GK Questions, Bed Entrance Exam 2022, Bed Entrance Exam Gk in Hindi, GK Questions for Bed Entrance Exam 2022 ; जो विद्यार्थी अपना करियर Teaching Sector मैं बनाना चाहते हैं उनके लिए B.ED करना बहुत ही बेस्ट ऑप्शन होता है, b.Ed करके प्रतियोगी विद्यार्थी CTET करते हैं, और आपको बता दें b.Ed करने के बाद भी विद्यार्थी टीचर के लिए Eligible हो जाते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए आपके BED General Knowledge के Section को ध्यान में रखकर आपके लिए विद्यार्थियों के लिए 100 Bed GK in Hindi मैं लेकर आए हैं जो आपके Bed Entrance Exam ki taiyari करने में काफी मदद करेगा |
आप सभी उम्मीदवारों को बता दें कि B ed Entrance Exam की परीक्षाओं जैसे UP b.ed Entrance Exam, UK b.ed Entrance Exam, MP b.ed Entrance Exam, CG b.ed Entrance Exam, Rajasthan b.ed Entrance Exam व अन्य State के b.ed Entrance Exam लिये बहुत उपयोगी सिद्द होंगी !
GK Questions for B.ed Entrance Exam
B Ed Entrance से संबन्धित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को लेकर आए हैं जो आपके आने वाले आगामी b.ed एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा इसलिए आप सभी विद्यार्थी जो इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और अपना ऐडमिशन b.Ed में लेना चाहते हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए हमारी एक्सपर्ट टीम Syllabus के According (GK Section) को ध्यान में रखकर आपसे विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण gk for b ed entrance exam 2020 के लिए लेकर आए हैं जिसे आप सभी नीचे दिए गए Article मैं आसानी से पढ़ पाएंगे |
इसे पढ़िए :-
- [PDF Download] BED CET Syllabus & Exam Pattern 2022
- Bihar Bed Cet Previous Paper Download in Hindi
- Bihar Bed Cet Solve Paper 2015, 2016, 2018, 2019, 2020 PDF Download
Top 100 B.ed GK in Hindi
Q. क्या बुद्धिमान अभिभावकों के बच्चे अध्ययन में सदैव चमकते हैं ?
(A) नहीं
(B) हाँ
(C) ईश्वर पर निर्भर
(D) मनोविज्ञान
Q. समाज में हो रहे नैतिक पतन को रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है ?
(A) कठोर दंड
(B) शिक्षक द्वारा सदाचरण
(C) नैतिक शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. मानव जन्म मुक्त लेता है परन्तु सभी ओर से वह जंजीर में है, यह विधान किसने दिया ?
(A) डब्ल्यू आई. आई. क्लिपेट्रिक
(B) अब्राहम मास्लो
(C) जीन जेक्वीस राउसेड
(D) जॉन डीवी
Q. निर्णय लेने का कार्यक्षेत्र है ?
(A) संगठन
(B) प्रबंध
(C) निरीक्षण
(D) प्रशासन
Q. शिक्षक छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?
(A) छात्र के माता-पिता को पूछकर
(B) छात्रों की जाँच कर
(C) छत्रों को पूछकर
(D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके
Q. छात्रों को विज्ञान विषय कैसे सीखाना चाहिए ?
(A) प्रयोग दिखाकर
(B) प्रश्न-उत्तर दे के
(C) रुचिकर तरीके से
(D) छात्रों द्वारा प्रयोग करवा कर
Q. विद्यार्थी को सही/उपयुक्त ज्ञान कैसे दिया जाता है ?
(A) पाठ को समझाकर
(B) पाठ को याद करके
(C) रुचिकर तरीक़े से शिक्षण कैसे सीखाना
(D) विद्यार्थी का स्व-अध्ययन द्वारा
Q. भाषा का व्यावहारिक ज्ञान सिखाया जाता है ?
(A) भाषा प्रयोगशाला में
(B) स्कूल में
(C) भाषा सूचना में
(D) भाषा शिक्षण में
Q. कुख्यात विश्वासघाती मीर जाफर किस युद्ध से संबंधित है ?
(A) प्लासी
(B) बक्सर
(C) पानीपत
(D) हल्दीघाटी
Q. ताजे जल की तुलना में समुद्री जल का हिमांक बिंदु होता है ?
(A) जल के स्रोत वाले समुद्र पर निर्भर करता है
(B) उच्च
(C) निम्न
(D) समान
Q. निम्नलिखित में से कौन मुक्त व्यापार को सबसे अच्छे से परिभाषित करता है ?
(A) निर्यात और आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है
(B) निर्यात पर कोई शुल्क नहीं है
(C) आयातित सामान ड्यूटी फ्री बनाये जाते हैं
(D) आयात को हतोत्साहित किया जाता है
Q. एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है, आप ?
(A) अभिभावक को लिखेंगे
(B) आप स्वयं उनसे मिलने जाएँगे
(C) बच्चे को दंड देना शुरू करेंगे
(D) बच्चे की उपेक्षा करेंगे
Q. कक्षा में जो विद्यार्थी प्रश्न पूछते हैं उन्हें ?
(A) कक्षा चर्चा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
(B) लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
(C) स्वतंत्र रूप से उत्तर ढूंढने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
(D) कक्षा के बाद शिक्षक से मिलने की सलाह दी जाय
Q. अध्यापक की मुख्य भूमिका की पहचान है एक ?
(A) संयोजक
(B) प्रेरक
(C) प्रबंधक
(D) नेता
Q. अध्यापक से पहले एक अध्यापक करता है ?
(A) विद्यार्थियों की रूचि की जानकारी
(B) अध्यापक पाठ की तैयारी
(C) हेतुओं की पहचान
(D) उपरोक्त सभी
Q. सार्थक अध्यापन में शामिल है कि ?
(A) अध्यापक क्रियाशील है और विद्यार्थी क्रियाशील है
(B) अध्यापक क्रियाशील हो या न हो परन्तु विद्यार्थी क्रियाशील है
(C) अध्यापक क्रियाशील है परन्तु विद्यार्थी क्रियाशील हो या न हो
(D) उपरोक्त सभी परिस्थिति
Q. अध्यापन का सर्वप्रथम परिणाम है ?
(A) विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास
(B) विद्यार्थियों के चरित्र का विकास
(C) विद्यार्थियों के व्यवहार का इच्छित दिशा में बदलाव
(D) उचित काम में नियुक्त
Q. अध्यापन की कार्यक्षमता की प्राथमिक आवश्यकता है ?
(A) अध्यापन में माध्यम और टेक्नोलॉजी के सही प्रयोग में निपुणता
(B) अध्यापन कौशल में निपुणता के प्रयोग में
(C) अध्यापन की विविध तकनीकी निपुणता
(D) ये सभी
Q. अध्यापन में प्रश्नावली का कौशल बहुत जरूरी है ?
(A) विद्यार्थियों को इम्तहान के लिए तैयार करने में
(B) शिक्षण में विद्यार्थियों के क्रियात्मक भाग लेने को निश्चित करने में
(C) विद्यार्थियों के तथ्य याद रखने में
(D) विद्यार्थियों को अनुशासित करने में
Q. एक अध्यापक को अपनी आय बढ़ानी है, आप उसे राय देंगे कि ?
(A) पुस्तकें लिखे
(B) शेष वक्त में कोचिंग संस्थाओं में पढ़ाये
(C) स्कूल\कॉलेज में ज्यादा आय देने वाला कार्य स्वीकारे
(D) अध्यापन के सिवाय अन्य कोंट्रेक्टयुअल कार्य को स्वीकार करे
Q. एक प्रिंसिपल होने के नाते आप अपने सह अध्यापकों को प्रोत्साहित करेंगे ?
(A) पिछड़े लोगों को ऊपर उठाने वाली समाज सेवा में भाग लेने के लिए
(B) भारत में और विदेशों में सेमिनार और कांफ्रेस में भाग लेने के लिए
(C) विषय के ज्ञान को बढ़ाने के लिए रिफ्रेशर कोर्ष में भाग लेने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Q. एक अध्यापक विद्यार्थियों में सामाजिक और नैतिक मूल्यों को जगाएंगे ?
(A) टी. वी. कार्यक्रम दिखाकर
(B) मूल्यों पर भाषण करके
(C) धार्मिक उत्सवों मनाकर
(D) विद्यार्थियों को यह पाठ्यसूची प्रवृत्तियों में शामिल करके
Q. विद्या का सबसे उचित अर्थ है ?
(A) शिक्षण सभी के लिए
(B) ज्ञान की जाग्रति
(C) वर्तन का बदलाव
(D) व्यक्तिगत समायोजन
Q. विद्यार्थियों की जरूरत और रूचि का अध्यापकों का ज्ञान जो विषय में समाविष्ट है वह है ?
(A) शिक्षण का समाजशास्त्र
(B) शिक्षण की फिलॉस्पी
(C) शिक्षण की राजनीति
(D) शिक्षण का मानसशास्त्र
Q. सत्तावादी स्तर पर तालीम है ?
(A) शिशु केंद्रित
(B) अध्यापक केंद्रित
(C) अनुभव आधारित
(D) हेड मास्टर केंद्रित
Q. निम्न में से कौन-सा तालीम कौशल से संबंधित है ?
(A) प्रश्न पूछना
(B) श्याम-फलक पर लिखना
(C) प्रश्नों को सुलझाना
(D) ये सभी
Q. विद्यार्थियों का संवेगी आयोजन सार्थक होता है ?
(A) अनुशासन में
(B) व्यक्तित्व बनाने में
(C) वर्ग-अभ्यास में
(D) उपरोक्त सभी
Q. संपूर्ण शिक्षण की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) स्वामी दयांनद
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) महात्मा गाँधी
(D) श्री अरविन्द
Q. एक अध्यापक को अपने विषय में निपुर्ण होनी आवश्यक है ?
(A) अध्यापन को सार्थक बनाने के लिए
(B) दिलचस्पी के लिए
(C) विद्यार्थियों पर प्रभाव डालने के लिए
(D) जाग्रतता के लिए
Q. किन्डर गार्टन पद का अर्थ है ?
(A) बच्चों का
(B) बच्चों का खेल मैदान
(C) बच्चों का स्कूल
(D) बच्चों का घर
Join For Free PDF and Study Material
- Join Our Telegram Channel – Join Now
- Subscribe Our You tube Channel – Subscribe Now
इसे पढ़िए :-
Bed Entrance Exam Gk in Hindi
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]- ‘थर्ड वर्ल्ड‘ शब्द का उपयोग किनके संदर्भ में किया जाता है – विकासशील देश के
- ‘नालाईरम‘ काव्य संग्रह में किस का श्रेय है – 12 अलवार का
- किस भारतीय अभिनेत्री को सर्वप्रथम पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया गया – नरगिस को
- तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी – जे. जयललिता
- ‘वीनस की मूर्ति’ किस हिन्दी फिल्म अभिनेत्री को कहा जाता है – मधुबाला को
- केरल में इडुक्की परियोजना किस नदी पर है – पेरियार नदी पर
- OIC का अर्थ है – ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज
- माइकल फरेरा का नाम जुड़ा हुआ है – बिलियर्ड्स से
- भारत में स्थानीय स्व-शासन की स्थापना में किसने गहरी रूचि ली थी – लॉर्ड रिपन ने
- पीली क्रान्ति शब्द किसके बड़ी मात्रा में उत्पादन (वस्तु) के संदर्भ में प्रयुक्त होता है – खाद्य तेल
- तमिलनाडु की नकद कमाई वाली मुख्य फसल कौन-सी है – रूई (कपास)
- पी.एस.एल.वी. सी-3 की उड़ान द्वारा अन्तरिक्ष में स्थापित ‘बर्ड’ (BIRD) उपग्रह किस राष्ट्र का है – जर्मनी का
- एक कृषक के द्वारा ट्रैक्टर का क्रय क्या है – नियत निवेश
- उत्पादन की दृष्टि से भारत की प्रमुख खाद्य फसल क्या है – चावल
- ऊन तंत का विकल्प क्या है – नायलॉन 6, 6 RRB Previous Year GK Question
- नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती है – ऊष्मा
- अस्थियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व क्या होता है – कैल्सियम
- ‘सोल्डर’ किस धातु का मिश्रण है – टिन और लैड
- चाय की पैदावार मुख्यत: कहाँ होती है – पहाड़ी ढाल पर
- छोटा नागपुर पठार के क्षेत्र में देखे जाने वाले पैट्स (धब्बा) क्या है – लेटेराइट निक्षेप
- भारत में उन्नतिशील आई.आर.बी.एम. (IRBM) क्या है – अग्नि-II
- भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है – राज्य संघ
- जनगणना किस सूची के अन्तर्गत समाविष्ट है – संघ-सूची
- भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है – भारत की जनता से
- संयुक्त राष्ट्र में पाँच महाशक्तियाँ निषेधाधिकार का उपयोग किसमें करती है – सुरक्षा परिषद में
- मुख्य रूप से किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ – राजा राममोहन राय
Note : आपके B.ED एंट्रेंस exam की तैयारी करने के लिए बहुत ही महवपूर्ण प्रश्न-उत्तर है, जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही Help-full साबित होगे | अगर आपको BED exam से सम्बंधित Notes की जरूरत पढ़ती है तो आप हमें Comment करके बताए |