11000+ Basics GK Question Answer for Competitive Exam 2022

Basics GK Question in Hindi, GK Question for One Day Exam, General Knowledge Book 2022, basic gk questions  : दोस्तों किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए GK/GS का बहुत ज्यदा महत्व होता है | जैसा की आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थी इससे अच्छे से जानते ही होगे ! इसी को ध्यान में रख-कर आप सभी अभियार्थियों के लिए हमारी टीम “11000+ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 11000+ Basics GK Question Answer for Competitive Exam” को लेकर आई है ! जो आपके सभी एक-दिवसीय परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी | इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं इन प्रश्न उत्तर सहित पीडीऍफ़ को अवश्य डाउनलोड करके पढिएगा |

General Knowledge Question in Hindi

11000+ Basics GK Question Answer for Competitive Exam

सामान्य ज्ञान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए परीक्षाओं में से कलेक्शन करके आप सभी विद्यार्थियों के लिए 11000+ MCQ प्रश्न उत्तरों को लेकर आए हैं, जो आपके विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे एसएससी बैंक रेलवे यूपीएससी स्टेट पीसीएस एग्जाम के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे ! इसलिए आप सभी प्रतियोगी अभ्यर्थी नीचे दिए गए लेख के माध्यम से एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित पीडीएफ में डाउनलोड करके अपनी परीक्षा की तैयारी कहीं पर रहकर आसानी से कर सकते हैं |

[better-ads type=”banner” banner=”7586″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]

महत्वपूर्ण ट्रिक :-

Basics GK Question Answer in Hindi

  • डाइक क्‍या है – ज्‍वालामुखी निर्मित आन्‍तरिक स्‍थलाकृति
  • काल्‍डेरा संबंधित है – ज्‍वालामुखी से
  • वह कौन सा महाद्वीप है जहाँ एक भी ज्‍वालामुखी नहीं है – ऑस्‍ट्रेलिया
  • अग्नि वलय (Circle of Fire) किसे कहा जाता है – प्रशान्‍त परिमेखला
  • लैकोलिथ सम्‍बन्धित है – ज्‍वालामुखी से
  • ‘पेले अश्रु’ (Pale’s Tear) की उत्‍पत्ति कब होती है – ज्‍वालामुखी उद्गार के समय
  • ज्‍वालामुखी में जलवाष्‍प के अलावा मुख्‍य गैसें होती हैं – कार्बन डाइआक्‍साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
  • विश्‍व के अधिकांश सक्रिय ज्‍वालामुखी पाए जाते हैं  नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में
  • प्रशान्‍त महासागर चारों तरफ स्‍थित ज्‍वालामुखी की पेटी को क्‍या कहा जाता है – अग्नि श्रृंखला
  • लम्‍बे समय तक शान्‍त रहने के पश्‍चात् विस्‍फोट होने वाला ज्‍वालामुखी क्‍या कहलाता है – सुसुप्‍त ज्‍वालामुखी
  • किसे ‘प्रकृति का सुरक्षा वाल्‍व’ कहा जाता है – ज्‍वालामुखी
  • किस ज्‍वालामुखी में अकसर उद्गार होती है – जाग्रत ज्‍वालामुखी
  • क्रेटर तथा काल्‍डोरा स्‍थालाकृतियाँ किससे सम्‍बन्धित हैं – ज्‍वालामुखी क्रिया
  • ‘कोटोपैक्‍सी’ कहाँ स्थित है – इक्‍वाडोर Volcano GK
  • ज्‍वालामुखी की सक्रियता अधिक पायी जाती है – जापान में
  • संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्‍वालामुखी है – किलायू
  • ज्‍वालाखण्‍डाश्‍मी (Pyroclastics) क्‍या होता है – तप्‍त शैल के टुकडे और लावा
  • पेले के बाल ( Pale’s hair) का सम्‍बन्‍ध किस प्रकार के ज्‍वालामुखी से है – हवाई तुल्‍य
  • क्रेटर (ज्‍वालामुखी छिद्र) मुख्‍यत: किस आकृति के होते हैं – शंक्‍वाकार
  • कौन-सी गैस ज्‍वालामुखी उद्भेदन के समय नहीं निकलती है – ऑक्‍सीजन
  • विश्‍व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्‍वालामुखी कौन-सा है – कोटोपैक्‍सी
  • पृथ्‍वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल कहलाता है – मैग्‍मा
  • विश्‍व का सबसे उुँचा ज्‍वालामुखी पर्वत कोटोपैक्‍सी कहाँ स्थित है – इक्‍वेडोर
  • स्‍ट्राम्‍बोली (Strambili) किस प्रकार का ज्‍वालामुखी है – जाग्रत
  • मृत ज्‍वालामुखी किलिमंजारों किस देश में स्थित है – तंजानिया
[better-ads type=”banner” banner=”3742″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
  • फ्यूजीयामा किस देश का ज्‍वालामुखी पर्वत है – जापान
  • पूर्व-वैदिक या ऋग्‍वैदिक संस्‍कृति का काल किसे माना जाता है – 1500 ई.पू. से 1000 ई.पू.
  • उत्‍तर-वैदिक संस्‍कृति का काल किसे माना जाता है – 1000 ई.पू. से 600 ई.पू.
  • ‘आर्य’ शब्‍द का शाब्दिक अर्थ है – श्रेष्‍ठ या कुलीन
  • किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था – तम्‍बाकू
  • उत्‍तर-वैदिक काल के वेद विरोधी और ब्राम्‍हण विरोधी धार्मिक अध्‍यापकों को किस नाम से जाना जाता था – श्रमण
  • वैदिक गणित का महत्‍वपूर्ण अंग है – शुल्‍व सूत्र
  • किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्‍कृति के बारे में सूचना दी गई है – ऋग्‍वेद
  • वेदों की संख्‍या कितनी है – चार
  • भारत के राजचिन्‍ह में प्रयुक्‍त होने वाले शब्‍द ‘सत्‍यमेव जयते’ किस उपनिषद् से लिए गए हैं – मुण्‍डक उपनिषद्
  • ऋग्‍वैदिक आर्यों का मुख्‍य व्‍यवसाय क्‍या था – पशुपालन
  • भारतीय संगीत का आदि ग्रन्‍थ कहा जाता है – सामवेद
  • प्रथम विधि निर्माता कौन है – मनु
  • कृष्‍ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रन्‍थ है – श्रीमद् भागवतगीता
  • ऋग्‍वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्‍या है – गोधन
  • ऋग्‍वेद के किस मंडल में शूद्र का उल्‍लेख पहली बार मिलता है – 10वें में
  • पुराणों की संख्‍या कितनी है – 18
  • वैदिक धर्म का मुख्‍य लक्षण किस की उपासना से था – प्रकृति
  • किस देवता के लिए ऋग्‍वेद में ‘पुरंदर’ शब्‍द का प्रयोग हुआ है – इन्‍द्र

GK Book PDF Download in Hindi

दोस्तों आप सभी छात्र छात्राएं 11,000+ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित पीडीएफ को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और आने वाले आगामी एकदिवसीय परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं |

[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads] [better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

2 Comments

  1. गगन कुमार गाँव मिणडावास तहसील बागोडा प,स,भिनमाल जिला जालौर [राज,]राजस्थान 343030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *