होना चाहिए।

इसे पढ़िए :-

Frequently Asked Question (FAQ) :-

प्रश्न 1: सीटीईटी 2023 के पहले चरण की परीक्षा कब आयोजित होगी ?

उत्तर: सीटेट 2023 परीक्षा 20 अगस्त में आयोजित की जाएगी।

प्रश्न 2: सीटेट Exam Date 2023 के अनुसार,परिणाम कब तक घोषित होने की उम्मीदहैं?

उत्तर: सीटीईटी का परिणाम सितम्बर 2023 के अंत में घोषित किए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *