Top 100 Objective Gk Notes in Hindi, Objective Gk Question in Hindi, GK in Hindi Question : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप सभी विद्यार्थियों के लिए आज हम सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर को लेकर आए है ! जो आपके आने वाले आगामी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही उपयोगी प्रश्न-उत्तर है | “Objective Gk Question Answer” में आपको अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को आप सभी छात्रों के लिए लेकर आए है | जो आपके आगामी परीक्षा की तैयारी करने में बहुत ही मदद करेगे |
Objective Gk Question Answer
आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों को बता दे की यह सभी प्रश्न-उत्तर आपके SSC, Railway, IAS, PCS, UPSC, Police, Airforce, Navy, NDA, Army, And Other One Day Exam की तैयारी करने के लिए रामबाण प्रश्न-उत्तर है, इसलिए आप सभी विद्यार्थी Gk Quiz in Hindi प्रश्नों को अवश्य अच्छे से पढिएगा :-
Gk Notes :-
- Reasoning Gk Questions in Hindi [ **रीजनिंग प्रश्न-उत्तर** ]
- Haryana Samanya Gyan PDF, HSSC GK Notes Download
- Tricky Samanya Gyan Gk Notes PDF : ट्रिकी सामान्य ज्ञान 2019
- GK Question, GK Notes 2019-20
- 250 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित &; GK Notes PDF
- Biology GK Notes Useful for All Competitive Exam
- Solar System GK Notes in Hindi
- Railway Group D GK Question Notes in Hindi PDF Download
- SSC CGL GK Question Answer Notes in Hindi
- 11000+ Basics GK Question Answer for Competitive Exam
- Computer GK : 100 कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर
- SSC CPO GK Question in Hindi ; [ *All Subjects GK* ]
- GK Chandrayaan 2 ( ISRO Chandrayaan Mission GK Question)
- Uttar Pradesh Gk Question in Hindi
Gk Quiz in Hindi
1) चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने दिनों में लगता है ?
(A) लगभग 28.3 दिन
(B) लगभग 30.2 दिन
(C) लगभग 28.1 दिन
(D) लगभग 27.3 दिन
2) जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है ?
(A) रत्न
(B) निर्वाण
(C) जिन
(D) कैवल्य
3) घर : रसोई : : पौधा : ?
(A) पत्ती
(B) मिट्टी
(C) जड़ (D) तना
4) ‘मालती माधव’ किसकी रचना है ?
(A) हर्षवर्द्धन
(B) भवभूति
(C) जयदेव
(D) विष्णु शर्मा
5) उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) लोक सभा आयोग
(C) अधीनस्थ न्यायालय
(D) विधि विभाग
6) लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 1956 औद्योगिक नीति में
(C) 1948 औद्योगिक नीति में
(D) 1977 औद्योगिक नीति में
7) स्वस्थ्य मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है ?
(A) 95 बार
(B) 72 बार
(C) 50 बार
(D) 80 बार
8) मानव का जैविक नाम है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) होमो सेपियंस
(C) होमो इरेक्टस
(D) होमो हैबिलिस
9) ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?
(A) जापान
(B) भारत
(C) इटली
(D) सिंगापुर
इसे पढ़े :-
- Gk Trick :- भारत के प्रधानमंत्री कैसे बने ? योग्यता, कार्य, नियुक्ति
- Sumitra Tricky Math Book PDF free Download For All Exams 2019-20
- Tricky Samanya Gyan Gk Notes PDF : ट्रिकी सामान्य ज्ञान 2019
10) जनसंख्या का सर्वाधिक भार कहाँ पाया जाता है ?
(A) एशिया
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप
11) ‘शाहजहाँवाद’ कहाँ स्थित है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) दिल्ली में
(C) आगरा में
(D) लखनऊ में
12) उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है ?
(A) तराई
(B) खादर
(C) भावर
(D) दून
13) दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ?
(A) तत्व
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) द्रव
14) M.S Word में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?
(A) स्पेलप्रो
(B) एक्सप्रेस
(C) स्पेल चेक
(D) आउटलुक
15) एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) मंगलवार
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
16) 80 % से अधिक सेल में पाया जाने वाला पदार्थ क्या है ?
(A) चर्बी
(B) खनिज
(C) जल
(D) प्रोटीन
17) ‘आनन्द भवन’ स्थित है ?
(A) लखनऊ में
(B) आगरा में
(C) इलाहाबाद में
(D) दिल्ली में
18) भारत की सर्वाधिक महत्पूर्ण मिट्टी कौन-सी है ?
(A) जलोढ़
(B) लाल
(C) काली
(D) लैटेराइट
19) ज्वार-भाटा को उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ?
(A) विलियम वेवेल
(B) डेविस
(C) जी. वी. एयरी
(D) लाप्लास
20) निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) लो लेवल लैंग्वेज
(D) एसेंबिल लैंग्वेज
21) भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जाता है ?
(A) संसद
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उच्चतम न्यायलय
इसे पढ़े :-
- Mathematics Tricky Notes PDF : गणित विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर pdf
- Gk Trick & विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय
- भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद & Gk Trick
22) निम्नलिखित में कौन-सा देश ताँबे का मुख्य निर्यातक है ?
(A) मोरक्को
(B) बेल्जियम
(C) घाना
(D) जाम्बिया
23) संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ?
(A) 12 दिसम्बर 1976
(B)15 अगस्त 1947
(C) 26 नवम्बर 1949
(D) 26 जनवरी 1850
24) निम्नलिखित में से कौन-सा एक देवनृत्य है ?
(A) भांगरा
(B) कथकली
(C) कुचिपुड़ी
(D) मोहिनीअट्टम
25) दिलवाड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) द्वारिका
(C) माउण्ट आबू
(D) पुरी
26) अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
(A) कोड
(B) स्कैनर्स
(C) बारकोडस
(D) प्राइसेस
27) महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) महे+इन्द्र
(C) महो+इन्द्र
(D) महा+इन्द्र
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
28) भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
(A) तमिलनाडु
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
29) किस प्राकृतिक प्रदेश को ‘विकास का प्रदेश’ कहा जाता है ?
(A) सवाना प्रदेश
(B) विषुवतीय प्रदेश
(C) मानसूनी प्रदेश
(D) भूमध्यसागरीय प्रदेश
30) भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है ?
(A) ये सभी
(B) यूरेनियम
(C) कोयला
(D) पेट्रोलियम
31) सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है ?
(A) 54%
(B) 61%
(C) 71%
(D) 75%
32) भारतीय रुपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं ?
(A) 14 भाषाओं में
(B) 16 भाषाओं में
(C) 17 भाषाओं में
(D) 15 भाषाओं में
इसे पढ़े :-
- GK Trick Nitin Gupta Book PDF Download in Hindi
- GK Trick किसने किसकी खोज की जनरल नॉलेज प्रश्न.
- सम्राट अकबर के 9 रत्न (GK Trick in Hindi)
33) भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहर सुरंग किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) राज्यस्थान
(D) जम्मू और कश्मीर
34) केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है ?
(A) वित्त आयोग
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) योजना आयोग
35) निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय
(C) लाटरी जीतना
(D) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया
36) जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करते हैं ?
(A) ये सभी
(B) संभागयुक्त
(C) मुख्य सचिव
(D) प्रभारी सचिव
37) बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 6
(B) 9
(C) 7
(D) 11
38) ग्रैंड कैनयन नॅशनल पार्क किस देश मे स्थित है ?
(A) फ्रांस
(B) यूनान
(C) मैक्सिको
(D) द युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
39) पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ?
(A) ग्लूकोज
(B) एमीनो अम्ल
(C) वसा
(D) शर्करा
40) इनमें से वसा कौन विलेय नहीं होता है ?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन B
(C) विटामिन A
(D) विटामिन C
[better-ads type=”banner” banner=”4621″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
41) निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ?
(A) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
(C) पंजाब और तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल और पंजाब
इसे पढ़े :-
- GK Trick & भारत की नदी घाटी परियोजना की जानकारी
- Gk Trick & हिन्दी साहित्य की प्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखक
- Indian Constitution GK Trick in Hindi (भारतीय संविधान के विदेशी स्त्रोत)
42) गडकरी विद्रोह का केन्द्र था ?
(A) कोल्हापुर
(B) सिलहट
(C) बिहारशरीफ
(D) सूरत
43) भारत की निर्वाचन पद्धति निम्न में से किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है ?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) ब्रिटेन
44) ‘उत्तररामचरितम्’ के लेखक कौन हैं ?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) विशाखदत्त
(C) भवभूति
(D) जगदीश
45) निम्नलिखित में कौन धात्विक खनिज है ?
(A) कोयला
(B) सोना
(C) हीरा
(D) जिप्सम
46) भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कपड़ा उद्योग में
(C) जूट उद्योग में
(D) चीनी उद्योग में
47) निम्नलिखित में से कौन सा एक सागर बिना तट के है ?
(A) ओखोत्सक का सागर
(B) सारगसो सागर
(C) श्वेत सागर
(D) तसमा न सागर
48) संसार की अधिकांश वर्षा निम्न में से किस रूप में होती है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) मानसूनी वर्षा
(C) पर्वतीय वर्षा
(D) संवहनीय वर्षा
49) नर्मदा और तापी प्रकार के डेल्टा का निर्माण करती है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) ज्वारनदमुखी डेल्टा
(C) चापाकार डेल्टा
(D) पक्षीपाद डेल्टा
50) वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापन हेतु प्रयुक्त उपकरण है ?
(A) हाइड्रोग्राफ
(B) पैन्टोग्राफ
(C) हाइग्रोग्राफ
(D) बैरोग्राफ
Upkar Objective General Knowledge Book
आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थी ‘उपकार पब्लिकेशन’ द्वारा बनाए उपकार सामान्य ज्ञान बुक पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है, निचे दिए गए लिनक्स के माध्यम से ! और आने वाले आगामी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है :-
[better-ads type=”banner” banner=”3743″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]Objective Gk Question 100, जल्द ही अपडेट करेगे ! अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके बताए |