Most Important 200 Science GK Question Answer in Hindi : दोस्तों आज हम आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए (General Science Notes सामान्य विज्ञान प्रश्न-उत्तर ) को आप सभी छात्र-छात्राएं के लिए लेकर आए है | जो आपके सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ‘200 Science GK Question in Hindi’ में लेकर आए है | जिन्हें आप सभी अभ्यर्थी नीच दिए गए लेख के माध्यम से पढ़ सकते है, और आने वाले आगामी परीक्षा की तयारी अच्छे से कर सकते है |
इसे पढ़े :-
- GK Trick किसने किसकी खोज की जनरल नॉलेज प्रश्न.
- सम्राट अकबर के 9 रत्न (GK Trick in Hindi)
- Gk Trick विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय
- भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद Gk Trick
- GK Trick Nitin Gupta Book PDF Download in Hindi
- Indian Constitution GK Trick in Hindi (भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत)
Science GK Question
जैसा की आप सभी अभ्यर्थी जानते होगे की, किस भी एक-दिवसीय परीक्षा या कहे एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा की तैयारी करने के लिए (सामान्य विज्ञान) Science से अक्सर बहुत ही ज्यदा मात्र में प्रश्न पूछे जाते है | इसी को ध्यान में रखकर आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थीयों लिए 200 + Science GK Question in Hindi में लेकर आए है | जो आपके परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर है | जिन्हें आप सभी छात्र निचे दिए गए लेख के माध्यम से पढ़ एवं Science GK Question PDF in Hindi में डाउनलोड भी कर सकते है |
* 200+ Science GK Question in Hindi *
- बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरुद्ध हो जाता है – थायरोक्सिन की कमी से
- रक्तचाप मापने वाला यंत्र – sphygmomanometer
- मनुष्य सुन नहीं सकता – पराभव्य तरंगे
- श्वेत रक्त का औसत जीवन काल होता है – 1- 4 दिन
- वायुमंडल में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत है – 78%
- स्थाई तथा अस्थाई कठोरता दूर होती है – सोडियम कार्बोनेट से
- जल में स्थाई कठोरता का कारण है – कैल्शियम और मैग्नीशियम सल्फेट का खुला रहना
- कैमरा दूरबीन के लेंस, विद्युत बल तथा धूप के चश्मा में प्रयोग होता है – फ्लिंट कांच का
- पारा , तांबा तथा एलुमिनियम के प्रमुख अयस्क है – क्रम में – डोलोमाइट , लाइटर तथा प्रेनोकाइट
- कांसा मिश्र धातु है – तांबा व टीन का
- सबसे हल्की धातु है – लिथियम
- फलों को पकाने के लिए प्रयोग की जाती है – एसीटिलीन गैस
- लोहे को इस्पात में बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है – निकेल धातु
- विटामिन की खोज किसने की थी – फंक ने
- प्राकृतिक गैस मिश्रण है – ब्युटेन, पेन्टेन का
- LPG में गंध के लिए मिलाया जाता है – सल्फर के यौगिक मिथाइल मरकॉप्टेन
- विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है – चांदी
- कृत्रिम वर्षा के लिए उपयोग में लाया जाता है – सिल्वर आयोडाइड
- लोहा निकेल एवं क्रोमियम की मिश्रित धातु है – स्टेनलेस स्टील
- हड्डियों और दांतों में उपस्थित रहता है – कैल्शियम फॉस्फेट
- सोल्डर ( टांका ) मिश्रण है – शीशा एवं टीन का
- शुद्धतम सोना की शुद्धता होती है – 24 कैरेट
- लोहे का सबसे शुद्धतम रूप है – पिटवा लोहा
- सबसे कठोर पदार्थ है – हीरा
- प्राकृतिक रबर बहुलक होता है – आइसोप्रीन का
- मानव द्वारा संश्लिष्ट पहला रेशा था – नायलान
- सबसे उत्तम कोयला है – एन्थ्रासाइट
- नॉन स्टिक के बर्तनों की परत बनी होती है – टेपलॉन की
- वायुमंडल में नहीं पाई जाने वाली अक्रिय गैस है – रेडॉन
- गुब्बारों में प्रयोग होता है – हीलियम गैस का
- फोटोग्राफी में उपयोग होता है – सिल्वर ब्रोमाइड का
- जल की अस्थाई कठोरता का कारण है – कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाईकार्बोनेट का धुले रहना
- लोहे को जंग से बचाने के लिए चढ़ाई जाती है – जिंक की परत
- विद्युत धारा मापी जाती है – अमीटर से
- अदिश राशियां है – कार्य, ऊर्जा, ताप, समय, चाल
- सदिश राशियां है – त्वरण, बल विस्थापन ,संवेग
- सबसे अधिक तथा सबसे कम तरंगधैर्य होती है – लाल तथा बैंगनी रंग की
- सबसे प्रत्यास्थ पदार्थ है – स्टील
- परमाणु के नाभिक में रहते हैं – प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
- सबसे कठोर धातु है – प्लैटिनम
- शुष्क बर्फ कहलाता है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
- बर्तनों में कलई के लिए उपयोग होता है – अमोनिया क्लोराइड
- पटाखे में हरा रंग होता है – बेरियम के कारण
- एक अश्व शक्ति के बराबर होता है – 746 watt
- जल का घनत्व अधिकतम तथा आयतन न्यूनतम होता है – 4 c पर
- पदार्थ का लघुत्तम अंश क्या है – क्वार्क
- लेंस की क्षमता का मात्रक है – डायोप्टर
- इंद्रधनुष के बीच का रंग होता है – हरा
- विद्युत फ्यूज मिश्रण होता है – तांबा शीशा तथा टिन
- रंग का प्रकीर्णन निर्भर करता है – तरंगदर्धैर्य पर
- रेटिना पर बना प्रतिबिंब होता है – वास्तविक , उल्टा तथा वस्तु से छोटा
- सूर्य प्रकीर्णन के कारण अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है – काला
- जल का सर्वाधिक शुद्ध रूप है – वर्षा का जल
- ग्रीन हाउस प्रभाव गैस है – कार्बन डाइऑक्साइड
- दाढ़ी बनाने तथा आंख नाक कान की जांच में प्रयोग होता है – अवतल दर्पण
- नाभिकीय विखंडन में प्रयुक्त होता है – यूरेनियम
- चंद्रमा पर गुरुत्वीय त्वरण का मान पृथ्वी के मान का – 1/6 भाग होता है
- द्रव्य अवस्था में पाई जाने वाली धातु है – पारा
- सुराही का पानी ठंडा होता है – वाष्पीकरण के कारण
- दूध में पाई जाने वाली शर्करा है – लैक्टोज
- मूत्र का निर्माण होता है – वृक्क मैं
- सबसे लंबा कृमि होता है – टेप वर्म
- प्रकाश वर्ष मात्रक है – दूरी का
- कपड़ा सुखाने तथा दूध से मक्खन निकालने वाली मशीन कार्य करती है – अपकेंद्रीय बल के सिद्धांत पर
- मानव शरीर में जल की मात्रा शरीर के भार का होती है – 7%
- मनुष्य के मस्तिष्क का वजन होता है – 1300 ग्राम
- ऊंट का गर्भावधि काल है – 320 से 350 दिन
- गाय तथा भैंस का गर्भ गर्भावधि कॉल है – 280 से 300 दिन
- पैतृक का सिद्ध करने में सहायक है – डीएनए और फिंगरप्रिंट
इसे पढ़िए :-
- Free Download Ncert Biology Book class 11 and 12 in Hindi PDF
- NCERT Chemistry Book PDF in Hindi for 11th &; 12th Class
- Science (Physics, Chemistry, Biology ) GK PDF in Hindi
- 1000+ रसायन विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न : 1000 Chemistry GK Question
- Rukmini Publication Chemistry Book PDF : 1100+ Question in Hindi
- 10th Class Physics Handwritten Notes PDF in Hindi
- 12th Class Physics Notes All Subjects : एंट्रेंस एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण
- Rukmini Physics Book PDF : 1350+ Question in Hindi
- Physics Objective Gk in Hindi PDF Download
* science gk in hindi pdf *
- विटामिन ए का सर्वोत्तम स्रोत है – गाजर
- जठर रस में पाया जाता है – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- लाइकेन में परस्पर सहजीव मौजूद होते हैं – कवक और शैवाल
- लार में पाया जाने वाला एंजाइम है – टायलिन
- हीमोग्लोबिन में पाया जाने वाला तत्व है – लोहा
- प्रोटीन का पाचन होता है – छोटी आत में
- भोपाल गैस कांड में रिसाव हुआ था – मिथाइल आइसो साइनाइड का
- यूरिया अधिकतम मात्रा में पाई जाती है – मूत्र में
- पेप्सिन का एक उदाहरण है – एंजाइम
- दूध में यह विटामिन नहीं पाया जाता है – विटामिन सी
- टॉक्सिन है – एक जहरीला पदार्थ
- एंजाइम की रचना होती है – अमीनो अम्ल से
- फलों और सब्जियों में नहीं होता है – विटामिन डी
- मलेरिया का परजीवी है – मादा एनोफिलिज मच्छर
- मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है – विटामिन सी
- दूध में उपस्थित प्रोटीन है – केसीन
- मेंढक के ह्रदय में होते हैं – तीन भाग
- मानव शरीर की सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथि है – पिट्यूटरी
- मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है – कैल्शियम
- आनुवंशिका के नियम का जन्मदाता है – ग्रेगर मेंडल
- किसान का परम सहायक है – केंचुआ
- कोशिका शब्द का निर्माण किया था – रॉबर्ट ब्राउन ने
- सबसे बड़ा फल तथा पुष्ट है – आर्किडस तथा रेफ्लेसिया
- स्तंभकंद घनकंद सकल कंद तथा प्रकंद का उदाहरण है – आलू केसर प्याज तथा अदरक
- अमरूद अंगूर शरीफा तथा टमाटर के खाने योग्य भाग है – फलभीती
- आम पपीता तथा बेर के खाने योग्य भाग है – मध्यफल भित्ति
- अदरक तथा आलू के खाने योग्य भाग हैं – तना
- पिट्यूटरी ग्रंथि पाई जाती है – मस्तिष्क में
- दो प्रमुख वंशानुगत रोग हैं – वर्णांधता एवं हीमोफीलिया
- थायरोक्सिन हार्मोन स्रावित होता है – थाईराइड ग्रंथि से
- मछलियां सांस लेती है – गिल्स द्वारा
- तने के रूपांतरण का उदाहरण है – आलू अदरक और प्याज
- लोह की मात्रा सर्वाधिक होती है – पालक के पत्तों में
- स्वस्थ शरीर में खून की मात्रा होती है – 5.6 लीटर
- वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा संतुलित है – प्रकाश संश्लेषण द्वारा
- कवकों का अध्ययन कहलाता है – माइक्रोलॉजी
- हड्डियों में मुख्यतः पाया जाता है – कैल्शियम और फास्फोरस
- मानव में गुणसूत्रों की संख्या होती है – 46 ( 23 जोड़े )
- रक्त कणिकाओं का निर्माण होता है – अस्थिमज्जा में
- इंसुलिन शरीर में बनती है – अग्न्याशय द्वार
- राइबोसोम पादप का भूमिगत प्रारूप है – तना
- शरीर में सबसे मजबूत हड्डी है – जबड़े की हड्डी
- शरीर की सबसे लंबी अस्थि है – जांघ की
- हृदय 1 मिनट में धड़कता है – 72 बार
- रक्त से अशुद्ध पदार्थों को अलग करता है – kidney
- शरीर की सबसे बड़ी कोशिका होती है – तंत्रिका तंत्र की
- हाइड्रोफोबिया संबंधित है – कुत्ते के काटने से
- वायरोलॉजी संबंधित है – विषाणुओं के अध्ययन से
- खून का थक्का नहीं जमता – हीमोफिलिया रोग में
- ट्रेकोमा एवं ग्लूकोमा रोग संबंधित है – आंख से
- प्लाज्मोडियम पर जीवी है – मलेरिया रोग का
- पोजीट्रान किसका प्रति करण है – इलेक्ट्रॉन का
- जड़ों के रूपांतरण का उदाहरण है – मूली गाजर और शकरकंद
- तारों के टिमटिमाने का कारण है – प्रकाश का अपवर्तन
- इंद्रधनुष बनता है – सूर्य के ठीक विपरीतहीरा का चमकना तथा मृत मरीचिका बनने का कारण है – पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- पित्त उत्पन्न होता है – यकृत में
- स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है – 120/ 80
- समुद्र का जल नीला दिखाई देता है – प्रकाश के प्रकीर्णन के द्वारा
- वायु का बुलबुला जल में व्यवहार करता है – अवतल लेंस की भांति
- चेचक के टीके का आविष्कार किसने किया – एडवर्ड जेनर
- विटामिन सी का सर्वोत्तम स्त्रोत है – आंवला
- खून का रंग लाल होता है – हिमोग्लोबिन के कारण
- हीमोग्लोबिन यौगिक है – प्रोटीन का
- लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल है – 120 दिन
- रुधिर का थक्का जमने में सहायक है – विटामिन k
- रुधिर का तरल भाग है – प्लाज्मा
- रक्त समूह में सर्वदाता है और सर्वग्राही है – o तथा ए AB
- मानव शरीर में गुर्दों का प्रमुख कार्य है – शरीर से बेकार द्रव्य को बाहर निकालना
- किसकी कमी से रतौंधी रोग होता है – विटामिन ए
- शरीर में कुल हड्डियों की संख्या है – 206
200 Science gk pdf in hindi
[better-ads type=”banner” banner=”8978″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″ lazy-load=””][/better-ads]Note : हम उमीद करते है की आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों को 200+ Science GK Question आपके परीक्षा के लिए उपयोगी एवं सिद्ध साबित हुई होगी ! अगर आप सभी अन्य विषय से सम्बंधित GK Notes की जरूरत पढ़ती है, तो हमें कमेंट करके संपर्क करे ! ताकि हमारी टीम जल्द-से-जल्द आप सभी के लिए नोट्स उपलब्थ करा सके |
You Can Read Important Notes –
खेल-खिलाड़ियों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य : Important Sports GK Fact in Hindi
400 Important Current Affairs Notes (जनवरी से दिसम्बर 2018 तक)
CTET Important Question in Hindi
Railway RPF GS Important Question in Hindi
UPTET Important GK Question in Hindi
300 Important GK Question Answer PDF Free Download
UPPCS Important Books in Hindi Medium
sir scince notes
Thank you sir ❤️❤️